AGRICULTURE field officer (AFO) क्या होता है और कैसे बने

दोस्तों आज के जमाने में अच्छी मान सम्मान वाली नौकरी पाना इतना आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। हर साल कई लोग डॉक्टर टीचर इंजीनियरिंग बनते हैं और कई लोग ऑफिसर लेवल की जॉब प्राप्त करते है

जो व्यक्ति अपने जीवन सफल हुए अगर उनसे आप मुझे कामयाबी का राज पूछते हैं तो हर किसी की अलग अलग कहानी है कामयाबी हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब कहीं उन्हें कामयाबी हासिल होती है

एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी चलिए हम जानते हैं इस जॉब को प्राप्त करने के लिए आपकी इतनी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं?

पेटीएम क्या है और पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ?

वेब डिजाइनर कैसे बनें?

HTML और HTML5 क्या हैं ? HTML5 की विशेषताएं।

B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं ।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर 

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर एक अच्छी पोस्ट वाली नौकरी है हर साल हजारों लोग इसके लिए आवेदन करते है

शैक्षणिक योग्यता

इस जॉब को प्राप्त करने के लिए आपको BSC agriculture/ horticultural/animals  husbandry/forestry/ agriculture engineering/dairy technology/food technology से अपना कोर्स बनना होगा ये कोर्स 4  साल का होता है 1 साल इस कोर्स मे ट्रेनिंग होती है इसके बाद इस जॉब पात्र हो जाते हैं

आयु सीमा

जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से30 वर्ष होनी चाहिए। भारत सरकार के नियमों के अनुसार कुछ अनुसूचित जाती, विकलांग को कुछ वर्षों की छूट दी जाती है जो इस तरह  हैं

:एससी/एसटी =5year 

: ओबीसी=  3year

:पीडब्लयूडी=10year

A.चलिए आप बात करते हैं एग्जाम पैटर्न


Agriculture field officer


कृषि क्षेत्र के बनने के लिए IBPS परीक्षा तैयारी करनी चाहिए.IBPS इस परीक्षा को करवाता है इस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है.

1. प्रारंभिक परीक्षा

2. मुख्य परीक्षा

3. इंटरव्यू

B.प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न;

पेपरप्रश्नमार्क्स
English50 प्रश्न50 मार्क्स
रीजनिंक50 प्रश्न50 मार्क्स
क्वाटिंटेटिव एप्टीटुड50 प्रश्न50 मार्क्स

कुल समय =2 घंटे

आप इस परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा दे सकते हैं

C:मुख्य परीक्षा पैटर्न

प्रोफेशनल नॉलेज 60 प्रश्न = 60 मार्क्स

Note=  इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसलिए आप अपना उत्तर लिखते वक्त सावधानी पूर्व लिखें

इंटरव्यू

इंटरव्यू में आपसे जॉब से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं हम आपसे खेती के बारे में पूछ सकते हैं पहले प्रश्न को ध्यान से समझ ले फिर उसका जवाब दें 

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का काम क्या होता है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का काम किसानों को लोन देना होता है

इस आर्टिकल पर हमारी राय

हमने आपको इस लेख में एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर संबंधित संपूर्ण जानकारी दी  उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं तथा इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि उन्हें भी एग्रीकल्चर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »