केंद्र सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए नई-नई योजनाएं निकलती रहती है कई लोगों ने बीमासाखी योजना के बारे में जानकारी पहले से ही प्राप्त कर ली होगी बीमा सखी योजना जैसा कि नाम से ही आपको पता चल रहा है कि बीमा से जुड़ी हुई कोई योजना है यानी आपको बीमा करवाना होगा और आपको उसके बदले पैसे मिलेंगे यही बीमा सखी की योजना है ? बीमा सखी योजना का लाभ लेने के लिए आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!SEO क्या होता हैं और SEO क्यों जरूरी है।(What is SEO and why SEO is important)
भारत के श्रेष्ठ Hindi Blogger कौन हैं ?(Who are the best Hindi bloggers of India)
Fampay क्या है और fampay का इस्तेमाल कैसे करें ?।।(What is Fampay and how to use Fampay?)
बीमा सखी योजना क्या है
बीमा सखी योजना को 9 दिसंबर 2024 के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को पानीपत हरियाणा से लांच किया 9 दिसंबर को इसीलिए लॉन्च किया है क्योंकि 9 दिसंबर 1949 को भारत की पहली संविधान बैठक हुई थी और इस बैठक को यादगार करने के लिए इस दिन इसे लॉन्च किया था
योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है
इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा योजनाओं के प्रचार प्रसार में एवं जागरूक अभियान में शामिल किया जाएगा यह महिलाएं बीमा एजेंट की तरह काम करते हुए सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे और
महिलाओं को आत्मनिर्भर करेगी भारत सरकार।
बीमा सखी योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार मिलेगा
गांव के इलाकों में लोग को बीमा योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाना
महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना
लोगों को बीमा सेवाओं का लाभ दिलाना
बीमा सखी योजना के लिए योग्यता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना
- शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 पास होना चाहिए
- आयु सीमा 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए
- निवास स्थान आवेदन महिला को उसे क्षेत्र का निवासी होना चाहिए उस क्षेत्र बारे में जानकारी फॉर्म में डाली जा रही है
- कार्य का अनुभव= सामाजिक कार्य या समूह में अपने काम किया है तो यह एक लाभदायक रहेगा
डिजिटल जानकारी = महिला को स्मार्टफोन तथा इंटरनेट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए
बीमा सखी योजना के लाभ
बीमासाखी योजना के कई लाभ है जिन्हें हमने नीचे आपको बता रखा है- महिलाओं को सैलरी महीने ₹7000 का भुगतान किया जाएगा
- रोजगार अवसर महिलाओं को मिलेंगे
- बीमा कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी वह भी निशुल्क
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी
- आपके पहले साल में आपको ₹7000 प्रति महीना दिया जाएगा
- दूसरे साल में आपको 6000 प्रति माह दिए जाएंगे
तीसरे साल में आपको प्रतिमा ₹5000 दिए जाएंगे
बीमा सखी योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का वितरण
- पासपोर्ट
- साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री बीमा शक्ति योजना में अप्लाई करने के लिए नीचे आपको एक लिंक दिया है उसमें क्लिक करें और उसमें आपसे जो जानकारियां मांगी गई है उन जानकारी को डालें और अप्लाई कर दें उदाहरण के लिए ईमेल आईडी नाम और अपना पता जैसी जानकारी मांगी गई है |https://agencycareer.licindia.in/
निष्कर्ष
हमारे द्वारा बताई गई जानकारियां आपको समझ में आई होगी यदि आप हमारे द्वारा बताइए जानकारी समझ में आई तो ईमेल करें अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें
mysmarttips.in@gmali.com