DMCA के बारे में आप लोगों ने कभी ना कभी सुना होगा डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम है अमेरिका का एक कानून है 90 की दशक में इंटरनेट आया उसे समय से लेकर अब तक कई लोग अपनी जानकारी वेबसाइट में डालते हैं जैसे कि यूट्यूब में कई लोग किसी दूसरे की वीडियो को डाल देते हैं तो उनके पास कॉपीराइट आ जाता है वैसे ही वेबसाइट में भी हम जो आर्टिकल लिख रहे हैं यदि कोई अपनी वेबसाइट में उसे डाल रहा है तो हम उसके लिए DMCA act के तहत उसे पर कार्रवाई कर सकते हैं इस विषय के ऊपर अधिक जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूराजरूर पढ़ें ।
dmca क्या होता है
डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम है यह अमेरिका से कानून आया है वेबसाइट और सोशल मीडियामें यदि कोई व्यक्ति अपनी कोई जानकारी डालता है और उसे कोई और कॉपी ना करें वह सुरक्षित रहे इसलिए इस कानून को बनाया गया। डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट संयुक्त राज्य अमेरिका का एक कॉपीराइट कानून है जिसको अक्टूबर 1998 में अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन थे।

मान लीजिए यदि कोई हमारीवेबसाइट my smart tips blog से कुछ कॉपी करता है और अपनी वेबसाइट में डालता है तो हम उसके खिलाफ dmca नोटिस भेज सकते हैं और उसे हटाने के लिए कह सकते हैं।
DMca कानून के जरिए यदि कोई आपके आर्टिकल को बिना परिवर्तन किया अपनी वेबसाइट में डाल देता है तो आप उसके ऊपर कारवाई कर सकते हैं
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई हुई यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके हमें ईमेल करें।
AGRICULTURE field officer (AFO) क्या होता है और कैसे बने