• Thu. Dec 12th, 2024

    एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें।।(What is SSC? How to prepare for SSC exam)

    ByHimanshu Papnai

    May 22, 2022

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है। आज के वक्त में कई छात्र SSC की तैयारी कर रहे हैं लेकिन कुछ छात्रों को एसएससी के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है जिस कारण से इस एग्जाम में सफल नहीं हो पाते और उदास हो जाते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी एग्जाम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे एसएससी का पूरा नाम क्या है ? एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें ?एसएससी में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं ? इन सभी विषयों के ऊपर आज इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको एसएससी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान हो सके और आप इस एसएससी को आसानी से सफल कर सकें

    अगर आपको एसएससी के बारे में संपूर्ण जानकारी होगी तो आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा आप इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि जो छात्र एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वे इस आर्टिकल को पढ़कर एसएससी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके और एसएससी मे सफल हो सके ।।

    SSC का पूरा नाम क्या है

    आपको एसएससी का पूरा नाम पता होना चाहिए क्योंकि कभी-कभी आपसे एसएससी की परीक्षा में इसका पूरा नाम पूछा जाता है SSC  का पूरा नाम = staff selection commission और हिंदी में इसको कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता हैं SSC स्थापना 4 नवंबर 1975 में हुई थी . SSC (कर्मचारी चयन आयोग) गवर्नमेंट के अधीन काम करती है और भारत गवर्नमेंट के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के पदों के लिए ग्रुप B  और ग्रुप C  में कर्मचारियों की भर्ती करती है SSC (कर्मचारी चयन आयोग) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है SSC काफी लोकप्रिय परीक्षा है क्योंकि इसमें हर तरह की योग्यता के लिए परीक्षा होते है एसएससी के लिए हर साल लाखों लोग फॉर्म भरते हैं । SSC  (कर्मचारी चयन आयोग) कई तरह की परीक्षा लेती है चलिए आप इसकी परीक्षा के बारे जान लेते हैं ।

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं ।

    BHIM APP क्या है और BHIM APP से पैसे कैसे कमाए ?

    मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें ?

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

    SSC में कौन-कौन सी परीक्षा होती है.

    1: SSC Combined Graduate Level 

    2 : Exam(CGL)-SSC Combined Higher

    3 : Secondary Level Exam(CHSL)-Junior

    4:  Engineer-Junior Hindi Translator-SSC

    5: Multitasking-Central Police 

    6: Organization-Stenographer

    SSC (कर्मचारी चयन आयोग) और SSC post name के बारे में जानकारी

    1. Assistant Audit Officer

    2. Inspector Examiner (CBEC)

    3. Income Tax Inspector (CBDT)

    4. Assistant (MEA)

    5. Central Excise Inspector (CBEC)

    6. Preventive Officer Inspector (CBEC)

    7. Assistant Enforcement Officer (AEO)

    8. Assistant (CVC)

    9. Assistant (AFHQ)

    10. Assistant (Ministry of Railway)

    11. Assistant (Intelligence Bureau)

    12. Assistant Section Officer (CSS)

    13. Sub Inspectors (CBI)

    14. Assistant (Other Ministries)

    15. Divisional Accountant (CAG)

    16. Inspector (Narcotics)

    17. Assistant (Other Ministries)

    18. Sub Inspectors (NIA)

    19. Statistical Investigator

    20. Inspector (Dept. of Post)

    21. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)

    22. Auditor C&AG

    23. Auditor CGDA

    24. Auditor CGA25. Tax Assistant CBEC

    26. Tax Assistant CBDT

    27. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG

    28. Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others

    29. Senior Secretariat Assistant

    30. Compiler (Registrar General of India)

    SSC संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 

    English Language

    Gerneral intelligence

    Quantitative Aptitude

    Gerneral Awareness 

    अगर आपने 12वीं पास कर ली है तब भी आप एसएससी परीक्षा देकर और उस परीक्षा में सफल होकर सरकारी नौकरी कर सकते हैं इस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है ।

    Tier-1. – Computer Based Examination

    Tier-2. – Descriptive Paper

    Tier-3. – Typing Test / Skill Test

    SSC संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा  विषय (SSC CHSL)

    English Language

    Gerneral intelligence

    Quantitative Aptitude

    Gerneral Awareness

    जूनियर इंजीनियर 

    इस परीक्षा को वही छात्र दे सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या B.Tech की डिग्री होती हो इस परीक्षा को देखकर आप जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्य कर सकते हैं इस पद को पाने के लिए आपको दो परीक्षा देनी पड़ेगी

    Paper-1. – Computer Based Mode

    Paper-2. – Written Examination

    जूनियर इंजीनियर के विषय

    1.General Intelligence Reasoning

    2. General Awareness

    जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

    इस पद पर कार्य करने के लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों का ज्ञान होना अति आवश्यक है इस पद पर कार्य करने के लिए आपको दो एग्जाम देने पड़ते हैं  उन एग्जाम के बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है

    परीक्षा-1. – Computer Based

    परीक्षा-2. – Descriptive Paper

    जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के विषय

    A.General Hindi

    B. General English

    C. Translation and Essay

    एसएससी मल्टीटास्किंग

    अगर आपने दसवीं पास कर ली है तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इस एग्जाम में आपकी दो परीक्षाएं होती हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दे रखी है

