• Fri. Dec 13th, 2024

    पैन कार्ड क्या है पैन कार्ड प्रोजेक्ट 2.0 क्या है|(What is PAN Card What is PAN Card Project 2.0)

    pan card kya hai

    पैन कार्ड और आधार कार्ड हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं यदि आपको बैंक में खाता खुलवाना हो या आपको कोई टैक्स देना हो या आपको लोन प्राप्त करना हो तो आपसे आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जाता है पैन कार्ड की जरूरत आज हर जगह होती है इसलिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर हमेशा याद होना चाहिए ।

    पैन कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति चाहे वह नाबालिक हो अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है पैन कार्ड केवल व्यक्तियों को ही जारी नहीं बल्कि ऐसी संस्थाओं को भी अनिवार्य किया जाता है जो टैक्स सरकार को देती है आज हम आपको बताएंगे कि आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं और सरकार के द्वारा पैन कार्ड में जो अपडेट किया गया है वह अपडेट का आप फायदा कैसे उठा सकते हैं इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें

    Guest Blogging कैसे करें।(How to do guest blogging)

    डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?।। (What is domain authority and page authority)

    Off page SEO क्या होता है। (What is Off Page SEO)

    स्पैम स्कोर कितना खतरनाक है।(How dangerous is spam score)

    स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?।।(What is Spam Score and how to reduce it)

    पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

    • पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको NSdL और और UTIITSL की वेबसाइट में जाएं
    • जब आप उनकी वेबसाइट में पहुंच जाएंग तो वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा NEW pan card । आपको उसे ऑप्शन में क्लिक करना है
    • वहां आपको एक फॉर्म 49A दिखाई देगा उसमें आपको अपनी समस्त जानकारी भरनी है
    • और जब आप फोन को जमा कर देंगे उसके बाद आपसे कुछ शुल्क मांगा जाएगा आपको वह शुल्क जमा करना है
    • NSDL के द्वारा आपके द्वारा भेजे गए समस्त जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाएगा और जानकारियां सही होने के बाद 15 दिन के अंदर आपने जो पता बताया है उसमें आपका पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।

    पैन कार्ड के नंबर का मतलब क्या होता है

    पैन कार्ड अगर आपके पास है तो उसमें आपके 10 नंबर होंगे और इनका एक मतलब होता है पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है जो 10 नंबर का होता है इसकी पहले पांच नंबर में फर्स्ट तीन अल्फाबेटिक सीरीज उदाहरण के लिए -AAA to ZZZ में होते ही जिसे आयकर विभाग के द्वारा तय किया जाता है

    अगर चौथा नंबर C है तो पेन एक व्यक्ति के लिए होता है

    अगर चौथा P है तो यह किसी कंपनी के लिए होता है

    अगर चौथा H यह हिंदू अनडिवाइडेड के लिए होगा

    A व्यक्तियों के समूह के लिए होता है

    B व्यक्तियों के निकाय(BOl) के लिए

    G सरकारी एजेंसी के लिए

    J आर्टिफिशियल न्यायिक व्यक्ति के लिए

    L लोकल अथॉरिटी के लिए

    F फार्म /लिमिटेड लिबिलिटी पार्टनरशिप

    T ट्रस्ट के लिए होता है

    पैन कार्ड का पांचवा नंबर व्यक्ति का सरनेम व्यक्ति का पहला नाम का पहला अक्षर होता है वही बाकी चार अंक कुछ भी हो सकता है और दसवा अंक लेटर चेक डिजिट होता है जो कुछ भी हो सकता है।

    क्या आप खुद का पैन कार्ड बदल सकते हैं

    पैन कार्ड नंबर दो स्थितियों मे मैं बदला जा सकता है जब आप नहीं पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हो तो उसमें नाम पता अन्य जानकारियां संशोधन करने का अनुरोध करते हैं इसके साथ ही अगर आप नया पैन कार्ड चाहते हैं जबकि आपके पास पहले से ही पुराना पैन कार्ड मौजूद है इस स्थिति में आपको पुरानी पैन कार्ड को जमा करना अनिवार्य है

    पैन कार्ड प्रोजेक्ट 2.0 क्या है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल की समिति ने आयकर विभाग के द्वारा जारी किए गए पैन कार्ड में कुछ परिवर्तन करने को मंजूरी दे दी गई है जिसे Pan 2.0 प्रोजेक्ट कहा गया है इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड रुपए खर्च होंगे

    • इस के आने से टैक्स देना और वित्तीय लेनदेन बहुत आसान हो जाएगा
    • पैन कार्ड में आपको एक QR दिया जाएगा जिसमें आपके बारे में समस्त जानकारियां होंगी मी पैन कार्ड के जरिए टैक्स देना बहुत ही आसान होगा और सुरक्षित भी होगा साइबर क्राइम जैसे अपराधों से पैन कार्ड बचा रहेग वही पुरानी पैन कार्ड भी चलेंगे यदि आपके पास पुराना पैन कार्ड है तो उसे बदलने की आवश्यकता नहीं है

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई की जानकारी आपको समझ में आ गई यदि कोई सवाल है कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए ईमेल कर सकते हैं हमारे ईमेल पता नीचे दिया गया है

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »