• April 23, 2025 11:44 pm

    क्यों कोई मुसलमान आज तक भारत का प्रधानमंत्री नहीं बना ?

    कोई मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाकोई मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बना

    भारत जिसका इतिहास पूरे विश्व में विख्यात है जहां विक्रमशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय छात्रों को ज्ञान प्रदान कर रहे हैं वही भारत विकसित भारत बनने के लिए अग्रसर हो रहा है आज युवा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में अपनी एक अहम भूमिका निभा रहे है भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था लेकिन भारत को इतने साल आजाद हुए हो गए लेकिन आज तक कोई मुस्लिम भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बना इसके पीछे क्या रहस्य है चलिए आपको बताते हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर करें अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें

    कोई मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बना


    15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया जब हम आजाद हुए उसे वक्त कई छोटी बड़ी रियासतें भारत में विद्यमान थी इंडिया स्टोर को एकजुट करने का काम किया हमारे लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने । जहां जूनागढ़ हैदराबाद और जम्मू कश्मीर हमारे साथ मिलने के लिए इनकार कर रहे थे और यह अपने लिए एक नए देश बनाने की सोच रहे थे। लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने जूनागढ़ को जनमत संग्रह से जम्मू कश्मीर को विलय पत्र के द्वारा और हैदराबाद को ऑपरेशन पोलो यानी पुलिस बल के दम पर हमने ले लिया।


    जब इस पर विचार किया गया कि भारत का प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो सभी लोग चाहते थे कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के प्रधानमंत्री बने और जवाहरलाल नेहरू को मात्र तीन वोट दिए थे बाद में महात्मा गांधी ने वल्लभभाई पटेल को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया था कि आज जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनने दे । क्योंकि जो जवाहरलाल नेहरू विदेशी पढ़ाई करके आए हैं उन्हें विदेशी समझ बहुत अच्छी है।

    भारत में भारत में बेरोजगारी दर क्या है?(what is the unemployment rate in india)

    जानें रूस की खुफिया एजेंसी KGB क्या है?

    महात्मा गांधी वाले नोट कब छापे गये।(When were the notes bearing Mahatma Gandhi printed)

    एग्रीकल्चर में भारत कौन से नंबर पर आता है।(What number does India rank in agriculture)

    GST क्या है और कितने प्रकार की होती है।(What is GST and how many types are there

    जानें रूस की खुफिया एजेंसी KGB क्या है?

    यूएनओ क्या है।(what is uno)

    GST क्या है और कितने प्रकार की होती है।(What is GST and how many types are there)

    और सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपना नाम पीछे ले लिया आप बताते हैं कि कोई मुसलमान प्रधानमंत्री क्यों नहीं बना अभी तक भारत का भारत में लोकसभा सीटे 545 है जिसमें से दो राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं और 543 देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुनकर आता है किसी मुस्लिम को प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिम सांसद भी चाहिए लेकिन मुस्लिम सांसद भी चाहिए जिनकी संख्या संसद में बहुत कम है इसलिए भारत में कभी भी किसी भी मुस्लिम को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाता है

    2026 में परिसीमन है परिसीमन आर्टिकल 82 के तहत होता है परिसीमन का मतलब है जनसंख्या के आधार पर लोकसभा सीटों का को बढ़ाना ।

    केंद्र शासित प्रदेशों का मतलब होता है केंद्र के द्वारा जांच सीधे शासन किया जाए अभी भारत में आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें जम्मू कश्मीर ,पांडिचेरी, लद्दाख अंडमान निकोबार ,दादर हवेली लक्षद्वीप और दिल्ली।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई अप यदि कोई सवाल कमेंट करके पूछे । himanshupapnai@mysmarttips.in

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »