• Fri. Dec 13th, 2024

    OFF PAGE SEO क्या होता है और अपनी वेबसाइट का कैसे करें .[What is OFF PAGE SEO and how to do it for your website]

    ByHimanshu Papnai

    May 10, 2024 #blogging

    Off page SEO के बारे में आपने कभी ना कभी तो सुना अवश्य होगा यदि आपकी एक वेबसाइट है तो आपने SEO के बारे में जानकारी हमने दी थी उसी का एक प्रकार होता है off  page SEO  . यदि अपनी वेबसाइट अधिक से अधिक ट्रैफिक लाकर अधिक से अधिक पैसे कमाने हैं तो आपको किसी से के ऊपर जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इसके बारे में जब तक आपको जानकारी नहीं होगी आप अपनी वेबसाइट को अधिक से अधिक लोगों तक नहीं पहुंचा सकते हैं .

    off page SEO का मतलब होता है अपनी वेबसाइट के बाहर जाकर अपनी वेबसाइट के लिए प्रचार प्रसार करना off page SEO कहलाता है और यह जरूरी भी होता है

     उदाहरण के लिए 

    आपने अपनी वेबसाइट के लिए एक बैक लिंक बनाया जो कि आपने बनाया हमारी वेबसाइट mysmarttips.in से हमारी वेबसाइट के जरिए आपकी वेबसाइट में जो ट्रैफिक आ रहा है वह बैकलिंक के जरिए आ रहा है यानी किसी दूसरी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट में आ रहा है तो यह उदाहरण है off page SEO का

    DO FOLLOW AND NO FOLLOW – DO FOLLOW AND NO FOLLOW के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए DO FOLLOW का मतलब होता है किगूगल का BOT [ CEAWING] उस वेबसाइट में जाता है जी वेबसाइट से अपने बैक लिंक बनाया है तो वह आपके लिंक को भी देता है और आपके लिंक को भी इंडेक्स करता है लेकिन  NO  FOLLOW BACKLINK मैं ऐसा नहीं होता है गूगल आपका बैक लिंक को इंडेक्स नहीं करता है

    आपको यदि  OFF PAGE SEO के बारे में पूरी जानकारी चाहिए और आप अपनी वेबसाइट में से लागू करना चाहते हैं तो आपको हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना पड़ेगा और अधिक से अधिक लोगों को शेयर भी करना पड़ेगा या जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट करके हमें अवश्य बताइएगा कोई सवाल है तो बताएं कमेंट करके हम आपके सवालों का जवाब तुरंत देंगे

    JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

    भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?

    गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

    एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

    Off page SEO क्या होता है 

    सरल भाषा में बताऊं तो इसका मतलब होता है कि अपनी वेबसाइट से बाहर जाकर किसी दूसरी वेबसाइट में या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार यानी विज्ञापन करना और उसे विज्ञापन के जरिए आपकी वेबसाइट में कोई व्यक्ति आ रहा है तो OFF page SEO के अंदर आता है

    उदाहरण के लिए

    1.  फेसबुक,इंस्टाग्राम ट्विटर ,जैसे अन्य प्लेटफार्म में  अपनी वेबसाइट के लिंक शेयर करना और उस लिंक के जरिए आपकी वेबसाइट में लोगों का आना OFF  PAGE SEO का एक उदाहरण है

    OFF PAGE SEO और ON PAGE SEO में क्या मैं अंतर है

    ON PAGE SEO का मतलब है अपनी वेबसाइट के अंदर जो भी आप कार्य कर रहे हैं चाहे आप वेबसाइट की सेटिंग कर रहे हो चाहे आप वेबसाइट में आर्टिकल लिख रहे हैं वह सभी इसी के अंदर आता है

    ON PAGE SEOका मतलब होता है की वेबसाइट से बाहर जाकर आप वेबसाइट का प्रचार प्रसार या विज्ञापन कर रहे हैं जिससे आपकी वेबसाइट के बारे में लोगों को पता चल रहा है वह इसके अंदर आता है

    OFF PAGE SEO कैसे करें

    इसको करने के लिए आपको NO द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी जाकर आप अपनी वेबसाइट का OFF PAGE SEO कर पाएंगे

    1. फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर जैसे अन्य प्लेटफार्म में अपनी वेबसाइट के बारे में जानकारी दें और जो आर्टिकल आप लिख रहे हैं वह आर्टिकल लिखने के बाद वहां भी शेयर

    2. दूसरी वेबसाइटों से बैकलिंक अवश्य बनाएं अपनी वेबसाइट के लिए बैक लिंक  का मतलब होता है ” किसी दूसरे की व्यक्ति की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का लिंक देना और उसे लिंक पर क्लिक करके वहां से लोग आपकी वेबसाइट में आना BLACKLINK होता है यह दो प्रकार का होता है

    A.DO FOLLOW

    B.NO FOLLOW

    इनका नुपात आपकी वेबसाइट में 7: 3 होना चाहिए इसका मतलब है 7 प्रतिशत   DO FOLLOW और 3 प्रतिशत NO FOLLOW होना चाहिए

    external link और Backlink के बारे में आपको पता होना चाहिए

    external link का मतलब होता है जिस वेबसाइट से आपने अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाया है और कोई व्यक्ति उसे लिंक में क्लिक करता है तो वह आपकी वेबसाइट में पहुंचता है तो जी वेबसाइट से आपने अपनी वेबसाइट के लिए लिंक बनाया है और वह आपकी वेबसाइट में पहुंच रहा है कोई यूजर तो वह आपके लिए बैक लिंक होगा और उस वेबसाइट के लिए external link होगा

    उदाहरण के लिए

    my smart tips वेबसाइट से  हमने किसी दूसरी वेबसाइट को बैकलिंक दिया है तो हमारी वेबसाइट के जरिए कोई दूसरी वेबसाइट में जाएगा तो हमारे लिए वह एक्सटर्नल लिंक का काम करेगा क्योंकि हमारी वेबसाइट से गूगल उसे दूसरी वेबसाइट में भेज रहा है और उस वेबसाइट के लिए वह बैकलिंक होगा क्योंकि उस वेबसाइट का ट्रैफिक किसी दूसरी वेबसाइट से आ रहा है

    3. DA और PA का आपको पता होना चाहिए

    डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी के बारे में जानकारी होनी चाहिए 2 मिनट अथॉरिटी का मतलब है आपकी गूगल में डोमेन की क्या वैल्यू है और page  का मतलब होता है कि सर्च इंजन में आपकी पेजों की क्या वैल्यू है  पेज अथॉरिटी

    4. GUEST POST  करें दूसरी वेबसाइट में ताकि वहां से आपकी वेबसाइट में यूजर आ सके

    5. प्रश्नों का जवाब अवश्य दे कई ऐसे प्लेटफार्म है उदाहरण के लिए QUORA . जिसमें प्रतिदिन लोग अपने प्रश्नों को पूछते हैं आप अपनी वेबसाइट के आर्टिकल वहां  शेयर कर सकते हैं और लिंक भी दे सकते हैं वहां से यूजर आपकी वेबसाइट में आ जाता है

    6. अन्य प्लेटफार्म में अपनी वेबसाइट को सबमिट अवश्य करें गूगल में आप सर्च करें  BLOG SUMISSION .आप अपना BLOG डाल सकते हैं

    7. IMAGE SUMISSION गूगल में सर्च करें और आपको बहुत सारी वेबसाइट गए जो आपकी इमेज सबमिशन करती है जो सबमिशन करनी है जिनका DA / PA अच्छा है

    8. medium .com मैं अपने आर्टिकल अवश्य शेयर करें ताकि वहां से भी आपकी वेबसाइट में लोग आ सके

    निष्कर्ष 

    उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे आपको दिया गया है आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं और अधिक से अधिक लोगों को यह शेयर करें धन्यवाद

    mysmarttips.in@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »