एक नई वेबसाइट में ट्रैफिक लाना एक चुनौती होती है क्योंकि एक नई वेबसाइट को रैंक करने के लिए गूगल बहुत समय लेता है हर कोई कहता है कि आप जब वेबसाइट बना रहे हैं तो उसके बाद SEO पर अवश्य ध्यान दें .और यह जरूरी भी होता है क्योंकि गूगल में रैंक करने के लिए सबसे जरूरी होता है SEO. यही आपकी वेबसाइट को रैंक करता है लेकिन यदि आपकी एक नई वेबसाइट है तो आपको अन्य विषयों पर भी ध्यान देना पड़ेगा
उदाहरण के लिए
धैर्य के साथ आर्टिकल लिखना होगा – आप कई लोग सोच रहे होंगे कि धैर्य के साथ आर्टिकल लिखने का मैं क्यों कह रहा हूं कई लोगों को पैसे कमाने की बहुत जल्दी होती है इस फील्ड में और होनी भी चाहिए यदि आप आज से वेबसाइट की शुरुआत कर रहे हैं तो कल से आपको पैसे नहीं मिलने लग जाएंगे आपको लगातार कार्य करना पड़ेगा आपको लगातार परिश्रम करना पड़ेगा तब जाकर आपको कुछ पैसे प्राप्त होंगे .ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मार्केट में और बड़ी वेबसाइट होती है जो आपसे अच्छा आर्टिकल अपनी वेबसाइट में डालते हैं और उन्हें बहुत ही अच्छी जानकारी होती है SEO की . और आप इस फील्ड में नहीं होते हैं आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसलिए आपको धैर्य के साथ कार्य करते रहना है
अपने BLOG को अपडेट करते रहे = हर रोज आप एक न एक आर्टिकल अवश्य लिखें ताकि गूगल को भी लगे इस वेबसाइट में हर रोज कुछ ना कुछ लिखा जा रहा है और आपकी रैंक गूगल करें
गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?
एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं
गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं
यदि आपको इन विषय के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए क्योंकि आज हम आपको एक नई वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाया जाए इसके बारे में जानकारी देंगेऔर अपने दोस्तों को भी शेयर अवश्य करें जो इस फील्ड में आना चाहते हैं
नई वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाएं
यदि आपकी नई वेबसाइट है तो उसमें ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO पर तो ध्यान देना पड़ेगा लेकिन कुछ अन्य विषयों पर भी ध्यान देना पड़ेगाजिनके बारे में हम नीचे आपको बता रहे हैं .
1; अपने रुचि के अनुसार अपने आर्टिकल लिखें – जिस विषय के ऊपर आपको जानकारी है उसे विषय के ऊपर आर्टिकल अवश्य लिखें क्योंकि आपकी रुचि उसे विषय पर होती है तो आपको इस विषय के ऊपर ज्ञान अधिक होता है और आप उसे ज्ञान को बड़ी आसानी से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं
2. धैर्य के साथ आर्टिकल लिखें – आपको धैर्य के साथ आर्टिकल लिखना है चाहे आप रैंक करें या ना करें क्योंकि मार्केट में बहुत सारी बड़ी-बड़ी वेबसाइट होती है जो गूगल के बारे में बहुत कुछ जानते हैं यह कभी ना सोचे कि आज आपने एक वेबसाइट की शुरुआत कर रखी है कल से आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे ऐसा कभी नहीं होता है इसलिए धैर्य के साथ अपना आर्टिकल लिखें
3; जल्दी आर्टिकल लिखें = जो बड़ी वेबसाइट होती है जिन्हें गूगल के बारे में हर जानकारी होती है कि कैसे रैंक करना है , कैसे हमें आर्टिकल लिखना है यह एक गलती करते हैं यह आर्टिकल लिखने में देरी करते हैं क्योंकि इन्हें इस विषय के ऊपर जानकारी होती है कि इन्हें रैंक कैसे करना है
आपको इसी का फायदा उठाना हैबड़ी वेबसाइट जी नए विषय के ऊपर अपना आर्टिकल लिखना शुरू कर रही है आपको उस विषय के ऊपर उनसे पहले अपना आर्टिकल गूगल में डालना है इससे यह होगा कि आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करेगा लेकिन बाद में आपका आर्टिकल गूगल में रैंक नहीं भी कर सकता है क्योंकि जब बड़ी वेबसाइट क्या अपना आर्टिकल लिख देती है तो वह रैंक करने लग जाते हैं तो कुछ समय के लिए आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करेगा और ऑर्गेनिक ट्रैफिक आपके पास आएगा जिससे आपकी वेबसाइट की लोकप्रियता भी बढ़ेगी
4.वीडियो भी बनाए =जिस विषय से संबंधित आप आर्टिकल लिखने जा रहे हैं उसे विषय से संबंधित एक वीडियो बनाएं जो यूट्यूब में इंस्टाग्राम में फेसबुक में अपलोड करें क्योंकि वहां से उसे विषय के ऊपर लोगों को जानकारी मिल सकेगी और अधिक जानकारी के लिए वह आपकी वेबसाइट में आएंगे
5.विज्ञापन चलाएं अपनी वेबसाइट के – गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, युटुब जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने विज्ञापन चलाएं वहां से आपके बारे में लोगों को पता चलेगा और वह आपकी वेबसाइट में आएंगे जिससे ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने का चांस बढ़ जाता है .
6.गूगल मैं अपनी website को अवश्य ऐड करें – आपको गूगल में अपनी वेबसाइट को ऐड करना है जिससे कि गूगल आपकी वेबसाइट को दिखा सके अपने प्लेटफार्म में .
गूगल में अपनी वेबसाइट को ऐड करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना है google search consale और अपनी वेबसाइट को ऐड करना है
7. सही जानकारी दें अपनी वेबसाइट में – किसी विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उसे विषय के ऊपर सही जानकारी दें और आर्टिकल हमेशा थोड़ा बड़ा लिखें
8.अपने दोस्तों को अपनी वेबसाइट के बारे में अवश्य बताएं – अपने दोस्तों को अपने परिवार को अपनी वेबसाइट के बारे में अवश्य बताएं और उनसे पूछे कि आप कैसा आर्टिकल लिख रहे हैं
9.अपनी वेबसाइट के पेज ग्रुप बनाएं – फेसबुक में अपनी वेबसाइट के पेज और ग्रुप अवश्य बनाएं ताकि हर कोई आपके पेज से जुड़कर आपके आर्टिलों के बारे में जान सके और अपना व्हाट्सएप पेज भी अवश्य बनाएं ताकि व्हाट्सएप के माध्यम से कोई आपसे कनेक्ट हो पाए
10.लोगों के सवालों के जवाब दे – यदि आपकी वेबसाइट में किसी ने कमेंट कर रखा है किसी विषय के ऊपर से जानकारी चाहिए तो उसका जवाब उसे अवश्य दें इससे बाद में यूजर आपकी वेबसाइट में दोबारा आएगा यदि उसे कोई और जानकारी चाहिए होगी और अपने दोस्तों को भी आपकी वेबसाइट के बारे में जानकारी देगा
11.अपना ईमेल आईडी अवश्य डालें – अपनी वेबसाइट में अपनी ईमेल आईडी अवश्य डालें यदि आपसे कोई ईमेल के माध्यम से संपर्क करना चाहे . तो वह कर सके
12. कीवर्ड रिसर्च की आवश्यक जांच करें – जिस विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उस विषय के ऊपर कीवर्ड रिसर्च करें कि लोग क्या-क्या सर्च कर रहे हैं ऊपर आवश्यक जानकारी दें लोगों को गूगल में सर्च कर रहे हैं
13.आपसे जो बड़ी वेबसाइट है उनके ओनर से बात करें – जो आपसे बड़ी वेबसाइट है और आपसी संबंध आर्टिकल लिखती है उनसे बात करें और उनसे बैकलिंक के बारे में आवश्यक चर्चा करें यदि वहां बैकलिंक देते हैं तो आप उनसे बैक लिंक प्राप्त करें इस बात का आपको ख्याल रहे कि उसे वेबसाइट का इस spam score अवश्य चेक करें
निष्कर्ष
उम्मीद करता है हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे दिया गया है और अपने दोस्तों को यह आर्टिकल अवश्य शेयर करें
mysmarttips.in@gmail.com