नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हमने आपको संपूर्ण ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी थी उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं ब्लॉगिंग कैसे करनी है इन सभी विषयों के ऊपर हमने आज इस आर्टिकल में जानकारी लोगों को शेयर करें ताकि हर कोई इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे बैठे पैसे कमा सके और एक सफल ब्लॉगर बन सके।
BLOG क्या होता हैं ?
Bolgging क्या होता हैं ?
ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?
ब्लॉगिंग को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है
बेवसाइट क्या होती है
अपने अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर कैसे शिफ्ट करें
होस्टिंग क्या होती है होस्टिंग कहां से खरीदें ।
जहां आपकी वेबसाइट के सारे आर्टिकल सारी कोडिंग जमा हो। एक तरीके से कह सकते हैं इंटरनेट में एक जमीन अपना खरीदी है जहां आपने अपनी वेबसाइट का सारा सामान रखा हुआ है सरल भाषा में कहूं इंटरनेट में जमीन खरीदना और वहां अपनी वेबसाइट के दस्तावेज रखना "।
आप होस्टिंग इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं
1:Godaddy
2: Bluehost
3: namechepa
4: EwebGuru
5: name.com
6: znetlive
7: Bigrock
8: hostinger
9: yoursite
याद रहे ये बात = hostinger होस्टिंग के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है आप यहां से होस्टिंग खरीदने हैं तो आपको सस्ती भी मिल जाती है आपको 1 साल की होस्टिंग यहां से ₹7000 की मिल जाती है ।
डोमेन कहां से खरीदें
डोमेन का मतलब है - आपकी वेबसाइट का नाम जिससे आपकी वेबसाइट को इंटरनेट में जाना जाए "
डोमेन आप इन जगहों से खरीद सकते हैं
1:Godaddy
2: Bluehost
3: namechepa
4: EwebGuru
5: name.com
6: znetlive
7: Bigrock
8: hostinger
9: yoursite
10: Google domain
Godaddy से डोमेन खरीदना बहुत ही अच्छा रहेगा यदि अपने डोमेन पहले ही खरीदा है तो इसके बारे में हम नीचे आपको जानकारी दे रहे हैं यदि अपने डोमेन पहले नहीं खरीदा हुआ है तो आप यहां से डोमेन खरीदे तभी आपकी ब्लॉग में शिफ्ट हो पाएगा ।
अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस में शिफ्ट कैसे करें
अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस में कैसे शिफ्ट कर सकते हैं इसके बारे में हमने नीचे आपको पूरी जानकारी दे रखी
1: सबसे पहले आप अपना blogspot.com का अकाउंट खोलें जिसमें आप आर्टिकल लिख रहे हैं उसे ब्लॉग की सेटिंग में जाएं । manage Blog ऑप्शन में जाकर back उप content क्लिक करें और अपनी फाइल डाउनलोड करें ।
2: जहां से अपने होस्टिंग खरीदी है वहां आपको डोमेन का ऑप्शन दिखेगा उसमें अपना डोमेन डालना है फिर आपको नेम सर्वर दिखाई देगा उसे कॉपी करें ।
3: फिर आपने जहां से डोमेन खरीदा है उसे अकाउंट को ओपन करना है और अपने डोमेन के ऑप्शन में क्लिक करना है वहां आपको नेम सर्वर का ऑप्शन दिखेगा वहां उसे नेम सर्वर को डालना है जो आपने कॉपी किया ।
4: फिर आपको होस्टिंग जहां से अपने खरीदी थी उसे अकाउंट को ओपन करना है और SSL install करना है उसके बाद आपको वर्डप्रेस में अपना यूजर नेम और अपना अकाउंट बनाना है
5: आप अपने आर्टिकल को वर्डप्रेस में शिफ्ट करने के लिए आपको गूगल में अपना डोमेन लिखकर /wp-admin सर्च करें
उदाहरण के लिए = Www.Mysmarttips.in/wp-admin
अब आपने अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाया था वर्डप्रेस में उस यूजर नेम और पासवर्ड को डालना है
6: अब आपके सामने वर्डप्रेस ओपन हो गया है
7: उसके बाद आपको import के ऑप्शन में क्लिक करना है आपने जो फाइल अपने अपने blogspot.com से बैकअप वाली डाउनलोड करी थी उसे यहां अपलोड करना है ।
और आपका ब्लॉग वर्डप्रेस में शिफ्ट हो जाएगा
Spam score क्या हैं ?
Spam score एक प्रकार का डिजिटल रेटिंग सिस्टम है जिसकी सहायता से हम किसी भी डोमेन या वेबसाइट का spam Quality की जांच कर सकते हैं स्पैम स्कोर seo के लिए बहुत आवश्यक है किसी भी डोमेन य वेबसाइट का स्पैम स्कोर data moz कंपनी के के जरिए उपलब्ध कराया जाता है
स्पैम स्कोर को MOZ SEO data के अनुसार तीन भागों में बांटा गया है
1: 0-4
2: 5-7
3: 8-17
MOZ ने स्पैम स्कोर फीचर्स को साल 2015 में लॉन्च करा और हम डोमेन या वेबसाइट के स्पैम स्कोर को हम प्रतिशत (%) में मापते हैं
1: यदि किसी वेबसाइट या ब्लॉग का spam score 0-4 के बीच में ग्रीन जोन में सेफ रहता है
2: यदि किसी वेबसाइट या ब्लॉग का spam score 5-7 के बीच में yellow zone में खतरे के निशान पर आपका domain या वेबसाइट आ जाता है
3: यदि किसी वेबसाइट या ब्लॉग का spam score 8-17 के बीच में Red zone में में है तो यह वेबसाइट या डोमेन के लिए बहुत ही खतरनाक हैं और गूगल या कोई दूसरा सर्च इंजन आपके डोमेन या वेबसाइट को penalize कर सकता हैं ।
मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें ?
गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?
एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं
गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
डोमेन या वेबसाइट का spam score क्यों बढ़ जाता है
वैसे हमारे दिमाग में ये सवाल अवश्य आता होगा आखिरकार spam score क्यों पड़ता है ऐसा इसलिए होता है कि जब कोई नया ब्लॉगर ब्लॉगिंग क्षेत्र में आता है तो उसे ब्लॉगिंग क्षेत्र के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है अपनी blog या वेबसाइट यह आर्टिकलो को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए अंधाधुंध बैकलिंक्स बनाने लगते हैं
ब्लॉगिंग क्षेत्र में आए हुए नए ब्लॉगर यही गलती करते हैं जिसकी वजह से उनके आर्टिकल को सर्च इंजन में रैंक नहीं होते और उनके ब्लॉग या वेबसाइट में ट्राफिक नहीं आता है जिसकी वजह से वे लोग blogging क्षेत्र से पैसे नहीं कमा पाते और असफल हो जाते हैं नए ब्लॉगर बैकलिंक्स बनाने के चक्कर में दूसरे किसी spam website से बैकलिंक्स बना लेते हैं जिसकी वजह से उस spam website से spam juice आपके website या Domain में आने लगता है जिस कारण से आपके Domain या वेबसाइट का spam score बढ़ जाता है और आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में रैंक नहीं कर पाता हैं ।
Spam score की जांच कैसे करें
अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो आपको domain या website का spam score की की जांच करना अति आवश्यक है हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप अपने डोमेन या वेबसाइट की spam score जांच कैसे कर सकते हैं नीचे बताए के स्टेप फॉलो करें और अपनी वेबसाइट या डोमेन का स्पैम स्कोर की जांच करे ।
1: Spam score चेक करने के लिए आपको Google में सर्च करना होगा Spam score checker या इस या इस वेबसाइट में क्लिक करें https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/।
2: यहां आपको अपने domain या website URL का यूआरएल डालकर I'm not a robot के ऑप्शन में टिक करें और check ऑप्शन में क्लिक करें
3: उसके बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का DA(domain Authority) और PA (page Authority) आपको दिख जाएगा. और साथ में आपको spam score (SS) भी दिख जाएगा।
SPAM score कम कैसे करें
आप लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा अगर spam score वेबसाइट या ब्लॉग का spam score ज्यादा है तो उसे कम कैसे करे इस विषय में हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दे रखी है आप उसे पढ़कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट का spam score कम कर सकते हैं ।
सबसे पहले आपको उस बैकलिंक्स को ढूंढना होगा जो स्पैम बैकलिंक्स हैं और bad Blacklinks को ढूंढने के लिए आप Ahrefs ,moz और SEMRUSh जैसे SEO टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए आप MOZ वेबसाइट में लॉगिन करें और वहां से डोमेन स्पैम बैकलिंक्स की लिस्ट निकाल ले और आप सभी Blacklinks URL को notepad में Text file के रूप में सेव करना होगा और उसके बाद गूगल का एक ऑनलाइन टूल disallow tool in Google search console में अपनी उस फाइल को अपलोड करना होगा और summit के ऑप्शन में क्लिक करना होगा उसके बाद यह टूल्स इन सभी spam Blacklinks को remove कर देगा लेकिन यह बहुत धीमी प्रक्रिया है इस प्रक्रिया में कम से कम 1 महीना लग जाता है और उसके बाद आपका ब्लॉग या वेबसाइट spam score कम जाता है
SPAM score अधिक होने के क्या -क्या नुकसान है
यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का spam score अधिक है तो उससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को क्या-क्या नुकसान होगा उसके बारे में हम अपने आपको नीचे पूरी जानकारी दे रखी है.
1: अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का SPAM score ज्यादा होगा तो गूगल या अन्य सर्च इंजन आपके आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को penalize कर सकता है
2: spam score अधिक बढ़ने पर डोमेन या वेबसाइट पर टेक्निकल seo में काफी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं
3: अगर एक दिन में आप की वेबसाइट या डोमेन का spam score अधिक बढ़ जाता है तो गूगल सर्च इंजन या सर्च इंजन आपके डोमेन या बेबसाइट को सर्च इंजन से रिमूव कर सकते हैं
स्पैम स्कोर कितना होना चाहिए
अगर आप एक अच्छी वेबसाइट का स्पैम स्कोर पता लगाना चाहते हैं तो एक अच्छी वेबसाइट का स्पैम स्कोर 0 से 4 होता है
स्पैम स्कोर कितना खतरनाक है
0 से 4 तक आपकी वेबसाइट एक अच्छे स्कोर में है और इससे ज्यादा हो जाता है तो आपके लिए खतरनाक है
कम स्पैम स्कोर होने से आपको क्या फायदा है
कम इस स्पैम स्कोर होने से आपको कई फायदे हैं
1: आपकी वेबसाइट ज्यादा यूजर आते हैं
2: गूगल आपके आर्टिकल को रैंक करता है
3: और आपके पास बैकलिंक लोग बैकलिंक्स के लिए संपर्क करते हैं
4: यदि आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं तो वह गूगल में जल्दी इंडेक्स होता है
5: गूगल सर्च इंजन में के आर्टिकल कम समय में रैंक करने लग जाते हैं
ज्यादा स्पैम स्कोर होने से आपको नुकसान क्या है
ज्यादा इस टाइम स्कोर होने से आपको बहुत बड़े नुकसान हैं
1: गूगल आपका आर्टिकल को रैंक नहीं करेगा
2: आपके आर्टिकल गूगल में इंडेक्स होने में समय लगाएंगे
3: वेबसाइट से आप पैसे जल्दी नहीं कमा सकते हैं
4: बैकलिंक के लिए लोग आपसे संपर्क नहीं करेंगे
5: आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं तो वह गूगल में जल्दी इंडेक्स नहीं होगा
6: यूजर आपकी वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाएगा
7: कुछ समय के बाद गूगल आपका आर्टिकल्स नहीं दिखाएगा
करना है
template डाउनलोड होने के बाद आप फाइल को ओपन करें HTML नाम एक fille दिखेगी उसमे क्लिक करके आपको extract के ऑप्शन में क्लिक करे।
1: backup
2: restore
3: switch to first generation classic theme
4: edit html
5: mobile setting
restore के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको अपनी वह वाली फाइल html वाली फाइल को अपलोड करना है इसके बाद आपकी टेंप्लेट अपलोड हो जाएगी।
अगर आप हिंदी में या इंग्लिश में ब्लॉग लिखते हैं तो इस कोडिंग को अपने ब्लॉग में जरूर करें
आपको थीम के ऑप्शन में जाना है customize आपको यह (⎀) दिखेगा इसमें क्लिक करें इसके बाद आप backup के ऑप्शन मेंं क्लिक करके अपनेेे पुराने template को डाउनलोड करें । उसके बाद आपको edit html के ऑप्शन में क्लिक करनाा है
अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिखते हैं तो आपक expr: dir =data: blog.language Direction कोडिग के नीचे आपको यह वाली कोडिग डालनी है
lang='hi-in' xml:lang='hi-in'
ब्लॉक इंग्लिश में लिखते हो तो lang='en- un' xml:lang='en-us'
Blog के लिए साईट मैप कैसे बनाएं
ब्लॉग के लिए site map में बनाना अति आवश्यक है लेकिन कई लोगों को पता नहीं होता कि यह किस काम आता है तो मैं आपको बता देता हूं sitemap के द्वारा गूगल को पता चलता है आपने कितने आर्टिकल लिखे हैं अब आपको पता ही चल गया होगा कि sitemap में कितना जरूरी है
Blog का साइटमैप बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना Sitemap generator. या आप इस वेबसाइट में जाकर अपने ब्लॉक के लिए साइड में बना सकते हैं. https://www.labnol.org/blogger/sitemap/
आपको इस वेबसाइट में क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालने हैं और उसके बाद generate sitemap के ऑप्शन में क्लिक करना है
और आपके ब्लॉग का Sitemap में तैयार हो जाएगा उसके बाद आपको साइड में को कॉपी करके अपने ब्लॉगर की सेटिंग में जाना है
Customer robots. txt के ऑप्शन में क्लिक करना है और sitemap में को डालना है
User-agent: *
Disallow: /search
Disallow: /category /
Disallow: /tag /
आपको अपने blog के साइट मैप में category और tag disallow करे।
लोग इतना ही काम करते हैं उन्हें यह नहीं पता कि गूगल सर्च कंसोल मैं भी साइटमैप को जोड़ना पड़ता है तभी तो गूगल को पता चलेगा कि आपने कितने आर्टिकल लिखे हैं
गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप कैसे ऐड करें
सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल गूगल में सर्च करना है
उसके बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में अपने blog के यूआरएल को summit करना है
Summit करने के बाद मी मेनू( ≡) के ऑप्शन में क्लिक करना है वहां आपको साइटमैप एक ऑप्शन मिलेगा. उसने क्लिक करें उसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा enter sitemap uRL को डालना है और summit के ऑप्शन में क्लिक करना है और आपके blog का साइट मैप गूगल सर्च कंसोल में ऐड हो जाएगा।
ब्लॉक में 404 errors को fix कैसे करें
1:जब आप किसी पोस्ट को डिलीट कर देते हैं या उसका यूआरएल चेंज कर देते हैं जब मैं आपके ब्लॉक में 404 error आता है कई ब्लॉगर इसerror से परेशान भी होते हैं। और आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे
2:404 error fix करने के दो तरीके हैं हम आपको दोनों तरीके बताएंगे आपको जो तरीका अच्छा लगता है आप उसे अपनाये
3:पहला तरीका= सबसे पहले blog सेटिंग में जाना है. Errors and redirect एक ऑप्शन ऑप्शन मिलेगा उसी ऑप्शन के ठीक नीचे आपको custom 404 का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करें और आपको यह code डालना है
<script type = "text/javascript"> //Blogger 404 Redirect v1.0 (makingdifferent.com) BSPNF_redirect = setTimeout(function() { location.pathname= "https://www.mysmarttips.in }, 5000); </script>
लेकिन इस mysmarttips.in की जगह पर आपको वेबसाइट का यूआरएल डालना है। save change ऑप्शन में क्लिक करें ।
4:दूसरा तरीका= आपको theme क्या ऑप्शन में जाकर customize में जाकर आपको html edit ऑप्शन में क्लिक करना है
Head आपको यह code डालना है
<meta content='5;URL=https:/Www.mysmarttips.in/' http-equiv='refresh'/>
</b:if>
और आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी
Blog में page कैसे बनाएं
ब्लॉग में पेज बनाना अतिआवश्यक है। क्योंकि जब आप ब्लॉग में पेज बनाते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस जल्दी मिल जाता हैं। हम आपको ब्लॉग में पेज बनाना सिखाइऐ।
1:private policy का पेज बनाने के लिए आपको https://www.privacypolicygenerator.info/ इस website में जाना होगा और आपको अपनी बेवसाइट का नाम बेवसाइट URL डालकर आपको next की के ऑप्शन मेंं क्लिक करना है
2:उसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनका आपको जवाब देना है और आपको next ऑप्शन में क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी देनी है और my private policy के ऑप्शन में क्लिक कर देना है इसके इसके बाद आपको link to your private policy के नीचे कॉपी के ऑप्शन में क्लिक करना है
3:उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में पेज के ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको एक पेंसिल (compose view ) वाले ऑप्शन को आपको html view में बदलना है
4:आपने जो कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट करना है और आपको फिर से html view को compose view में बदलना है।
5:इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है उसके बाद reader comment के ऑप्शन में do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका privacy policy का पेज बन जाएगा.
Contact us का पेज बनाने के लिए ब्लॉग में मैन्यू (≡)के ऑप्शन में जाना होगा और वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा page का . उसमें क्लिक करें
उसके बाद आपको (+) इस ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको टाइटल contant us लिखना है को अपनी जीमेल आईडी लिखनी है ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर पाए.
इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है उसके बाद reader comment के ऑप्शन में do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका content us पेज बन जाएगा.
About us पेज बनाने के लिए आपको पेज के ऑप्शन में क्लिक करना है । टाइटल में आप about us लिखें और कांटेक्ट में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आप लोगों को अपने ब्लॉग में क्या जानकाारी देने वाले है ।
Option के ऑप्शन में जाकर आपको reder comment मेंdo not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दे. और आपका about us पेज बन जाएगा.
Spam score check करे
अपनी ब्लॉग का spam score चेक करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको पता चल जाएगा आपके ब्लॉकका DA और PA कितना है क्योंकि अगर आप पास spam score बढ़ गया तो आपके ब्लॉग में ट्राफिक कम आएगा.
1:Spam score चेक करने के लिए आपको Google में सर्च करना होगा Spam score checker या इस या इस वेबसाइट में क्लिक करें https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/।
2: यहां आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल डालने हैं और आपका ब्लॉक का spam score (ss) का पता चल जाएगा यदि आपके blog का spam score 11% से अधिक है तो यह आपके लिए खतरनाक है
3:Spam score (ss) के ऑप्शन में क्लिक करें और वहां से आपकी एक फाइल डाउनलोड होगी
Spam score कम कैसे करें
अपने ब्लॉग का spam score कम करने के लिए गूगल में सर्च करना होगा disallow tool in Google search console और आपने ब्लॉग का DA और PA कितना है क्योंकि अगर आप पास spam score बढ़ गया तो आपके ब्लॉग में ट्राफिक कम आएगा.
1:Spam score चेक करने के लिए आपको Google में सर्च करना होगा Spam score checker या इस या इस वेबसाइट में क्लिक करें https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/।
2: यहां आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल डालने हैं और आपका ब्लॉक का spam score (ss) का पता चल जाएगा यदि आपके blog का spam score 11% से अधिक है तो यह आपके लिए खतरनाक है
3:Spam score (ss) के ऑप्शन में क्लिक करें और वहां से आपकी एक फाइल डाउनलोड होगी
कीवर्ड रिसर्च करें
कीवर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है जब कोई व्यक्ति गूगल में जो कीवर्ड सर्च करता है उस keyword से संबंधित आर्टिकल भी होगा होंगे वह उसके सामने आ जाएंगे।
कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ?
1: उससे पहले आपको गूगल में सर्च करना है keyword. Io
2: उसके बाद आपको जिस विषय के बारे में लिखा है उसका टाइटल डालना है.
3. कीवर्ड रिसर्च हो जाने के बाद उन्हें आपको ब्लॉग के पोस्ट सेटिंग में जाकर search description डालना हैं।
4: जब भी कोई व्यक्ति उस keyword सर्च करेगा जिसके बारे में आपने लिखा है तो उसके सामने आपकी पोस्ट आ जाएगी.
फोटो सेटिंग सही करें
जब भी आप ब्लॉग में कोई फोटो डालते हैं तो आपको फोटो की सेटिंग में जाकर all text और title text डालना होगा.
Meta tage अपने ब्लॉग में डाले
1: आपको से पहले गूगल में सर्च करना है meta teg generator .
2. इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है और आपने वेबसाइट के अंदर किन चीजों के ऊपर लिखा है वह डालना है
3. इसके बाद आपका mate tag generator क्रिएट हो जाएगा
2. उसके बाद आपको ब्लॉग की सेटिंग में आना है Mata tage के ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां meta tage डालना है जो आपने क्रिएट करें.
Google analytics में blog को add करें
आपको Google analytics में अपनी ब्लॉग को ऐड करना है पता चल जाएगा कि आपके ब्लॉग में लोग का कहाॅ से आ रहे हैं ।
Google analytics में अपने ब्लॉग को add कैसे करें
1:सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Google analytics .
2:उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का URL वहां पर लिखना है. और आपकी वेबसाइट Google analytics add हो जाएगी.
आर्टिकल बड़ा लिखें
आपको अपने ब्लॉक का आर्टिकल आकर्षित और बड़ा लिखना है ताकि लोग उसको बार-बार पड़े और आपके ब्लॉग में बार बार आए
सभी वेबमास्टर में अपनी website करें.
Bing ,yahool, webwiki इन सभी साइड मे अपनी वेबसाइट ऐड करे। और फेसबुक , टि्वटर,linked सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट को शेयर करें
आर्टिकल का Lable बनाये
आपने जो आर्टिकल लिखा है उसका टेबल बनाएं ।। आर्टिकल मैं टेबल बनाने के लिए आपको आर्टिकल की सेटिंग में जाना होगा और टेबल के ऑप्शन में क्लिक करना होगा और उसके बाद आपने किस विषय के ऊपर लिखा है उसे डालना होगा वह आपके आर्टिकल का table होगा।
Backlinks बनाये
आपको अपने ब्लॉग की वेबसाइट का backlinks बनाने होंगे जिसे यूजेस कई माध्यमों से आपके आ सके। आपको गूगल में सर्च करना है DROP my link . उसके बाद आपको अपना एक कीवर्ड लिखना है जिसके बारे में आपने आर्टिकल लिखा है और उसके बाद आपको कैटेगरी को चुनना है उसके बाद आपको कितने backlinks चाहिए वह डालना है उसके बाद आपके backlinks आ जायेगे। लेकिन आप उन सब का spam score और DA ,PA चेक करें
SEO के फायदे
1. SEO से आपका ब्लॉग गूगल की टॉप रैंक में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
2: आपके ब्लॉग में ट्राफिक ज्यादा आता है ।
Google analytics क्या है(Google analytics kya hai)
2024 में वेबसाइट का dA / pA कैसे बढ़ाएं
DA क्या होता है ?
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में DA का मतलब domain authority से है यदि आपकी वेबसाइट की domain authority (DA) अच्छा होगा और यह आपके वेबसाइट के वेब पेज को सर्च इंजन में कराने रैंक कराने में सहायता करता हैं जितनी आपकी वेबसाइट रैंक को होगी और आपका blog पर traffic भी increase होगा ।domain authority को short में DA कहा जाता है अगर आपने कोई नई वेबसाइट बनाई है और आप उसका DA चेक करते हैं तो उस वेबसाइट का DA 1 से लेकर 10 के बीच रहता है और
अगर आप अपने बेवसाइट में Blacklinks , seo , ऑर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाते हैं वैसे वैसे आप के वेबसाइट का domain authority (dA) भी बढती जाएगी
domain authority को सबसे software as a service (SaaS) कंपनी ने web matric जो moz के जरिए बनाया है moz यह निर्णय करता है कि किसी वेबसाइट या ब्लॉग को 1 से लेकर 100 की संख्या में कितना ग्रेट देना है 1 ग्रेट बहुत ही खराब रैंक और 100 बहुत ही अच्छी रैंक के रूप में होता है यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Seo के लिए बहुत मददगार होता हैं।
PA क्या होता है ?
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में PA का मतलब page authority से है। page authority (PA) सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन हैं जोकि गूगल का एक Official algorithm हैं जोकि यह निर्णय करता है कि किस पेज को सर्च इंजन में पहले दिखाना हैं यदि आपके blog या बेवसाइट की page authority (PA) अच्छी होगी तो गूगल उसे अपने सर्च इंजन में पहली रैंक में दिखाएगा
domain authority (DA) और page authority (PA) में क्या अन्तर हैं।
domain authority (DA) किसी भी डोमेन और उप डोमेन (sub domain) की कल्पनीय moz रैंकिंग शक्ति को मापन करता हैं और अगर page authority (PA) की बात करें तो वह इसका विपरीत है page authority (PA) किसी एक बेव पेज शक्ति का मापन करता है
अपने ब्लॉग या बेवसाइट की authority (DA) और page authority (PA) कैसे चेक करें
अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग authority (DA) और page authority (PA) चेक करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट में क्लिक करें
https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/
2: वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का URL डालना है .
3: उसके बाद I'm not a robot के ऑप्शन में टिक करना हैऔर check के ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपको वेबसाइट या ब्लॉग का DA और PA दिख जाएंगे .
2024 मे डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की domain authority और page authority बढ़ाना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ तरीके बताए हैं उन तरीकों को आप फॉलो करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की domain authority और page authority बढ़ा सकते है।
1: आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाये
2: अपने ब्लॉग या वेबसाइट में daily post published करें यानी मेरे कहने का मतलब है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अपडेट रखें
3: आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट internal linking को बढ़ाएं और आपके ब्लॉग या वेबसाइट का तेजी से dA और PA बढ़ेगा।
4: अगर आप अपने ब्लॉग का domain authority (DA) बढ़ाना चाहते है तो ON page seo आर्टिकल कम से कम 1000 से करीब शब्दों का लिखे
5: अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का page authority (PA) बढने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट में इमेज लगाते वक्त At text का इस्तेमाल अवश्य करें और आर्टिकल user friendly ताकि आपके blog या website का DA और PA बढ़ सके ।
6: अगर आप चाहते हैं कि blog या website की domain authority (DA) अच्छी हो तो आपको अपने ब्लॉक की या वेबसाइट की स्पीड बढ़ानी होगी तब जाकर आपकी ब्लॉग या वेबसाइट की domain authority (DA) जल्दी से बढ़ पाएगी
7: यह बात है आपको याद रहेगी अगर आपकी ब्लॉग या वेबसाइट की page authority बढ़ेगी तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट की domain authority भी तीव्र गति से बढ़ेगी।
कीवर्ड क्या होता है
आप अपने ब्लॉग के टाइटल या डिस्क्रिप्शन और गूगल सर्च बॉक्स में जिन शब्दो को लिखकर सर्च करते हैं उन शब्दों को कीवर्ड कहते हैं अगर आप ही ब्लॉगर है और इस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो आपको कीवर्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए तभी आप इस क्षेत्र में सफल हो पाएंगे
कीवर्ड के बारे में आपको उदाहरण से समझाता हूं ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाए । मान लीजिए मुझे विद्यालय से दीपावली के ऊपर निबंध मिल रखा है और मैंने घर आकर गूगल सर्च बॉक्स में दीपावली में निबंध या writing essay on diwali लिखकर सर्च करा इन शब्दों को कीवर्ड कहते हैं
कीवर्ड के बारे में जानकारी होना क्यों जरूरी है
अगर आप किसी विषय के ऊपर कोई आर्टिकल लिखते हैं और उस आर्टिकल को अपने ब्लॉग में पब्लिश करते हैं तो आपको कीवर्ड के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति अगर गूगल में उस टॉपिक के ऊपर सर्च करेगा जिस विषय के ऊपर आपने अपना आर्टिकल लिखा है तो आपको पता होना चाहिए कि वह व्यक्ति गूगल में क्या सर्च करेगा और क्या वही कीवर्ड आपने अपने ब्लॉग के टाइटल में डाल रखा है अगर आपने डाला होगा तो आपका आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में रैंक करेगा जिससे अधिक से अधिक ट्राफिक आपके ब्लॉग में आएगा और इस क्षेत्र से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
कीवर्ड के कितने प्रकार है
कीवर्ड बहुत प्रकार के होते हैं नीचे हमने आपको कीवर्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रखी है आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े ताकि आपको आपको हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी समझ में आ जाए
1: tranding keyword या fresh keyword
ये कीवर्ड कुछ समय के लिए बहुत ही अधिक मात्रा में गूगल में सर्च किए जाते हैं मतलब जो ट्रेनिंग विषय होते हैं इनसे संबंधित कीवर्ड fresh keyword कैटेगरी में आते हैं ये बहुत ही लंबे समय के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं
2: ever green keyword
ये कीवर्ड हमेशा सर्च किए जाते हैं इस प्रकार के कीवर्ड पहले भी इस्तेमाल किए जाते थे आज भी इस्तेमाल किए जाएंगे और आगे भी इस्तेमाल किए जाएंगे अगर आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में लंबे समय तक रहना है तो आपको इन्ही कीवर्ड पर काम करना होगा। तब जाकर ब्लॉकिंग क्षेत्र में सफल हो सकते हैं
उदाहरण = ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ,
3: area targeting keyword
इनकी कीवर्ड में एक ही क्षेत्र को टारगेट किया जाता है उदाहरण के लिए = Dilhi metro root, SSC course In mumbai आदि
यदि आप अपना कोई बिजनेस किसी एक एरिया में खुल रहे हैं यह अपना आर्टिकल किसी एक एरिया के बारे में लिख रहे हैं तो आपके लिए यह कीवर्ड बहुत ही जरूरी हो सकता है
4: Customer targeting keyword
ये एसे कीवर्ड होते हैं जिसमें किसी praticuar कस्टमर को टारगेट किया जाता है उदाहरण के लिए = Best laptop Bag for man,best shoos for man आदि
5: product targeting keyword
ये एसे कीवर्ड होते हैं जिसमें किसी विशेष प्रोडक्ट को टारगेट किया जाता है उदाहरण के लिए = samsung Galaxy smarphone, 5G cricket bat आदि
6: Latent Semantic Indexing (LSI keyword)
ये हमारे मेन कीवर्ड की से संबंधित होते हैं अगर आपको अपना आर्टिकल को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराना है तो आप LSI की बात पर काम करना होगा जिससे आपके ब्लॉग में ट्राफिक आएगा और आप अधिक से अधिक पैसा कमा पाएंगे
कीवर्ड रिसर्च करने वाले प्लेटफार्म कौन से हैं
आपको समझ में आ गया होगा कि कीवर्ड किसे कहते हैं कीवर्ड रिसर्च का मतलब है कि अगर आप किसी विषय में कोई आर्टिकल लिख रखा है तो आपके कि वर्ल्ड को कितने लोग खर्च कर रहे हैं अगर आपके आर्टिकल कीवर्ड ज्यादा लोग सर्च करेंगे तो आपके ब्लॉग में ट्राफिक ज्यादा आएगा और आप अधिक मात्रा में इस क्षेत्र से पैसे कमा पाएंगे लेकिन अगर गूगल में आपके कीवर्ड को कम लोग सर्च करते हैं तो आप कभी भी ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा नहीं कमा सकते हैं गूगल में आज के वक्त में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जिनमें से कुछ निम्न है
1: keyword.io
2: Ubersuggest
3: Wordtracker
इन वेबसाइटों की सहायता से आपकी कीवर्ड की रिसर्च कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में अधिक से अधिक ट्राफिक लाकर खूब सारा पैसा कमा सकते हैं
कीवर्ड रिसर्च के आधार पर कीवर्ड को कितने प्रकार से बांटा गया है
1:Short table keyword
Short table keyword वे कीवर्ड होते हैं जिनमें 1 से 3 शब्दों का उपयोग होता है इनकी कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम अधिक होती है अगर आप लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं तो आपको कीवर्ड पर कार्य नहीं करना हैं क्योंकि इन कीवर्ड पर competition और आपके आर्टिकल्स को गूगल सर्च इंजन में रैंक होने में समय लगता है और ब्लॉगिंग क्षेत्र से उतना अच्छा पैसा नहीं कमा पाएंगे
उदाहरण : mobile,iphone, samsung आदि ।
2: main table keyword
main table keyword वे कीवर्ड होते हैं जिनमें 4 से 5 शब्दों का उपयोग होता है इनकी कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम अधिक और competition दोनों Short table keyword से तुलना कम होते हैं
उदाहरण: Smart phone under price 7000 , top 10 best samsung phone आदि
3: long table keyword
यह वह की वर्क होते हैं जिनमें 5 से अधिक शब्दों का प्रयोग किया जाता है इनकी की सर्च वॉल्यूम कम होता है और साथ ही competition भी कम होता है अगर आप एक नये ब्लॉगर हैं तो आपको इन्हीं कीवर्ड पर काम करना होगा ताकि आप आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में रैंक कर सकें ।
उदाहरण : Best Smart Phone Under 7000 in India , Samsung Galaxy Note IV Price in India आदि
2024 में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
सबसे पहले आप यह समझ ले कि आप किस चीज में अच्छे हैं यानी किस चीज में आप लिख सकते हैं
उसके बाद आप देश-विदेश में क्या चल रहा है इसके बारे में जानकारी अपने पास रखें
देश में जिस विषय के ऊपर चर्चा चल रही है और जो भी गूगल फेसबुक और ट्विटर में ट्रेंड हो रहा है उसे पर आर्टिकल लिखने की कोशिश करें यदि आपको उसे विषय के ऊपर जानकारी है तो।( किसी को गलत जानकारी ना दे )
1: keyword.io
2: Ubersuggest
3: Wordtracker
इन तीनों प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल करें ताकि आपको क्या समझ में आए कि देश विदेश में किस विषय के ऊपर चर्चा चल रही है आज हर कोई जो आर्टिकल लिख रहा है या जो यूट्यूब में वीडियो बना रहा है वह यही काम कर रहा है और पैसे कमा रहा है
Blacklink कैसे बनाएं 2024 में
बैकलिंक कैसे बनाएं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे आपको दे दी गई है लेकिन इससे पहले आपको बेहतरीन के बारे में पूरी जानकारी हम बता रहे हैं जो कि हमने पहले भी इस विषय के ऊपर जानकारी दे रखी है
बैकलिंक क्या हैं
बैकलिंक ऐसा लिंक होता है जो दूसरे वेबसाइट से आपकी वेबसाइट तक जाने का एक माध्यम होता हैं जब एक वेब पेज दूसरे बेव पेज के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम बैकलिंक कहते हैं चलिए आपको हम एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते हैं कि बैकलिंक क्या होता हैं
मान लीजिए कि कोई बहुत अच्छी वेबसाइट है उस वेबसाइट में अच्छे आर्टिकल लिखे गए हैं प्रतिदिन उस वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक आता है और अगर आपकी साइट का लिंक उस वेबसाइट में होगा तो उस वेबसाइट से लोग आपकी वेबसाइट में आएंगे इस कारण से सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंक बढ़ेगी और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे। बैकलिंक बनाने के लिए कुछ नियम होते हैं उन नियमों को जानना अति आवश्यक है क्योंकि अगर आप उन नियमों को नहीं जानते हैं तो आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में असफल हो जाएंगी हमने आपको नीचे कुछ नियम बता रखे हैं जिन्हें आप अच्छे से पढ़ ले
1: Link juice : जब एक वेब पेज का लिंक आपकी वेबसाइट के किसी भी एक आर्टिकल के लिंक से या फिर आपकी वेबसाइट के होमपेज से जुड़ा होता हैं तो वहां से लिकं flow होता है इस लिंक पर क्लिक करने पर वह सीधे आपकी वेबसाइट में पहुंचाता है और इसे सरल भाषा में Link juice कहा जाता हैं यह Link juice सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट के लिंक सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंक को बढ़ाता है और इसके साथ ही आपकी वेबसाइट का domain authority (DA) को भी बढ़ता हैं
2 : Low quality links :Low quality links वो लिंक होता है जो किसी गलत वेबसाइट , स्पैम बेवसाइट ,या फिर porn sites से आपकी वेबसाइट पर आ रही होती है तो ऐसे लिंक आपकी बेवसाइट फायदा नहीं बल्कि नुकसान करवाते हैं इसलिए जब भी आप बैकलिंक कि अपने ब्लॉग के लिए बना रहे हो तो जो आप अपने बैकलिंक बना रहे हैं वे high quality links होने चाहिए
3: high quality links : हमने आपको Low quality links के बारे में जानकारी दे दी चलिए आप समझते हैं high quality links क्या होते हैं बहुत ही सरल भाषा में कहूं तो high quality links का मतलब है जो वेबसाइट बहुत ही लोकप्रिय है और जिनका वैल्यू गूगल में ज्यादा रहता है अगर आपके वेबसाइट में भी quality website से बैकलिंक मिलते हैं तो आपकी वेबसाइट गूगल में हाई रैंक में आ जाएगी और आपके ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ने लगेगा ।
एक बात आप ध्यान रखें कि जब भी आप high quality Blacklink बनाएंगे तो आपको automotive और relevant site से बैकलिंक मिले इसका अर्थ है कि आपका ब्लॉग जिस niches पर बना है आप उसी niches से संबंधित बैकलिंक को पाना होगाम
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका टेक्नोलॉजी संबंधित कोई ब्लॉग है तो आपको ब्लॉग से बैकलिंक बनाना होगा जो टेक्नोलॉजी संबंधित से संबंधित है तभी आप को फायदा होगा अगर आप किसी दूसरे fashion से संबंधित ब्लॉग से बैकलिंक बनाते है तो आपको कुछ फायदा नहीं होगा
4: internal link : internal link का मतलब है जो आपकी वेबसाइट की एक पेज से लेकर दूसरे पेज तक जाते हैं जिसे हम internal link कहते हैं इसे अच्छे से समझाने के लिए में आपको एक उदाहरण देता हूं
आपने अपने ब्लॉग में एक आर्टिकल लिखा और वह आर्टिकल गूगल में अच्छी रैंक पर है और आपने ब्लॉग अन्य आर्टिकल को भी उसी तरह से गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो आप जिन आर्टिकल को गूगल में रैंक कराना चाहते हैं उन आर्टिकल के लिंक उस आर्टिकल में डाल देंगे जो गूगल में पहले से रैंक में चल रही है जिससे आपके ब्लॉग में उपस्थित अन्य आर्टिकल भी लोग पढ़ेंगे और धीरे-धीरे आपके ब्लॉग के सभी आर्टिकल गूगल में रैंक करने लग जाएंगे ।
बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं
बैकलिंक के दो प्रकार होते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है हमने आपको दोनों प्रकारों के ऊपर संपूर्ण जानकारी दे रखी है
1: DOfollow balicklink
2: Nofollow Blacklink
Dofollow balicklink क्या होता हैं ?
जैसा कि ऊपर हमने link juice के बारे में बताया था dofollow balicklink link juice को pass करने में मदद करता है जो कि एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक जाने का एक जरिया बनता हैं उसे Dofollow balicklink कहा जाता है by default सारे लिंक जो आप दसूरे वेबसाइट या अपने ब्लॉग के आर्टिकल में देते हैं वे सभी dofollow balicklink के अंदर आते हैं ये लिंक आपके ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में रैंक लाने के लिए काफी फायदेमंद होता है और एक Dofollow balicklink कभी भी Attribute नहीं रहता हैं । उदाहरण :
<a href="yourwebsite.com">Link Text</a>
Nofollow balicklink क्या होता हैं ?
dofollow balicklink link juice को pass करने में मदद करता है इस बैकलिंक की सर्च इंजन में कोई वैल्यू नहीं होती है और यह बैकलिंक आपकी बेवसाइट के लिए बिल्कुल काम नहीं आता हैं लेकिन कुछ हद तक बैकलिंक के फायदे भी होती है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है आप उन्हें पढ़कर ही के फायदे जान सकते हैं ।
1: Nofollow balicklink आपकी प्रोफाइल लिंक को natural look देते हैं
2: अगर आपकी वेबसाइट के सारे dofollow balicklink होंगे तो गूगल को ऐसा लगेगा कि आपकी प्रोफाइल लिंक nature नहीं है और ऐसी स्थिति में गूगल आपको penalise भी कर सकता है
3: इस Nofollow balicklink का एक फायदा यह है कि अगर आपकी वेबसाइट में किसी अन्य वेबसाइट का लिंक उपस्थित है और उस वेबसाइट पर डाले गए पोस्ट आपको अगर पसंद नहीं है तो ऐसे में गूगल आपको penalise भी कर सकता है।
3: इस Nofollow balicklink का एक फायदा यह है कि अगर आपकी वेबसाइट में किसी अन्य वेबसाइट का लिंक उपस्थित है और उस वेबसाइट पर डाले गए पोस्ट आपको अगर पसंद नहीं है तो ऐसे में आप उस लिंक के साथ Nofollow Attribute add कर सकते हैं जिसके बाद कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट में उस लिंक के माध्यम से नहीं जा पाएगा . उदाहरण :
<a href="yourwebsite.com" rel="nofollow">Link Text</a>
अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक कैसे बनाएं
जब भी कोई नया ब्लॉगर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आता है तो उसके मन में Blacklink कैसे बनाएं इस विषय को लेकर हमेशा उलझन बनी रहती है Blacklink बनाकर आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन पर रैंक करा सकते हैं आप जितने चाहे उतने Blacklink बना हैं आपको हमेशा quality website से बैकलिंक बनाएं तभी आप को फायदा मिलेगा अगर आप quality website से बैकलिंक नही बनेंगे तो आपको उस बैकलिंक का कोई फायदा नहीं मिलेगा और हो सकता है कि गूगल आपके ब्लॉग को आगे जाकर penalise भी कर सकता हैं
Balicklink कैसे बनाये इसके बारे में हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दे रखी है आप उन्हें पढ़कर balicklink बना सकें
1: Quality content लिखें अपनी ब्लॉग में
अपने ब्लॉग में लिए बैकलिंक पाने का ये सबसे अच्छा तरीका हैं आप अपने ब्लॉग में Quality content लिखे और जो visitors आपके contect पढेगा तो उसे कुछ सीखने को मिलेगा और वह अधिक से अधिक लोगों तक आपके content को शेयर करेगा जिस कारण से आपके वेबसाइट में अधिक ट्राफिक आने लग जाएगा और बहुत बहुत ही जल्द आपकी बेवसाइट गूगल में रैंक करने लग जाएगी ।
2: Guest blogging करें
आजकल के वक्त में ब्लॉगिंग की दुनिया में guest blogging की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही हैं Guest blogging का अर्थ है कि किसी लोकप्रिय ब्लॉग में अपनी ब्लॉग की आर्टिकल summit करके अपने ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम है guest Blacklink की सहायता से अपको अच्छा balicklink प्राप्त होगा
3:comment करना शुरू कर दे
अपने ब्लॉग के niches से संबंधित दूसरे ब्लॉग में कमेंट करना शुरू कर दे जिससे आपको Nofollow balicklink मिलता है लेकिन जब भी आप दूसरे ब्लॉग में कमेंट कर रहे हो तो कमेंट अपने ब्लॉग का URL डालना ना भूले ऐसा करने पर आपको अच्छे Blacklink प्राप्त होते हैं और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लग जाता है और धीरे-धीरे आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन में रैंक करने लग
ब्लागिंग में आप सफल कैसे हो सकते हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है 2024 में *
1: अपने विषय का चुनाव करें
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हर कोई आ सकता है लेकिन ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आने से पहले और अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनना है तो आपको इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि आप किस विषय के ऊपर लोगों को अच्छे तरीके से समझा सकते हैं उसी विषय के ऊपर आप अपना ब्लॉग बनाएं और आर्टिकल अपने ब्लॉग में डालते रहे ।
: कहीं से कॉपी करके आर्टिकल ना लिखें
आज हर कोई ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहता है लेकिन उन्हें ब्लॉगिंग के क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी होती हैं जिस से वे लोगों ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं और उदास हो जाते हैं कई लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर दूसरों के ब्लॉग से आर्टिकल कॉपी करके अपने ब्लॉग में डाल देते हैं और ब्लॉग में कॉपीराइट आ जाता है जिस कारण से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं और उदास होकर ब्लॉगिंग के क्षेत्र से चले जाते हैं अगर आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना है तो आपको यूनिक आर्टिकल लिखना होगा
3 : आर्टिकल कंटेंट हमेशा बड़ा लिखें
जब भी कोई आर्टिकल आप अपने ब्लॉग में डालते हैं उस वक्त इस का ध्यान रखें जो आर्टिकल आप अपने ब्लॉग में लिख रहे है वह हमेशा 600 से 1000 शब्दों का या इससे अधिक शब्दों का लिख सकते हैं आप जितने अधिक शब्दों का आर्टिकल लिखेंगे उसके गूगल में रैंक होने की उम्मीद उतनी अधिक हो जाती है
4: अपने ब्लॉग को हमेशा अपडेट रखे
हर कोई ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना चाहता है लेकिन ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको अपने ब्लॉग को हमेशा अपडेट रखना होगा समय-समय पर आपको अपने ब्लॉग में आर्टिकल डालने पड़ेंगे तब जाकर कहीं आपका ब्लॉग गूगल में रैंक क कर पाएगा और आप अपने ब्लॉग से अधिक से अधिक पैसा कमा पाएंगे
5: आर्टिकल में हमेशा कम से कम इमेज डालें
कई लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते इस कारण से सफल ब्लॉगर और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते हैं अगर आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना है तो आपको अपने ब्लॉग की स्पीड पर ध्यान देना आवश्यक है आप अपने ब्लॉग में जो भी आर्टिकल लिखें उसने कम से कम एक इमेज ही डालें जिस का साइज 600 ×314 का होना चाहिए और इमेज 100 kb से कम की होनी चाहिए क्योंकि अगर आपकी इमेज अधिक केवी की होगी तो आपके ब्लॉग की स्पीड उतनी कम होगी और कोई भी यूजर अगर आपके ब्लॉग में आता है तो आप के ब्लॉग आर्टिकल खुलने में देर लगेगी जिससे वह यूजर आपके ब्लॉग के आर्टिकल्स को बिना पढ़े चले जाएगा। जिस कारण से आप एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाएंगे और ब्लॉगिंग के क्षेत्र से पैसे नहीं कमा पाएंगे ।
6 : सोशल मीडिया में अपने आर्टिकल की हमेशा शेयर करें
जैसा कि आप जानते हैं कि आज का वक्त सोशल मीडिया का वक्त है हर खबर आप तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच जाती है आपको फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपने आर्टिकल शेयर करने हैं सोशल मीडिया के जरिए लोगों आपके ब्लॉग तक पहुंच सकें और आप अधिक से अधिक पैसे ब्लॉग के माध्यम से कमा सकें
7 : फेसबुक प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग के नाम का पेज और ग्रुप बनाएं
आपको अपने ब्लॉग के नाम से फेसबुक में एक पेज बनाना है और ब्लॉग के नाम से के बनाना हैं अधिक से अधिक लोगों को अपने फेसबुक पर और फेसबुक ग्रुप में जोड़ना है और आप अपने ब्लॉग में जब भी कोई आर्टिकल लिखें तो उसे अपने फेसबुक पेज और ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि जो लोग आपके फेसबुक पेज और ग्रुप से जुड़े हैं उन्हें इस बात का पता चल सके कि आपने नया आर्टिकल अपने ब्लॉग में डाला है वे आपके फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप के जरिए आपके ब्लॉग तक पहुंच सके और आपने जो आर्टिकल लिखा है उसे पढ़ सकें और आप लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र से अच्छा पैसा कमा सकें
8 : अपने आर्टिकल सरल शब्दों में लिखें
अपने आर्टिकल हमेशा सरल शब्दों में लिखें अगर आप इंग्लिश में आर्टिकल लिखते हैं तो ऐसे शब्दों का उपयोग अपने आर्टिकल में ना करें जिसका अर्थ यूजर को पता ही ना हो और उसको आपके आर्टिकल को पढ़ने में दिक्कत हो जिस कारण से वह आपके आर्टिकल को पूरा नहीं पड़ेगा और किसी को शेयर भी नहीं करेगा अगर आप अपने आर्टिकल कोई कठिन शब्द लिखते हैं तो कोष्टक ( ) में उसका अर्थ लिख दे ताकि आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पढ़ने में यूजर को समस्याओं का सामना ना करना पड़े
अगर आप हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं तो आसान भाषा में अपना आर्टिकल लिखें ताकि यूजर को आपका आर्टिकल अच्छे से समझ में आए और वह अधिक लोगों को आपका आर्टिकल शेयर करें और आप ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमा सके ।
10 : ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए बैकलिंक जरूर बनाएं
अगर आप एक सफल ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्षेत्र के माध्यम से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक के बनाने की आवश्यकता है बैकलिंक बनाकर आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करा सकते हैं और अपने ब्लॉग अधिक से अधिक ट्राफिक लाकर एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं बैकलिंक क्या होता है इसके ऊपर हमने आर्टिकल लिखा है आप नीचे लिंक पर क्लिक करके बैकलिंक क्या होता है इसके ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
11: अपने ब्लॉग के नाम का यूट्यूब चैनल जरूर बनाएं
आप अपने ब्लॉग के नाम का एक यूट्यूब चैनल भी बनाएं और अपने ब्लॉग में जिन विषयों के ऊपर आपने आर्टिकल लिखे हैं उन्हीं विषयों के ऊपर यूट्यूब में वीडियो बनाकर अपलोड करनी है ताकि यूट्यूब के माध्यम से लोक आपके ब्लॉग में आए और आपके आर्टिकल पड़े इससे आपको दो फायदे हैं पहला फायदा यह है कि लोग आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे और दूसरा फायदा यह है कि लोग आपके ब्लॉग में आकर आपके लिखे हुए आर्टिकल पढ़ेंगे और जिन विषयों के बारे में आपने अपने ब्लॉग में अच्छा लिखा है उसे दूसरों को शेयर करेंगे और आपके ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ेगा और आप एक सफल ब्लॉगर और खूब अच्छा पैसा कमा सकेंगे
12: अपने ब्लॉग में responsive template का इस्तेमाल करें
अपने ब्लॉग में हमेशा responsive template इस्तेमाल करें ताकि मोबाइल और डेस्कटॉप जैसे डिवाइसों में आपका ब्लॉग अच्छे से ओपन हो सके और यूजर को आपकी ब्लॉग को ओपन करने में समस्या का सामना ना करना पड़े अगर आप अपने ब्लॉग में responsive template का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका ब्लॉग अच्छे से डिवाइस ओपन नहीं होगा और आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जाएगी जिससे यूजर को आपके ब्लॉग के आर्टिकल्स को पढ़ने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिससे वह बिना आपके आर्टिकल्स पढ़े आपके ब्लॉग से चले जाएगा
13 : अपने ब्लॉग में हमेशा सही जानकारी दें
अगर आपको एक सफल ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे कमाने हैं तो आपको हमेशा अपनी ब्लॉग में सही जानकारी यूज़र को देनी पड़ेगी किसी विषय के बारे में गलत बताने पर वह यूजर आपकी ब्लॉग में दोबारा कभी नहीं आएगा और ना ही किसी को आपका कोई आर्टिकल शेयर करेगा इसलिए जो भी जानकारी आप डालें वह बिल्कुल सही जानकारी डालें ताकि जो यूजर आपके ब्लॉग में आए उसे अपने सवालों के जवाब मिल जाए और और वह अन्य लोगों को भी आपके आर्टिकल शेयर करेगा और आप ब्लॉकिंग के क्षेत्र के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकेंगे
14: Question hub का इस्तेमाल जरूर करें
अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं और एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आप Question hub प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जरूर करें इसके बारे में हमने अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखा है आप हमारे ब्लॉग से Question hub के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके अपने ब्लॉग में अधिक से अधिक ट्राफिक ला सकते हैं और एक सफल ब्लॉगर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं
15 : Max posts shown on main page की सेटिंग जरूर करें
आपके ब्लॉग के सेटिंग में यह ऑप्शन आपको अवश्य दिखेगा Max posts shown on main page । इस सेटिंग में आप कम से कम 5 आर्टिकल ही अपने ब्लॉग के मेन पेज पर डालें क्योंकि अगर आप अधिक डालते हैं तो आपके ब्लॉग की स्पीड कम हो जाएगी जिससे आपका ब्लॉग ओपन होने में ज्यादा समय लगेगा और यूजर ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग में नहीं रुकेगा जिस कारण से वह आपके आर्टिकल को भी नहीं पड़ेगा और आप एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाएंगे इसलिए इस सेटिंग पर ध्यान अवश्य दें
16: अपने ब्लॉग का स्पैम स्कोर जरूर देखें
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हर कोई आ जाता है लेकिन उसे कई बातों का ज्ञान नहीं होता है जिस कारण से वह ब्लॉगिंग के क्षेत्र से पैसे नहीं कमा पाते हैं और फिर इस फील्ड को छोड़ देते हैं आप एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर कितना है यह आप अवश्य देखें अगर आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर 1% हैं तब तो अच्छी बात है लेकिन अगर 15% से ऊपर है तो थोड़ा चिंता का विषय है हमने अपने ब्लॉग में स्पैम स्कोर कैसे कम करें इसके ऊपर आर्टिकल लिखा है आप उस आर्टिकल को पढ़कर स्पैम स्कोर संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
17: ब्लॉग के लिए यूनिक डोमेन खरीदें
अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नेम की आवश्यकता होती है आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम खरीदें उस वक्त एक बात का ध्यान रखें कि आप किस विषय के ऊपर अपना ब्लॉग बना रहे हैं और उसी विषय से मिलता जुलता डोमेन नेम भी खरीदें उदाहरण के लिए माना आपने एक डोमेन नेम खरीदा technology. Com । आप इस डोमेन नेम से आपको पता चल जा रहा है कि आप यह ब्लॉग टेक्नोलॉजी से संबंधित है ऐसे ही आपको भी अपने अपने ब्लॉग का यूनिट डोमेन खरीदना चाहिए ताकि यूजर को आपके डोमेन को देख कर पता चल जाए कि आपने किस विषय से संबंधित आर्टिकल अपने ब्लॉग में लिखें
18 : Quora ,Pinterest प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल जरूर करें
आज के वक्त में Quora ,Pinterest बहुत ही बड़े प्लेटफार्म बन चुके हैं आप Quora में आप अपने ब्लॉग के नाम से space बनाकर और लोगों को द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर अपने ब्लॉग में ट्राफिक लाकर एक सफल ब्लॉगर और ब्लॉगिंग के क्षेत्र से अच्छे पैसे कमा सकते हैं Pinterest प्लेटफार्म में आप अपनी ब्लॉग के आर्टिकल्स इमेज डालकर अपनी ब्लॉग में ट्राफिक ला सकते हैं और ब्लॉगिंग के माध्यम से अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं
19 : अपने ब्लॉग में पैसे इन्वेस्ट करें
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे आपको अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक में विज्ञापन चला कर , इंस्टाग्राम में अपने ब्लॉग के विज्ञापन चला कर अधिक से अधिक लोगों तक अपनी ब्लॉग को पहुंचा सकते हैं आप Google ads के माध्यम से अपने ब्लॉग के विज्ञापन यूट्यूब तथा अन्य वेबसाइट में लगाकर अपने ब्लॉग में से अधिक से अधिक ट्राफिक ला सकते हैं और ब्लॉगिंग के क्षेत्र से खूब अच्छा पैसा कमा सकते हैं और साथ में ही एक सफल ब्लॉगर पर सकते हैं
20: ब्लॉग तक सफलता मिलने तक धैर्य रखें
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जब तक आप को सफलता नहीं मिलती है तब तक आप अपने ब्लॉग में रोज आर्टिकल डालते रहें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा
21 : यूजर कमेंट में कोई सवाल पूछता है तो उसका जवाब दें
अगर आपने किसी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखा है और कोई यूजर आपके उस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल पूछता है तो आप उस यूजर को उस सवाल का जवाब अवश्य दें ताकि यूजर ने जो आप से सवाल पूछा है उसे उसका जवाब मिल सके और वह अधिक से
ऐ अधिक लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में बता सके और आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से अच्छे पैसे कमा सकें ।
Seo expet कैसे बने
अगर आप एस यू एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको कई विषयों के ऊपर ध्यान देना होगा उन विषयों के ऊपर हमने आपको नीचे बता रखा है आप इन विषयों के ऊपर जानकारी प्राप्त करिए और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करिए।
1: किसी भी विषय के ऊपर अगर आप आर्टिकल लिख रहे हो क्या यूट्यूब में कोई वीडियो अपलोड कर रहे हो यह देखें कि उसे विषय पर कितने लोग जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं इस विषय के ऊपर आप जानकारी के लिए कई tools का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका नाम हमने आपको नीचे बता रखा है
1: Google trends
2: keyword.io
किसी भी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखने से पहले या वीडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च अवश्य करें
2: गलत जानकारी ना दे अपनी वेबसाइट में या अपने यूट्यूब चैनल में ।
3: अपनी वेबसाइट और अपने यूट्यूब चैनल को हमेशा अपडेट रखें
4: याद रहे अपनी यूट्यूब चैनल अपनी वेबसाइट में किसी भी प्रकार की राजनीतिक ,धर्म ,जाति की बात ना करें क्योंकि हो सकता है अगर आप रैंक करने के लिए इस बात का सहारा ले रहे हैं और आपने तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है
5: चाहे आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं आ रहा है कोई नहीं देख रहा है तब अपनी वेबसाइट में आर्टिकल लिखते रहे क्योंकि क्या पता कौन सी पोस्ट आपकी रैंक हो जाए।
6: अपनी वेबसाइट में या अपनी यूट्यूब चैनल में कोई भी कॉपीराइट वाली चीज का इस्तेमाल न करें अन्यथा आप कभी रंक नहीं करेंगे कभी आपकी वेबसाइट टॉप रैंक में नहीं आएगी
7: वेबसाइट में काम इमेज का इस्तेमाल करें क्योंकि वेबसाइट की स्पीड कम हो जाएगी तो बहुत ही कम लोग आपकी वेबसाइट में आएंगे ।
8: अपने विषय से संबंधित ही वीडियो या आर्टिकल लिखें
9: अपने से संबंधित यूट्यूब चैनल या अपने से संबंधित वेबसाइट में अपनी वेबसाइट के बारे में कमेंट में बताएं
10: गेस्ट पोस्ट लिखें अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक लाए
11: सोशल मीडिया में अपनी वेबसाइट या अपनी यूट्यूब चैनल का लिंक शेयर करें।
12: अपनी यूट्यूब चैनल और अपनी वेबसाइट की विज्ञापन अन्य वेबसाइटों में भी लगे ताकि वहां आपकी वेबसाइट का प्रचार प्रसार हो रहा हो और लोगों को आपकी वेबसाइट या आपकी यूट्यूब चैनल का पता चल सके
12: अपनी वेबसाइट या अपनी यूट्यूब चैनल का नाम हमेशा यूनिक रखें और ऐसा नाम रखें जिसे लोग जल्दी से याद कर सके
13: एक ही विषय के ऊपर अपनी वेबसाइट को चलाएं या अपने यूट्यूब चैनल को चलाएं यह नहीं कि आपने बना रखा है टेक्नोलॉजी से संबंधित अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल और आप उसे बता रहे हैं राजनीति । जो व्यक्ति आपकी वेबसाइट में टेक्नोलॉजी जानने के लिए आ रहा है वह राजनीति का क्या करेगा यह सोचिए ।
क्या ब्लॉग शुरू करना लाभदायक है?
क्या सभी ब्लॉग पैसे कमाते हैं?
ब्लॉगर्स को भुगतान कैसे मिलता है?
आर्टिकल लिखने से पहले इन बिंदुओं पर
1: जिस भी विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिखने की सोच रहे हैं उसे विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें
2: अपने आर्टिकल को कहीं से कॉपी ना
3: h1 h2 h3 उपयोग करें ।
4: आर्टिकल को सरल भाषा में लिखें ताकि पढ़ने वाले को समझ में आ जाए
5: अपने आर्टिकल में इमेज का साइज 600×314 रखे और इमेज 100 केबीसी कम की हो ताकि गूगल सर्च इंजन में आर्टिकल रैंक हो पाते
6: अपने आर्टिकल को हर प्लेटफार्म में शेयर करें ताकि वहां से भी लोग आपके आर्टिकल को पढ़ें
7: जिस विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिखने जा रहे हैं इस विषय के ऊपर अपनी रुचि रखे ।
8: आर्टिकल को हमेशा शांत माहौल में लिखें क्योंकि अगर आप आर्टिकल को शांत माहौल में नहीं लिखते हैं तो आपको उन शब्दों का विचार नहीं आएगा जिनसे आपका आर्टिकल बहुत ही अच्छा हो सकता है
9: बैकलिंक का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि बैकलिंक आपकी वेबसाइट की वैल्यू को बढ़ाता है बैकलिंक के बारे में हमने पूरी जानकारी दे रखी है आप देख सकते हैं हमारी वेबसाइट में
10: वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखें नए-नए विषय के ऊपर जानकारी देते रहें जिससे कि आपको भी कुछ सीखने को मिलेगा और आपकी वेबसाइट को फॉलो करने वाले सदस्यों को भी जानकारी मिलते रहेगी
11: सही जानकारी दें गलत जानकारी ना दें अगर आप गलत जानकारी देते हैं तो दोबारा आपकी वेबसाइट में कोई नहीं आएगा
12: अपशब्द का प्रयोग ना करें क्योंकि ऐसा होने पर कानूनी कार्रवाई आपके साथ हो सकती है
13: किसी जाति किसी धर्म किसी संस्कृति और किसी परंपरा के बारे में अपशब्द ना बोलें क्योंकि ऐसा होने पर आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं आप कानूनी कार्यवाही के तहत जेल भी जा सकते हैं और फेमस होने की जगह आप को जेल में चक्की ना पड़े
14: इस बात का याद रहे कि आप एक व्यक्ति के लिए आर्टिकल नहीं लिख रहे हैं आप उसे हर एक व्यक्ति के लिए आर्टिकल लिख जिसे कुछ विषय के ऊपर जानकारी चाहिए।
15: अगर कोई व्यक्ति कमेंट करके आपसे कुछ पूछता है तो उसे जवाब दें
16: जल्दी बाजी में कोई भी आर्टिकल ना लिखें क्योंकि ऐसे होने पर आप सही जानकारी नहीं दे पाएंगे
17: वेबसाइट बनाने से पहले पैसे कमाने की ना सोचे क्योंकि 1 साल आपको लगातार काम करना पड़ेगा जब आप मन लगाकर कार्य करेंगे तभी आप पैसे कमा पाएंगे
18: बड़े-बड़े लोग जो इस क्षेत्र में सफल हैं उनसे बात करें क्योंकि वे लोग हैं अनुभवी हैं मैं आपको अच्छे से इस क्षेत्र के बारे में जानकारी बता देंगे और आप अच्छे पैसे कमा सकेंगे
19: आर्टिकल को हमेशा बड़ा लिखें
20: एक ही भाषा का प्रयोग करें इंग्लिश और हिंदी को एक साथ ना लिखें यानी भाषा का प्रयोग ना करें ।
21: यूट्यूब में उस आर्टिकल से संबंधित वीडियो बनाएं ताकि यूट्यूब से भी लोग आपके आर्टिकल में आ सके
22: Google transaction का उपयोग करें ताकि कोई भी आपके आर्टिकल को किसी भी भाषा में पढ़ सके और आपके पास ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके।
23 : seo पर ध्यान दे
24: अपनी वेबसाइट को बाहर बार अपने डिवाइस में ना खोलें क्योंकि ऐसा होने पर आपका गूगल ऐडसेंस और आपकी वेबसाइट की रैंक कम हो सकती है
25: आर्टिकल ऐसा लिखें कि लोग आपके आर्टिकल ओं को शेयर करें
26: हमेशा नए-नए विषयों के ऊपर जानकारी प्राप्त करते रहिए
27: Spam score को हमेशा चेक करें अपनी वेबसाइट का। इस विषय के ऊपर हमने पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट में डाली है आप चेक कर सकते हैं
28: कोई कुछ भी बोले लेकिन आप आर्टिकल लिखते रहें
29: देश-विदेश के बारे में भी अपनी वेबसाइट में डालें
30: ज्यादा कोडिग अपनी वेबसाइट में ना करें जिससे कि आपकी वेबसाइट की रैंक गूगल में कम हो जाए और आप ऐसे ना काम आ पाए
31: इस बात का ध्यान रहे कि आपसे पहले भी बहुत लोग इस क्षेत्र में आकर चले गए हैं क्योंकि वह कुछ अच्छा नहीं कर पाए लेकिन आपको लगातार काम करते रहना है नए-नए विषयों पर जानकारी देनी है और आप सफल हो जाएंगे
32: वेबसाइट में राजनीति न करें
33: आर्टिकल में अपना मोबाइल नंबर शेयर ना करें ईमेल आईडी शेयर अवश्य करें।
34: अपनी एक विषय को चुने और उसी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखते रहें किसी अन्य विषय के ऊपर आर्टिकल ना लिखें
फोटो को कम kb में कन्वर्ट करने के लिए टूल्स
यदि आप अपनी किसी फोटो को अपने आर्टिकल में डालना चाहते हैं लेकिन वह अधिक kb अधिक है तो हम आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक के जरिए उसे कम kb कन्वर्ट कर सकते हैं
21 : यूजर कमेंट में कोई सवाल पूछता है तो उसका जवाब दें
अगर आपने किसी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखा है और कोई यूजर आपके उस आर्टिकल के विषय में कोई सवाल पूछता है तो आप उस यूजर को उस सवाल का जवाब अवश्य दें ताकि यूजर ने जो आप से सवाल पूछा है उसे उसका जवाब मिल सके और वह अधिक से अधिक लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में बता सके और आप ब्लॉगिंग क्षेत्र से अच्छे पैसे कमा सकें ।
Blogger प्लेटफार्म में अपना blog कैसे बनाएं
1: गूगल पर जाए
आपको सर्वप्रथम अपने फोन या लैपटॉप में गूगल ओपन करना है और blogger search करना है
2: blogger के link पर क्लिक करें
जब आप गूगल पर ब्लॉगर सर्च करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको blogger का link मिल जाता हैं अगर आपको link नहीं मिलता है तो आप इस link को में क्लिक कर सकते हैं https://www.blogger.com/ ।
3: साइन इन (sign in) के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप इस लिंक में क्लिक करते हैं तो तो आपको साइन इन (sign in ) काहे का ऑप्शन मिलता है और अगर आपका blogger पर पहले से कोई अकाउंट है तो आपको create a blog ऑप्शन मिलेगा आप अपने अनुसार से ऑप्शन का हिसाब कर सकते है
4: blogger पर login करे
अगर आपका पहले से blogger कोई पर अकाउंट नहीं है तो आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा और ना पहले से कोई अकाउंट है तो आप automatic home page पर डायरेक्टर हो जाएंगे. blogger में अपना नया अकाउंट बनाने के लिए आप की इमेल आईडी पूछी जाएगी आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है और next के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।
5: create a blog
जैसे ही आप next ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आप blogger के home page पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको अपने blog चैट संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी जो निम्न प्रकार होंगी।
1:title ( टाइटल)
2: address (पता)
3: theme (थीम)
टाइटल (title)
टाइटल के ऑप्शन में आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है जो भी अपने आप अपने blog का नाम सोचा है उसे डालें ।
Address (पता)
Address के ऑप्शन में आपको अपने blog का address (पता) डालना है जो कि कुछ इस तरह का का होता है www.mysmarttipsblogsport.com
Theme
Theme के ऑप्शन में आपको कई सारी फ्री थीम मिल जाती है आपको जो अच्छी लगे आप अपने ब्लॉक के लिए सिलेक्ट करें और फिर create a blog के ऑप्शन में क्लिक करें जब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है असके बाद आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल पैसे कमा सकते हैं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको ब्लॉग से संबंधित संपूर्ण जानकारी दे दी है उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com
0 टिप्पणियाँ