• Fri. Dec 13th, 2024

    विकसित भारत 2047 कैसे बनेगा।(How will India 2047 become developed)

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को 2047 तक विकसित करने का संकल्प लिया है यह देश की विकास यात्रा में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है और वह इसलिए क्योंकि आज तक देश को विकसित करने की बातें तो कही गई लेकिन समय नहीं बताया गया। और यह पहली बार है कि जब 15 अगस्त 2047 यह तारीख निश्चित हुई है भारत को पूर्ण रूप से विकसित करने की।

    दोस्तों देश विकसित कैसे होता है क्या सरकार करेगी नहीं जब देश का प्रत्येक नागरिक देश को विकसित करने का संकल्प ले। और यह तभी हो सकता है जब हमारे अंदर इतना आत्मविश्वास हो कि हम एक विकसित राष्ट्र बन सके। और वह आत्मविश्वास आएगा हमारे देश के उपलब्धियां क्या है भारत में क्या-क्या विकास हुआ। पिछले 10 सालों में कृषि के क्षेत्र में भारत कहां पहुंचा पिछले 10 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में हम कहां पहुंचे पिछले 10 सालों में इसका अध्ययन करने से ।

    ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?

    JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

    भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?

    गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

    एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

    आप इन सभी विषयों के ऊपर चर्चा करें आपस में बात करें क्योंकि जब हर कोई इस विषय के ऊपर चर्चा करता है तो उसे अपने देश की उपलब्धियां के बारे में पता चलता है हम पहले कहां थे और आप इसका पता चलता है हमारे अंदर जिसकी हमें जरूरत है आप में से कई लोग दिल से बनाते होंगे आप में से कई लोग वीडियो बनाते होंगे हम लोग जब वीडियो बनाते हैं या जब हम कोई चीज बनाते हैं तो उसमें अपनी पूरी कोशिश करते हैं अच्छा बनाने की अपने विचार उसमें डालते हैं आज किस आर्टिकल में पिछले 10 सालों में भारत कहां पहुंचा कृषि के क्षेत्र में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में या शिक्षा के क्षेत्र में इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी । विकसित भारत 2047 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया है संकल्प को पूरा करने का हर हर भारती के पास मिशन होना चाहिए चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या होती है GDP । और क्या होती है GNP । और इसी के साथ भारत पिछले 10 सालों में संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी।

    GDP क्या होती है

    GDP का पूरा नाम सकल घरेलू उत्पाद है GDP चार चीजों पर निर्भर करती है

    1: अंतिम मूल्य

    2: राजनीति सीमा

    3: 1 साल

    4: वस्तु और सेवा

    1: अंतिम मूल्य = आप किसी भी सामान को खरीदते हैं तो उसका अंतिम मूल्य देते हैं अगर आप लैपटॉप ले रहे हैं

    Ex=   तो उसे लैपटॉप का अंतिम मूल्य देते हैं आप कभी भी लैपटॉप खरीदते वक्त मदरबोर्ड का पैसा नहीं देते हैं उस पूरे लैपटॉप का पैसा देते हैं

    वस्तु और सेवा

    यदि आप दुकान से पैसे देकर कोई सामान खरीद रहे हैं तो उसे वस्तु कहते हैं

    यदि आप पैसे तो दे रहे हैं लेकिन कोई सामान नहीं खरीद रहे हैं उदाहरण के लिए आप कॉलेज में पढ़ने जाते हैं तो आप पैसे देते हैं लेकिन आप कोई सामान नहीं खरीदते आप नॉलेज लेते हैं इसलिए उसे सेवा कहते हैं

    राजनीतिक सीमा

    हर देश की अपनी राजनीति सीमा भी होती है वहां की GDP उसे देश की होती है

    चलिए एक उदाहरण से समझते हैं हमने अपने देश में एक टीवी बनाया और हमने उसे टीवी को विदेशी कंपनी LG के साथ मिलकर बनाया और उसका मूल्य ₹100 रखा तो हमारी GDP 100 हो गई

    वही एक व्यक्ति अमेरिका जाकर नौकरी करने लग गया और उसने ₹10 कमाया लेकिन इसे हम अपनी GDP में नहीं रखेंगे क्योंकि हमारी सीमा से बाहर चला गया।GDP से हमें यह पता चलता है कि किस कि किसी देश उत्पादन कितना है और अगर देश का उत्पादन बढ़ेगा तो सरकार का टैक्स भी बढ़ेगा और हमारे देश में रोजगार भी बढ़गा

    GNP क्या होता है

    इसका पूरा नाम राष्ट्रीय घरेलू उत्पाद होता है इसे निकालने के लिए आप किसी विदेशी कंपनी के साथ अपने देश में कोई प्रोडक्ट बना रहे हैं तो उसे विदेशी कंपनी को हटाकर अपना ही उत्पाद को निकालना राष्ट्रीय घरेलू उत्पाद कहलाता है चलिए आपको एक उदाहरण देता हूं रमेश अमेरिका में जॉब करता है और ₹10 कमाता है तो  ₹10 हम अपने इसमें रखेंगे इसलिए इसे राष्ट्रीय घरेलू उत्पाद कहते हैं

    इस बात को याद रखिएगा जीडीपी में हमने इस पैसे को ऐड नहीं किया था

    NDP क्या होता है

    Net  domestic product इसका पूरा नाम होता है इसे निकालने के लिए आपको यह समझना पड़ेगा कि किसी कंपनी ने ₹100 का भारत में समान बनाया आप उसमें से ₹10 का सामान टूट गया तो आपका net domestic product  90 रुपए हुआ

    GDP – D

    100 -10 = 90

    NNP क्या होता है

    Net Nation product इसका पूरा नाम होता है राष्ट्रीय घरेलू उत्पादन में कुछ सामान खराब हो जाए तो कितना सामान खराब हो रखा है वह GNP यानी सकल घरेलू उत्पाद में से घटकर जो वैल्यू निकलती है उसे NNP कहते हैं

    उदाहरण के लिए यदि हमने ₹100 का ₹10 खराब हो गया तो हम सकल घरेलू उत्पाद में से उसे ₹10 को घटाएंगे तो जो वैल्यू निकली NNP होगी

    NNP

    GNP – 10

    100 -10

    = 90 RS

    भारत की  GDP क्या है

    अभी भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है भारत की अभी की अर्थव्यवस्था 307 लाख करोड़ है वही पहले नंबर पर अमेरिका दूसरे नंबर पर चीन तीसरे नंबर पर जापान चौथे नंबर पर जर्मनी और पांचवें नंबर पर भारत है।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई कि किस प्रकार सकल घरेलू उत्पाद निकलते हैं यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »