• Fri. Dec 13th, 2024

    पटवारी और और लेखपाल के लिए अप्लाई कैसे करें

    ByHimanshu Papnai

    Jun 18, 2021
    नमस्कार दोस्तों। हमारी वेबसाइट में आप लोगों स्वागत है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप लेखपाल और पटवारी के के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं.
    उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग( ukSS) पर पटवारी और लेखपाल की  513 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं

    अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें 
    पदों के बारे में जानकारी
    भर्तीपद
    पटवारी366 पद
    लेखपाल147 पद

    आयु सीमा

    आयु की गणना निश्चायक  तिथि 1जुलाई 2020 है
    पटवारी के लिए आयु सीमा  21 वर्ष से 28 वर्ष है।
    लेखपाल के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष है
    शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

    आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की हो
    पटवारी  के लिए शारीरिक योग्यता
    पुरुष उम्मीदवार को 60 मिनट में 7 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवार को 35 मिनट में3.5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी
    लेखपाल के लिए शारीरिक योग्यता

    पुरुषों को  60 मिनट में 9 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिलाओं को 35 मिनट में 4.5 दौड़ पूरी करनी होगी

    लेखपाल और पटवारी के लिए

    1.पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 168 cm अनिवार्य है
    2.महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 152 cm अनिवार्य है
    3.पर्वतीय छात्रों को ऊंचाई में 5 cm छूट मिलेगी
    4.पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना 84 cm फुलाव के साथ जबकि पर्वतीय मूल छात्रों को 5 cm छूट मिलेगी
    5 महिला अभ्यर्थियों का वजन कम से कम 45 किलो का होना चाहिए
    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन शुरू होने की तिथि=22 जून 2021
    अंतिम आवेदन भरने की अंतिम तिथि=5 अगस्त 2021
    शुल्क जमा करने की तिथि=7 अगस्त 2021
    लिखित एवं शारीरिक शिक्षा परीक्षा =  नवंबर 2021
    परीक्षा का पैटर्न
    100 नंबर के  वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे 2 घंटे का पेपर होगा आपसे इस पेपर में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे
    ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया
    ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ukss ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in मे आवेदन करना होगा
    अधिक जानकारी के लिए=

    दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आपने कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं
    Mysmarttips.in@gmail.com 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »