• Fri. Dec 13th, 2024

    ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए || (What is a graphic designer and how to earn money from it)

    आज के वक्त में हमारे देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है कई सारे युवा शिक्षा प्राप्त करके भी बेरोजगार है बेरोजगार का मतलब है कि व्यक्ति शिक्षित तो है लेकिन उसे उसका मनपसंद कार्य नहीं मिल रहा है किसी को कहा जाता है बेरोजगारी I इसी बेरोजगारी से बचने के लिए युवा आज नए-नए सेक्टर में अपना योगदान दे रहा है हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते रहते हैं कैसे आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने की कौन-कौन से प्लेटफार्म है और आज हम आपको एक ऐसी विषय के ऊपर जानकारी दे रहे हैं जिसे यदि आपने अच्छे से सीख लिया तो आप कभी बेरोजगार नहीं बैठेंगे आपके पास कोई ना कोई कार्य अवश्य रहेगा.

    कभी आप सोचते हैं कि आप किसी भी खाने वाले प्रोडक्ट चाहे आप चॉकलेट चाहे मसाले या कोई अन्य प्रोडक्ट को दुकान से खरीदते हैं तो उसके पैकेज में डिजाइन  करके उसे प्रोडक्ट का नाम लिखा होता है जो उस प्रोडक्ट में डिजाइन करके उस प्रोडक्ट का नाम लिखा है उससे प्रोडक्ट को जाना जाता है और लोगों के अंदर एक छवि बन जाती है उसे प्रोडक्ट की . उसे प्रोडक्ट के बाहर जो भी व्यक्ति इस डिजाइन करता है उसे कहा जाता है ग्राफिक डिजाइनर .
    दूसरा उदाहरण मैं आपको देता हूं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का | कभी भी आप किसी वेबसाइट को जब ओपन करते हैं तो उसे वेबसाइट के इमेज में वीडियो में जो डिजाइन किया होता है उस इमेज को एडिट किया होता है वह कार्य करता है एक ग्राफिक डिजाइनर . सरल भाषा में कहीं तो ग्राफिक डिजाइनर का मतलब होता है किसी भी इमेज को बनाकर उसे लोगों के सामने प्रस्तुत करना और अपने विचारों को इमेज में डालकर इसे लोगों के सामने प्रस्तुत करके उस प्रोडक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी इमेज के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना जितनी अच्छी आपकी इमेज होगी उतना ही आकर्षक लोगों का आपसे बढ़ता है तभी तो आप कभी भी कोई वेबसाइट को देखें या कोई ऑफलाइन प्रोडक्ट को देखें तो उसे इतना आकर्षित बनाया जाता है की एक बार में ही व्यक्ति उसके और को आकर्षित हो जाए और वह सामान खरीद ले .
    कभी आप किसी विज्ञापन को देखें तो उसे भी इतना आकर्षित बनाया जाता है कि व्यक्ति अगर उसे एक बार देख ले उसे विज्ञापन यानी को देखकर उसे खरीद लेता है आज किस आर्टिकल में हम आपको ग्राफिक डिजाइनर से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिए ताकि हर किसी को इसके बारे में जानकारी मिल सके

    ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है

    ग्राफिक डिजाइनर का मतलब होता है इमेज को या किसी भी फोटो को एडिट करके उसने अपने विचारों को डालकर लोगों के सामने प्रस्तुत करना ही ग्राफिक कहलाता है और जो इस व्यक्ति को करता है उसे डिजाइनर कहते हैं और इसी को कहते हैं ग्राफिक डिजाइनर.
    उदाहरण के लिए = चुनाव के वक्त आप नेताओं के विज्ञापन देखते हैं उन विज्ञापनों को बनाने का काम एक ग्राफिक डिजाइनर ही करता है .
    इसी वेबसाइट में इमेज को एडिट करना,  किसी वीडियो को बनाकर उसे एडिट करना का कार्य भी एक ग्राफिक डिजाइनर का होता है
    Amazon कंपनी का logo जिसने बनाया होगा वह भी एक ग्राफिक डिजाइनर होगा और खाद्य पदार्थ मसाले  हो या  चॉकलेट जैसे कोई भी प्रोडक्ट हो उस प्रोडक्ट के बाहर पैकेट में डिजाइन करने का काम ग्राफिक डिजाइनर का होता है
    हमने आपको उदाहरण देकर बता दिया कि ग्राफिक डिजाइनर क्या-क्या कर सकता है उम्मीद है हमारे द्वारा बताइए जानकारी समझ में आई होगी अब आपको बताते हैं कि आप ग्राफिक डिजाइनर कैसे बन सकते हैं

    ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने

    एक ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि किसी भी इमेज को कैसे एडिट किया जाता है ? कैसे किसी इमेज को बनाया जाता है ?  आपको ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए ग्राफिक एप्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए कुछ एप्स के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं.
    Abobe photoshop
    illustrator
    CoreIDRAW
    Indegsign
    Canva
    आपको इन एप्स के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए कि इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है क्योंकि आप अपना पहला ग्राफिक डिजाइनर का काम इन्हें से शुरू कर सकते हैं

    ग्राफिक डिजाइनिंग का काम क्यों सीखना चाहिए

    जैसा कि आप जानते हैं कि आज के वक्त में सोशल मीडिया का बहुत इस्तेमाल किया जा रहा है नई-नई वेबसाइट बना रही हैं और हर कंपनी में किसी भी प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए उसमें डिजाइन करने की आवश्यकता होती है और किसी भी वेबसाइट को आकर्षित बनाने के लिए उसमें नई-नई इमेज लगानी होती है वह वेबसाइट क्या काम करती है यह उसे इमेज के द्वारा पता चल सके इसके लिए एक ग्राफिक डिजाइन को कार्य दिया जाता है प्राइवेट कंपनी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ग्राफिक डिजाइनर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है

    ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स कौन-कौन से हैं

    ग्राफिक डिजाइनिंग के बहुत सारे कोर्स मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको तीन ही कोर्स के बारे में जानकारी देंगे यदि आपको जानकारी पसंद आए तो कमेंट करके अवश्य बताइएगा ताकि हम अन्य कोर्स के बारे में भी आपको जानकारी दें
    1: Diploma in graphic design
    यह 1 साल का होता है और इसमें आपके दो सेमेस्टर होते हैं
    2: B.A in graphic design
    यह 3 साल का होता है और इसमें आपकी 6 सेमेस्टर होते हैं
    3: Bachelor of design
    यह कोर्स 4 साल का होता है और इसमें आपकी 8 सेमेस्टर होते हैं

    ग्राफिक डिजाइनिंग की जॉब कैसे ढूंढे

    ग्राफिक डिजाइनर की मांग आज लगातार बढ़ती जा रही है लिंकडइन और naukri.com जैसे अन्य प्लेटफार्म में कंपनियां समय-समय पर ग्राफिक डिजाइनिंग की ग्राफिक डिजाइनिंग की भर्तियां निकलती रहती है आपको इन एप्लीकेशनों में हमेशा अपडेट रहना है और ग्राफिक डिजाइनिंग की कोई भी जब आए तो उसमें आपको अप्लाई करना है
    निष्कर्ष
    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताइए यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें मिल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे आपको दिया गया है धन्यवाद
    Mysmarttips.in@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »