नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत हैं आज के वक्त में इंटरनेट पूरी दुनिया में शासन कर रहा है किसी भी विषय के ऊपर हमें जानकारी प्राप्त करनी होती है की सहायता से उससे के ऊपर जानकारी प्राप्त कर लेते हैं आजकल लोग यूट्यूब में अपनी वीडियो अपलोड करके बहुत अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं तो कई लोग अलग-अलग माध्यम से पैसा कमा रहे हैं युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम और वेबसाइट के माध्यम से लोग बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं और साथ में लोकप्रियता भी प्राप्त कर रहे हैं आज हम आपको बताएंगे blogging की सहायता से आप अच्छे पैसे कैसे कमा सकते हैं और आर्टिकल लिखते वक्त किन गलतियों को ना करें जिससे कि आपको बाद में घाट उठाना पढ़ सलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।।
आर्टिकल लिखने से पहले यह समझना जरूरी होता है कि आर्टिकल की शुरुआत कैसे की जाए ताकि जो व्यक्ति आपके आर्टिकल को पढ़े रहा है उसे एक बार में आपके आर्टिकल के अंदर लिखी हुई विषयों के ऊपर जानकारी मिल सके कई लोग सोचते हैं यह बच्चों का खेल है लेकिन ऐसा नहीं है आर्टिकल लिखना बच्चों का खेल नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी का काम है आपके द्वारा बताई गई जानकारी कोई पढ़ रहा है और उसे फॉलो कर रहा है और बदले में आपको पैसे मिल रहे हैं इसलिए ब्लॉगिग के क्षेत्र में आने से पहले यह सोच लें और क्षेत्र में मेहनत के साथ धैर्य की जरूरत होती है ।
ब्लॉग में 404 त्रुटियों को कैसे ठीक करें ?
JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?
भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?
गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।
एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स
आर्टिकल लिखने से पहले इन बिंदुओं पर
1: जिस भी विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिखने की सोच रहे हैं उसे विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें
2: अपने आर्टिकल को कहीं से कॉपी ना
3: h1 h2 h3 उपयोग करें ।
4: आर्टिकल को सरल भाषा में लिखें ताकि पढ़ने वाले को समझ में आ जाए
5: अपने आर्टिकल में इमेज का साइज 600×314 रखे और इमेज 100 केबीसी कम की हो ताकि गूगल सर्च इंजन में आर्टिकल रैंक हो पाते
6: अपने आर्टिकल को हर प्लेटफार्म में शेयर करें ताकि वहां से भी लोग आपके आर्टिकल को पढ़ें
7: जिस विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिखने जा रहे हैं इस विषय के ऊपर अपनी रुचि रखे ।
8: आर्टिकल को हमेशा शांत माहौल में लिखें क्योंकि अगर आप आर्टिकल को शांत माहौल में नहीं लिखते हैं तो आपको उन शब्दों का विचार नहीं आएगा जिनसे आपका आर्टिकल बहुत ही अच्छा हो सकता है
9: बैकलिंक का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि बैकलिंक आपकी वेबसाइट की वैल्यू को बढ़ाता है बैकलिंक के बारे में हमने पूरी जानकारी दे रखी है आप देख सकते हैं हमारी वेबसाइट में
10: वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखें नए-नए विषय के ऊपर जानकारी देते रहें जिससे कि आपको भी कुछ सीखने को मिलेगा और आपकी वेबसाइट को फॉलो करने वाले सदस्यों को भी जानकारी मिलते रहेगी
