• Thu. Dec 26th, 2024

    ऑन पेज एसईओ क्या होता है इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को रैंक कैसे करें।(What is on-page SEO How to rank your website with its help)

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है SEO क्या होता है इसके बारे में हमने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था की गूगल सर्च इंजन कैसे काम करता है और गूगल सर्च इंजन कैसे किसी वेबसाइट के आर्टिकल को रैंक करता है इसके बारे में अपने जानकारी पिछले आर्टिकल में आपको मिली थी पिछले आर्टिकल में हमने आपको off page SEO के बारे में बताया था इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे on page SEO के बारे में पूरी जानकारी।  इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों के पास इसे पहुंचाएं ताकि हर कोई अपनी वेबसाइट on page SEO कर पाये।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
    ऑन पेज एसईओ क्या होता है इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को रैंक कैसे करें।
    Seo kya hai

    On page SEO क्या होता है इसके बारे में आपको सरल भाषा में में बताता हूं देखिए किसी वेबसाइट की अंदर आप कुछ भी कर रहे हो इसकी सेटिंग में कुछ परिवर्तन कर रही हूं या उसमें कोई टेंप्लेट लग रहे हो या उसके पेज बना रहे हो या उसमें कोई आर्टिकल लिख रहे हो ।

    गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?

    एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

    रिज्यूम कैसे बनाएं

    यह सभी on page SEO के अंदर आता है और वेबसाइट को रैंक करने के लिए अपने आर्टिकल लोग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको इसे अच्छे से सीखना पड़ेगा इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे सीख सकते हैं और आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो कमेंट अवश्य करें क्योंकि जब भी आप कमेंट करे।

    On page SEO क्या होता है

    किसी वेबसाइट की सेटिंग या उसे वेबसाइट की टेंप्लेट या उसे वेबसाइट के पेज बनाना आदि कार्य जो वेबसाइट के अंदर किए जाते हैं उसे on page SEO के अंदर रखेंगे

    उदाहरण के लिए =

    मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूं मेरी वेबसाइट में जितने भी पेज है मेरी वेबसाइट में जितने भी आर्टिकल लिखे हैं इस आर्टिकल का जो टाइटल होगा वह भी  on page SEO के अंदर आएगा

    On page SEO कैसे करें

    यदि आप अपनी वेबसाइट का on page SEO करना चाहते हैं तो नीचे बताइए बातों पर ध्यान दे

    1: meta tage बनाय  अपनी वेबसाइट का

    2: अपनी वेबसाइट का पेज अवश्य बनाएं

    3: अपनी वेबसाइट का टाइटल अच्छा लिखें और वही टाइटल डाले इसके बार आप जानकारी दे रही है

    4: heading tag अवश्य डालें अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में

    5: URL optimization अवश्य करें

    6: internal link और external link का उपयोग एक निश्चित सीमा तक करें इन दोनों का मतलब आपको मैं बता देता हूं

    Internal link का मतलब होता है कि आपने कोई आर्टिकल लिखा है आपने किसी अन्य आर्टिकल का लिंक डाला है तो उसे कहा जाता है इंटरनल लिंक

    External link मतलब है आपने अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक डाला है तो उसे कहा जाता है एक्सटर्नल लिंक।

    पहले कहा जाता था की ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जो वेबसाइट हैं उनके लिए 120 लिंक बहुत होते हैं लेकिन आप इसमें कुछ परिवर्तन हुए हैं जिनके बारे में हम आपको अगले आर्टिकल में बताएंगे

    7: anchortext optimization का इस्तेमाल अवश्य करें आप सोच रहे होंगे कि यह छोटी सी चीज है लेकिन यह छोटी-छोटी चीज आपकी वेबसाइट को रैंक करने के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि गूगल का सर्च इंजन इन विषयों पर काफी ध्यान देता है।

    8: जब भी आप कोई आर्टिकल लिखे तो वह सरल भाषा में होना चाहिए यूनिक होना चाहिए और ऐसी भाषा में लिखा होना चाहिए जिसे हर कोई समझ पाए

    9: keyword density पर अपना ध्यान अवश्य दें इस बात को आपको ध्यान रखना है कि आपने कोई आर्टिकल लिखा है जो की 1000 शब्दों का है और 500 बार आपका एक ही keyword आ रहा है

    तो आप ऐसा ना करें क्योंकि यह इस spam होता है

    10: Plaglarism का मतलब है आपने किसी दोस्ती वेबसाइट का आर्टिकल अपनी वेबसाइट में डाला है तो आप गूगल में सर्च plaglarism यह पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट में कितने कॉपीराइट आर्टिकल है और यह आर्टिकल आपके रैंक नहीं होंगे

    11: आपने जो भी आर्टिकल लिखा है उसमें व्याकरण सही lहोनी चाहिए यानी शब्द सही लिखे होने चाहिए

    12 : कोई भी फोटो आप अपनी वेबसाइट में लगा रहे हैं फोटो का टाइटल अवश्य डालें और उसे फोटो में ALT text , IATT आवश्यक डाले।

    13: keyword cannrism का ध्यान अवश्य रखें इसका मतलब होता है की मान लीजिए आपकी वेबसाइट में 100 पेज है और दो पेज ऐसे हैं जो एक ही keyword पर रैंक कर रहे हैं।  तो इन दोनों की keyword के बीच में हमेशा कंपटीशन चलता रहेग।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे आपको दिया गया है

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »