अभी कुछ समय पहले नेपाल में सरकार गिर गई और और अंतिम सरकार कि प्रधानमंत्री सुशीला सुशीला कार्की को बना दिया गया है यह नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री है।
कौन है नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री
नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की बन गई है यह नेपाल की प्रथम न्यायाधीश महिला है उन्होंने अपनी पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करी है और उनके भारत के साथ बहुत ही अच्छे संबंध है।
2016 में यह नेपाल की मुख्य न्यायाधीश बनी।
एक में ऐसा भी आया जब इन्हें उनके पद से हटा दिया गया उनके पति का नाम Durga Prasad Subedi है उनके पति जून 10 साल 1973 को विराटनगर से काठमांडू के लिए उड़ान उड़ान करता है और कुछ समय के बाद किसी को विश्वास नहीं था कि यह यह प्लेन हाईजैक हो जाएगा और यह प्लेन हाईजैक हो गया और यह नेपाल का पहला प्लेन हाईजैक था इसमें राष्ट्रीय बैंक नेपाल की भारी रकम जा रही थी हाईजैक इस हवाई जहाज को भारत मैं उठा दिया और इसमें हाईजैक करने वाले हवाई प्लेन Durga Prasad Subedi भी शामिल थे इन सभी को मुंबई में गिरफ्तार कर दिया गया और 2 साल की सजा हुई और 1975 में इन्हें इन्हीं छोड़ दिया गया। नेपाली कांग्रेस के संस्थापक से उनके परिवार के परिवार के गहरे संबंध है प्रारंभिक पढ़ाई नेपाल के विराट नगर से करी और इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन BA भी विराटनगर से ही करी लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन भारत के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करी। और इन्होंने वकालत की पढ़ाई भी नेपाल से ही करी इन्होंने अध्यापक के रूप में भी काम किया।
साल 2016 में यह नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी और इन्होंने पुलिस महानिरीक्षक की नियुक्ति को गैरकानूनी कहा टी-शर्ट पर 2017 को सत्ताधारी नेताओं ने उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ले आए और यह प्रस्ताव आते ही इन्हें निलंबित कर दिया गया और उनके निलंबित होते ही नेपाल की जनता इनके साथ खड़ी होगी और यह सर्वोच्च न्यायालय की और सर्वोच्च न्यायालय ने महाभियोग प्रस्ताव को वापस लेने के लिए कहा गया और जून 2017 में रिटायर हो गई।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछे
एग्रीकल्चर में भारत कौन से नंबर पर आता है।(What number does India rank in agriculture)
भारत का संविधान क्या कहता है||(What does the Constitution of India say)
गूगल से पैसे कैसे कमाए।(how to earn money from google)