11: सही जानकारी दें गलत जानकारी ना दें अगर आप गलत जानकारी देते हैं तो दोबारा आपकी वेबसाइट में कोई नहीं आएगा
12: अपशब्द का प्रयोग ना करें क्योंकि ऐसा होने पर कानूनी कार्रवाई आपके साथ हो सकती है
13: किसी जाति किसी धर्म किसी संस्कृति और किसी परंपरा के बारे में अपशब्द ना बोलें क्योंकि ऐसा होने पर आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं आप कानूनी कार्यवाही के तहत जेल भी जा सकते हैं और फेमस होने की जगह आप को जेल में चक्की ना पड़े
14: इस बात का याद रहे कि आप एक व्यक्ति के लिए आर्टिकल नहीं लिख रहे हैं आप उसे हर एक व्यक्ति के लिए आर्टिकल लिख जिसे कुछ विषय के ऊपर जानकारी चाहिए।
15: अगर कोई व्यक्ति कमेंट करके आपसे कुछ पूछता है तो उसे जवाब दें
16: जल्दी बाजी में कोई भी आर्टिकल ना लिखें क्योंकि ऐसे होने पर आप सही जानकारी नहीं दे पाएंगे
17: वेबसाइट बनाने से पहले पैसे कमाने की ना सोचे क्योंकि 1 साल आपको लगातार काम करना पड़ेगा जब आप मन लगाकर कार्य करेंगे तभी आप पैसे कमा पाएंगे
18: बड़े-बड़े लोग जो इस क्षेत्र में सफल हैं उनसे बात करें क्योंकि वे लोग हैं अनुभवी हैं मैं आपको अच्छे से इस क्षेत्र के बारे में जानकारी बता देंगे और आप अच्छे पैसे कमा सकेंगे
19: आर्टिकल को हमेशा बड़ा लिखें
20: एक ही भाषा का प्रयोग करें इंग्लिश और हिंदी को एक साथ ना लिखें यानी भाषा का प्रयोग ना करें ।
21: यूट्यूब में उस आर्टिकल से संबंधित वीडियो बनाएं ताकि यूट्यूब से भी लोग आपके आर्टिकल में आ सके
22: Google transaction का उपयोग करें ताकि कोई भी आपके आर्टिकल को किसी भी भाषा में पढ़ सके और आपके पास ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके।
23 : seo पर ध्यान दे
24: अपनी वेबसाइट को बाहर बार अपने डिवाइस में ना खोलें क्योंकि ऐसा होने पर आपका गूगल ऐडसेंस और आपकी वेबसाइट की रैंक कम हो सकती है
25: आर्टिकल ऐसा लिखें कि लोग आपके आर्टिकल ओं को शेयर करें
26: हमेशा नए-नए विषयों के ऊपर जानकारी प्राप्त करते रहिए
27: Spam score को हमेशा चेक करें अपनी वेबसाइट का। इस विषय के ऊपर हमने पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट में डाली है आप चेक कर सकते हैं
28: कोई कुछ भी बोले लेकिन आप आर्टिकल लिखते रहें
29: देश-विदेश के बारे में भी अपनी वेबसाइट में डालें
30: ज्यादा कोडिग अपनी वेबसाइट में ना करें जिससे कि आपकी वेबसाइट की रैंक गूगल में कम हो जाए और आप ऐसे ना काम आ पाए
31: इस बात का ध्यान रहे कि आपसे पहले भी बहुत लोग इस क्षेत्र में आकर चले गए हैं क्योंकि वह कुछ अच्छा नहीं कर पाए लेकिन आपको लगातार काम करते रहना है नए-नए विषयों पर जानकारी देनी है और आप सफल हो जाएंगे
32: वेबसाइट में राजनीति न करें
33: आर्टिकल में अपना मोबाइल नंबर शेयर ना करें ईमेल आईडी शेयर अवश्य करें।
34: अपनी एक विषय को चुने और उसी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखते रहें किसी अन्य विषय के ऊपर आर्टिकल ना लिखें
हमारी राय इस आर्टिकल
आर्टिकल कैसे लिखना है आजकल मैं क्या शब्द इसीलिए हमने इस आर्टिकल को लिखा है आप अधिक से अधिक लोगों को इस आर्टिकल को शेयर करें और यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं
0 टिप्पणियाँ