नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है ब्लॉगिंग क्या होता है अगर आपको यह सरल भाषा में जानना है तो अपने विचारों को किसी वेबसाइट या किसी ब्लॉक में लिखना ब्लॉगिंग कहते हैं और जो व्यक्ति अपनी विचारों को लिखता है उसे ब्लॉगर कहते है । वेबसाइट और ब्लॉग दोनो अलग अलग शब्द है एक ब्लॉ बनाने के लिए डोमेन नाम की आवश्यकता होती है और वेबसाइट का छोटा रूप ब्लॉग होता है वेबसाइट ब्लॉग से बड़ी होती है और वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग की आवश्यकता पड़ती है।
एक ब्लॉग में अपने आर्टिकल को रैंक करने के लिए आपको SEO करना पड़ता हैं SEO अपने आर्टिकल का करने के लिए आपको कई विषयों का ध्यान रखना पड़ेगा सबसे जरूरी keyword resarch होता है कीवर्ड रिसर्च का मतलब है गूगल में लोग जिस विषय के ऊपर सर्च कर रहे हैं उस रिसर्च के ऊपर अगर आप आर्टिकल लिख रहे हैं तो आपकी बात लोगों तक बहुत अच्छे से पहुंची यानी लो गूगल में क्या सर्च कर रहे हैं इसी को कहा जाता है कीवर्ड रिसर्च । आज की इस आजकल मैं हम आपको बताएंगे कि 2024 में आप keyword resarch कैसे कर सकते हैं और अपने आर्टिकलों को गूगल में रैंक कैसे करा सकते हैं। और अपनी बातों को लोगों तक कैसे पहुंच कर कमा सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?
JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?
भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।
एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स
ब्लॉगिंग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
कीवर्ड रिसर्च क्या होता है
कीवर्ड रिसर्च का सरल भाषा में मतलब है लोग जो सर्च कर रहे हैं गूगल में। उसका आपको पता होना। उसी को कहा जाता है कीवर्ड रिसर्च
ब्लॉगिंग जो कर रहे हैं उन्हें कीवर्ड रिसर्च करना जरूरी होता है और जो यूट्यूब में वीडियो बना रहे हैं उन्हें भी केवल रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर आपकी शब्द रिसर्च करके अपने आर्टिकल को लिखेंगे और उससे संबंधित वीडियो बनाएंगे तो आपको यह तो पता रहेगा कि लोग गूगल में क्या सर्च कर रहे हैं और यूट्यूब में क्या देख रहे हैं तो आपके आर्टिकल और आपकी वीडियो को रैंक होने के चांस भी बढ़ जाते हैं और वह आर्टिकल गूगल में रैंक बहुत जल्दी करता है
कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
आज के वक्त में गूगल में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म आ गए हैं जो जो आपको बता देते हैं कि ज्यादातर लोग गूगल में क्या सर्च कर रहे हैं नीचे हम इसके बारे में जानकारी भी दे रहे हैं कि आप किन-किन प्लेटफॉर्मों से क्वेब रिसर्च कर सकते हैं आप इन प्लेटफार्म में जाए और किस टॉपिक के ऊपर आप आर्टिकल लिख रहे हैं उसके बारे में जानकारी डालें और आपको पता लग जाएगा की गूगल में उसे टॉपिक के ऊपर लोग क्या सर्च कर रहे हैं।
1: keyword.io
2: Ubersuggest
3: Wordtracker
और गूगल में लोग जिस के ऊपर सर्च कर रहे होंगे आप इस विषय के ऊपर अगर आर्टिकल लिखते हैं तो आपका आर्टिकल रैंक भी करता है और आपको अच्छे पैसे भी मिलते हैं
कीवर्ड रिसर्च करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
कीवर्ड रिसर्च करते वक्त आपको इस विषय का ध्यान रखना है कि आप जिस भी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखने जा रहे हैं उसके बारे में अगर देश-विदेश में ज्यादा चर्चा चल रही हो तो लोग उसे ज्यादा सर्च करते हैं और आपके आर्टिकल का रैंक होने का चांस भी बढ़ जाता है
जिस भी विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिखने जा रहे हैं उसे विषय के ऊपर पूरी जानकारी लोगों को दे। ताकि जो भी आपका आर्टिकल पढ़ रहा है उसे एक ही बार में समझ में आ जाए
कीवर्ड के कितने प्रकार है
कीवर्ड बहुत प्रकार के होते हैं नीचे हमने आपको कीवर्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रखी है आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े ताकि आपको आपको हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी समझ में आ जाए
1: tranding keyword या fresh keyword
ये कीवर्ड कुछ समय के लिए बहुत ही अधिक मात्रा में गूगल में सर्च किए जाते हैं मतलब जो ट्रेनिंग विषय होते हैं इनसे संबंधित कीवर्ड fresh keyword कैटेगरी में आते हैं ये बहुत ही लंबे समय के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं
2: ever green keyword
ये कीवर्ड हमेशा सर्च किए जाते हैं इस प्रकार के कीवर्ड पहले भी इस्तेमाल किए जाते थे आज भी इस्तेमाल किए जाएंगे और आगे भी इस्तेमाल किए जाएंगे अगर आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में लंबे समय तक रहना है तो आपको इन्ही कीवर्ड पर काम करना होगा। तब जाकर ब्लॉकिंग क्षेत्र में सफल हो सकते हैं
उदाहरण = ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ,
3: area targeting keyword
इनकी कीवर्ड में एक ही क्षेत्र को टारगेट किया जाता है उदाहरण के लिए = Dilhi metro root, SSC course In mumbai आदि
यदि आप अपना कोई बिजनेस किसी एक एरिया में खुल रहे हैं यह अपना आर्टिकल किसी एक एरिया के बारे में लिख रहे हैं तो आपके लिए यह कीवर्ड बहुत ही जरूरी हो सकता है
4: Customer targeting keyword
ये एसे कीवर्ड होते हैं जिसमें किसी praticuar कस्टमर को टारगेट किया जाता है उदाहरण के लिए = Best laptop Bag for man,best shoos for man आदि
5: product targeting keyword
ये एसे कीवर्ड होते हैं जिसमें किसी विशेष प्रोडक्ट को टारगेट किया जाता है उदाहरण के लिए = samsung Galaxy smarphone, 5G cricket bat आदि
6: Latent Semantic Indexing (LSI keyword)
ये हमारे मेन कीवर्ड की से संबंधित होते हैं अगर आपको अपना आर्टिकल को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराना है तो आप LSI की बात पर काम करना होगा जिससे आपके ब्लॉग में ट्राफिक आएगा और आप अधिक से अधिक पैसा कमा पाएंगे
कीवर्ड रिसर्च के आधार पर कीवर्ड को कितने प्रकार से बांटा गया है
1:Short table keyword
Short table keyword वे कीवर्ड होते हैं जिनमें 1 से 3 शब्दों का उपयोग होता है इनकी कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम अधिक होती है अगर आप लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं तो आपको कीवर्ड पर कार्य नहीं करना हैं क्योंकि इन कीवर्ड पर competition और आपके आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन में रैंक होने में समय लगता है और ब्लॉगिंग क्षेत्र से उतना अच्छा पैसा नहीं कमा पाएंगे
उदाहरण : mobile,iphone, samsung आदि ।
2: main table keyword
main table keyword वे कीवर्ड होते हैं जिनमें 4 से 5 शब्दों का उपयोग होता है इनकी कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम अधिक और competition दोनों Short table keyword से तुलना कम होते हैं
उदाहरण: Smart phone under price 7000 , top 10 best samsung phone आदि
3: long table keyword
यह वह की वर्क होते हैं जिनमें 5 से अधिक शब्दों का प्रयोग किया जाता है इनकी की सर्च वॉल्यूम कम होता है और साथ ही competition भी कम होता है अगर आप एक नये ब्लॉगर हैं तो आपको इन्हीं कीवर्ड पर काम करना होगा ताकि आप आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में रैंक कर सकें ।
उदाहरण : Best Smart Phone Under 7000 in India , Samsung Galaxy Note IV Price in India आदि
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com
0 टिप्पणियाँ