• Sun. Dec 22nd, 2024

    प्राकृतिक खेती क्या है और इसके लाभ क्या है |(What is natural farming and what are its benefits)

    प्राकृतिक खेती क्या है और इसके लाभ क्या हैप्राकृतिक खेती क्या है और इसके लाभ क्या है

    कृषि का क्षेत्र भारत के विकास में अपना एक अहम योगदान दे रहा है भारत सरकार लगातार नई-नई योजनाएं कृषि के क्षेत्र में निकल रही है वही युवा अभी कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं भारत जहां पहले अधिक से अधिक कीटनाशकों का प्रयोग होता था और ज्यादा खाद का प्रयोग होने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता लगातार काम हो रही थी जिसके कारण किसानों को लगातार कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था कृषि के क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याएं समय-समय पर आती रहती है और उनके निवारण के लिए भारत सरकार नई-नई योजनाएं भी बनती है भारत सरकार कृषि के क्षेत्र में लगातार विकास कर रही है कृषि शिक्षा योजना ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी कई योजनाएं भारत सरकार समय-समय पर निकलती रहती है| वहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य भी सरकार किसानों के लिए निकलती रहती है अभी कुछ वक्त पहले प्राकृतिक खेती का अभियान भारत में चलाया जा रहा है और किसानों को भी इसके बारे में बताया जा रहा है |

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    प्राकृतिक कृषि करने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता बेहतर होती है जहां खाद के इस्तेमाल करने से लगातार मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो रही है वहीं प्राकृतिक खेती करने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है और उर्वरक क्षमता के अच्छे होने से फसल भी अच्छी होती है जहां खाद लेने से किसानों को ज्यादा पैसे लगाने होते हैं वहीं प्राकृतिक खेती करने से किसानों को कम पैसे लगाने होते हैं इस जीरो बजट फार्मिंग की भी कहते हैं क्योंकि इसमें आपको बहुत ही काम लगाना पड़ता है इसलिए आज हम आपको जीरो बजटिंग या प्राकृतिक खेती के ऊपर समस्त जानकारी देंगे और इस तकनीक को किसानों तक पहुंचाने के लिए हमारे साथ आर्टिकल को शेयर जरूर करें


    प्राकृतिक खेती क्या है

    प्राकृतिक खेती का मतलब है कि आप उसमें किसी भी प्रकार की मशीन और किसी भी प्रकार के रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते हैं प्राकृतिक खेती में प्राकृतिक तत्वों तथा जीवाणुओं की उपयोग से खेती की जाती है


    प्राकृतिक खेती करने के लिए आप चार विकल्पों का प्रयोग कर सकते हैं

    जीवामृत – आपको गाय का ताजा गोबर और गोमूत्र और गुड और दाल का आटा , मिट्टी और पानी को एक साथ मिलकर खेत में डाला जाता है
    बीजामृत – यह नीम के पत्तों और लुगदी , तंबाकू और हरी मिर्च का बना एक ऐसा मिश्रण होता है जो आपकी फसल में कीटों को लगने नहीं देता है
    अच्छा दान= जब मिट्टी को किसी कर से ढक दिया जाता है और मिट्टी की नमी उसमें बनी रहती है और फसल में पानी की जरूरत भी कम पड़ती है
    वापासा – इस स्थिति में मिट्टी में हवा और पानी के उपस्थित होते हैं और मिट्टी में नमी बनी हुई रहती है

    प्राकृतिक खेती के बारे में सुभाष पालेकर 1970 में इस खेती की शुरुआत करी और इनका जन्म महाराष्ट्र में 1944 में हुआ था

    राजस्थान कृषि भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें|(How to Apply for Rajasthan Agriculture Recruitment)

    AGRICULTURE field officer (AFO) क्या होता है और कैसे बने 

    B.S.C Agriculture में कौन सी जॉब है।(What is the job in B.S.C Agriculture)

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं । (What is B.S.C Agriculture and what is its scope)

    एग्रीकल्चर में भारत कौन से नंबर पर आता है।(What number does India rank in agriculture)

    सहायक कृषि अधिकारी क्या होता है और सहायक कृषि अधिकारी कैसे बने।(What is Assistant Agriculture Officer and how to become Assistant Agriculture Officer)

    प्राकृतिक खेती को जीरो बजट खेती क्यों कहते हैं


    प्राकृतिक खेती को जीरो बजट खेती इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें आपका बजट बहुत ही कम लगता है


    फसल में खाद डालने से नुकसान क्या है

    • फसल में खाद डालने से फसल की उर्वरक क्षमता खराब हो जाती है जिसके कारण फसल अच्छी नहीं होती है
    • खाद लेने में किसानों का खर्च ज्यादा होता है
    • खाद वाली फैसले हमारे जीवन के लिए उत्तम नहीं होती है


    निष्कर्ष


    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है कमेंट करके पूछ सकते अधिक जानकारी के लिए ईमेल कर सकते है mysmarttips.in@gmali.com

    Translate »