नमस्कार . बैकलिंक के बारे में आप में से कई लोगों ने सुना होगा बैकलिंक का मतलब होता है कि आपने किसी दूसरी वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का लिंक दिया हो और उसे लिंक के जरिए वहां से कोई यूजर आपकी वेबसाइट में आ रहा है तो आपने किसी दूसरी वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का जो लिंक दिया है उसी को कहा जाता है बैकलिंक।
बैकलिंक की जरूरत आज के वक्त में हर किसी को है यदि गूगल में आपको अपनी वेबसाइट को पॉपुलर करना है अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी को बढ़ाना है तो आपको बैकलिंक बनाने होंगे लेकिन बैकलिंक दो प्रकार के होते हैं
1: Do follow Backlink
2. No follow Backlink
मैंने आपको पिछले आर्टिकल में यह बताया था की गूगल सर्च इंजन काम कैसे करता है यदि आपको याद नहीं है तो मैं आपको सरल भाषा में बताता हूं कि गूगल काम कैसे करता है . हम गूगल में किसी विषय के ऊपर कोई जानकारी सर्च करते हैं तो वह गूगल नही लिखना है वहां आप और हम जैसे लोग लिखते हैं गूगल वही जानकारी को आपको दिखाता है क्योंकि जब कोई एक वेबसाइट बनता है तो उसे डोमेन नाम की आवश्यकता होती है और वह गूगल को अपनी वेबसाइट की जानकारी Google search consale मैं अपनी वेबसाइट को ऐड करके गूगल तक पहुंचना है.
जब गूगल तक उसकी वेबसाइट पहुंच जाती है तो वह कोई आर्टिकल लिखना है तो गूगल का crawler उसे जानकारी को अच्छे से समझता है और उसे अपनी प्लेटफार्म में ऐड करता है यदि आपने यह समझ लिया कि गूगल सर्च इंजन काम कैसे करता है तो अब आपको हम बताते हैं सरल भाषा में Do follow Backlink का मतलब क्या होता है इसका मतलब होता है कि गूगल का crawler अपने दूसरे की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का जो लिंक दिया है उसे फॉलो करेगा यानी उसे अपने प्लेटफार्म में ऐड करेगा
No follow Backlink का मतलब होता है की गूगल crawler अपने दूसरे की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का जो लिंक दिया है उसे फॉलो नहीं करेगा करेगा
इस विषय के ऊपर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दिए गए आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें
Do follow Backlink क्यों बनाने चाहिए
Do follow Backlink आपको बनाने चाहिए क्योंकि इससे आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी बढ़ती है डोमेन अथॉरिटी moz प्लेटफार्म के जरिए निर्धारित की जाती है और बैकलिंक बनाने से आपकी वेबसाइट की वैल्यू भी बढ़ती है
1: आपको हमेशा इस बात को ध्यान रखना है कि जिन वेबसाइटों की डोमेन अथॉरिटी आपकी वेबसाइट से ज्यादा है आपको वहां से Do follow Backlink लिंक लेने हैं. और यदि आपकी वेबसाइट में कोई गेस्ट पोस्ट के लिए अप्लाई करें या किसी को बैकलिंक चाहिए तो उस वेबसाइट का spam score चेक अवश्य करें
2. Do follow Backlink का मतलब क्या होता है इसका मतलब होता है कि गूगल का crawler अपने दूसरे की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का जो लिंक दिया है उसे फॉलो करेगा यानी उसे अपने प्लेटफार्म में ऐड करेगा
किसी वेबसाइट को do follow Backlink देने के लिए code को अप्लाई करना है
<a href=”https://example.com”rel=”dofollow”>anchor text here</a>
गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?
एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं
गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं
No follow Backlink क्यों काम बनानी चाहिए
No follow Backlink का मतलब होता है की गूगल crawler अपने दूसरे की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का जो लिंक दिया है उसे फॉलो नहीं करेगा करेगा
No follow Backlink आपको हमेशा उस वेबसाइट को देने चाहिए जिनका डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी आपकी वेबसाइट से कम है जिससे आपकी वेबसाइट पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा और आपकी वेबसाइट की रैंक बढ़ते रहेगी
क्योंकि किसी वेबसाइट को no follow Backlink देने के लिए code को अप्लाई करना है
a href=”https://example.com”rel=”nofollow”>anchor text here</a>
निष्कर्ष
उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं बेहतरीन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपके ऊपर एक लिंक दिया है उसमें आप जाकर इस विषय के ऊपर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हमारे ईमेल पता नीचे दिया गया है आपके पास कुछ सवाल है तो आप ईमेल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com