    परीक्षा -1. – objective Type paper

    परीक्षा -2 – Descriptive Type Paper

    एसएससी मल्टीटास्किंग के विषय

    1 .General Intelligence And Reasoning

    2. General Awareness

    3. Quantitative Aptitude

    4. English Language

    एसएससी मल्टीटास्किंग की पद सूची

    1. Multi-tasking (Non-technical) Staff

    2. Group “C” Non-gazetted

    3. Non-ministerial Post

    केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO)

    इस परीक्षा को केंद्र सरकार के द्वारा पुलिस कर्मचारियों की भर्ती के लिए कराया जाता है इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है जो लोग पुलिस बनना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा बहुत ही आवश्यक है इसमें आपके दो एग्जाम कराए जाते हैं जिनके बारे में हमें नीचे आपको समस्त जानकारी  दे रखी है यह एग्जाम Computer Based होते हैं 

    केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) की पद सूची

    1: Sub-Inspector in Delhi Police

    2:  Sub-Inspector BSF

    3. Sub-Inspector CISF

    4. Sub-Inspector CRPF

    5. Sub-Inspector ITBPF

    6. Sub-Inspector SSB

    7. Assistant Sub-Inspector CISF

    आशुलिपि (Shorthand)

    यह लिखने की एक ऐसी विधि है जिसमें सामान्य लिखने की अपेक्षा तीव्र गति से लिखा जा सकता है इसमें छोटे प्रतीकों का उपयोग किया जाता है इस क्रिया को आशुलेखन कहते हैं आशुलेखन C और D पद की परीक्षा श्रेणी में आती है यह परीक्षा Computer Based होती है

    आशुलिपि (Shorthand) के विषय

    1.General Intelligence And Reasoning

    2 .Gerneral Awareness

    3.English Language and Comprehension

    SSC (कर्मचारी चयन आयोग) की परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी कैसे करें

    सरकारी नौकरी प्राप्त करना आज हर किसी का सपना होता है और अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता है हमने आपको नीचे कुछ ऐसे तरीके बता रखे है जिनको फॉलो करके  इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं

    1. टाइम टेबल

    आज के वक्त में छात्र पढ़ने का टाइम टेबल नहीं बनाते हैं और अगर टाइम टेबल बना भी लेते हैं तो उस फॉलो नहीं करते हैं जिस कारण से वह असफल हो जाते हैं आप लोग अपने हिसाब से टाइम टेबल बनाएं और उस ईमानदारी के साथ फॉलो क 

    2. Target advertising 

    अक्सर छात्र टाइम टेबल तो बना लेते हैं लेकिन वह अपने द्वारा बनाए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते हैं और उदास हो जाते हैं उसके बाद वे अपना टाइम टेबल को फॉलो करना बंद कर देते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आपको अपने छोटे छोटे लक्ष्य बनाने शुरू करने हैं और Target advertising अपनी जिंदगी में शामिल करना है

    3. Right Preparation

    एसएससी एग्जाम देने के लिए या कोई भी एग्जाम देने के लिए आपको उस एग्जाम के बारे में संपूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए जैसे कि एग्जाम पैटर्न क्या होगा सिलेबस क्या होगा एग्जाम कितने नंबर का होगा कट ऑफ कितनी होगी और हमें अपनी तैयारी करने के लिए कौन सी पुस्तक लेनी चाहिए इन सब विषयों के ऊपर आप अपने अध्यापकों से सलाह ले सकते हैं क्योंकि अगर आपको इन चीजों के बारे में पता होगा तो आपको ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा कई छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें इन चीजों के बारे में पता नहीं होता जिस कारण से उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं और उदास हो जाते हैं

    4. AsK questions 

    आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपके मन में कई सवाल आते हैं उन सवालों को हल कीजिए उन सवालों को आप अपने अध्यापकों से पूछ सकते हैं अगर आप नहीं पूछते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं उसके बाद आप अगर सफल नहीं होते हैं तो आप उदास हो जाते हैं

    5. Learning and sharing  attitude 

    आपने जितना समझा है वह आप दूसरों को भी बताएं क्योंकि ज्ञान बांटने से बढ़ता है इसलिए आप अपने ज्ञान को अधिक से अधिक0 लोगों को प्रदान करें और अपने ज्ञान को बढ़ाएं

    6. Watch Youtube video

    यूट्यूब में एसएससी के बारे में वीडियो देख सकते हैं और एसएससी के बारे में अच्छे से जान सकते हैं वीडियो देखने के बाद आपको इस एग्जाम को पास करने में ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा

    7. Health 

    बहुत सारे छात्र पढ़ाई के चक्कर में अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं जिस कारण से उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है इसलिए आप अपने स्वास्थ्य को भी ध्यान दें .

    इस आर्टिकल पर हमारी राय

    इस आर्टिकल में हमने SSC परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी के ऊपर चर्चा की उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं इस एग्जाम के बारे में जानने के लिए आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर https://ssc.nic.in/ सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी मिल सके

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »