नमस्कार दोस्तों । Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में अगर अपनी बात को लोगों के सामने रखना हो तो सोशल मीडिया से अच्छा प्लेटफार्म कोई नहीं हो सकता हैं एक तरीके से सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है सोशल मीडिया के जरिए हमें नए नए विषयों पर जानकारी समय-समय पर उपलब्ध होते रहती है और यदि हमें किसी विषय के ऊपर जानकारी चाहिए होती है तो हम सोशल मीडिया की सहायता से उस विषय के ऊपर जानकारी प्राप्त भी कर लेते है बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत आज के वक्त में समय-समय पर पड़ती है। कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि यूट्यूब और गूगल में आर्टिकल लिखकर पैसे भी कमा रहे हैं और अपनी बातों को खुलकर लोगों के सामने प्रकट कर रहे हैं जहां एक समय पर लोग परेशान होते थे अपनी बात को लोगों के सामने रखने में वही आज की युवा पीढ़ी सौभाग्यशाली है । कि वह बड़ी आसानी से लोगों के सामने अपनी बात को रख सकती है देश विदेश में क्या चल रहा है उसके ऊपर अपने विचारों को सोशल मीडिया के जरिए प्रकट कर सकती है और समय-समय पर देश विदेश की खबरें भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्राप्त करके अपनी नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं सिर्फ किताबें पढ़ना नॉलेज नहीं होती है किताब में लिखा हुआ समझना और उसे अपनी जिंदगी में फॉलो करना मकसद होना चाहिए ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हमारी हमारी टीम लगातार इस विषय पर कार्य कर रही है कि आपको समय-समय पर नए नए विषयों के ऊपर जानकारी दें आज किस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टूल्स बताएंगे इनका इस्तेमाल आप आर्टिकल लिखते वक्त यानी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कर सकते हैं किवी कई लोगों को इन टूल्स के बारे में जानकारी नहीं है सबसे पहले ही बता देते हैं ब्लॉग क्या होते हैं और ब्लॉगिंग किसे कहते हैं और उसके बाद हमने आपको हम पूछे के बारे में जानकारी नीचे दे रखी है जिनका इस्तेमाल करके आप आर्टिकल लिख सकते हैं और अपनी बातों को लोगों के सामने शेयर करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं जिस तरीके से जीवन का मकसद कार्य करना है फल की चिंता नहीं है अगर आप निश्चित माने का सोचा है तो आप अच्छे से कार्य करें आपको फल अवश्य मिलेगा ।
पेटीएम क्या है और पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ? ।।
गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये
SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें
ब्लॉग किसे कहते हैं
BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है
Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।
ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?
15 से 20 साल पहले लोग डायरी, पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैचिंग जरिए शेयर करा करते थे इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट में लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं किसी को blog कहा जाता है । ब्लॉग में किसी भी विषय बारे लिखा जा सकता है इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। बहुत सी ब्लॉग किसी खास विषय से संबंध होते हैं और उस विषय में जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते हैं जैसे= टेक्नोलॉजी से जुड़े blog होते हैं जिनमें पुरानी टेक्नोलॉजी और नई टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी दी जाती है
ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉग में होता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण टूल्स
1: Spam score की जांच करने के लिए महत्वपूर्ण टूल्स
अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं तो आपको domain या website का spam score की की जांच करना अति आवश्यक है हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप अपने डोमेन या वेबसाइट की spam score जांच कैसे कर सकते हैं नीचे बताए के स्टेप फॉलो करें और अपनी वेबसाइट या डोमेन का स्पैम स्कोर की जांच करे ।
1: Spam score चेक करने के लिए आपको Google में सर्च करना होगा Spam score checker या इस या इस वेबसाइट में क्लिक करें https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/।
2: यहां आपको अपने domain या website URL का यूआरएल डालकर I’m not a robot के ऑप्शन में टिक करें और check ऑप्शन में क्लिक करें
3: उसके बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का DA(domain Authority) और PA (page Authority) आपको दिख जाएगा. और साथ में आपको spam score (SS) भी दिख जाएगा।
अपने ब्लॉग या बेवसाइट की domain authority (DA) और page authority (PA) जांच करने के लिए tools
अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग authority (DA) और page authority (PA) चेक करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट में क्लिक करें
https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/
2: वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का URL डालना है .
3: उसके बाद I’m not a robot के ऑप्शन में टिक करना हैऔर check के ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपको वेबसाइट या ब्लॉग का DA और PA दिख जाएंगे .
कीवर्ड रिसर्च की जांच करने के लिए टूल्स
कीवर्ड रिसर्च का मतलब है कि अगर आप किसी विषय में कोई आर्टिकल लिख रखा है तो आपके कि वर्ल्ड को कितने लोग खर्च कर रहे हैं अगर आपके आर्टिकल कीवर्ड ज्यादा लोग सर्च करेंगे तो आपके ब्लॉग में ट्राफिक ज्यादा आएगा और आप अधिक मात्रा में इस क्षेत्र से पैसे कमा पाएंगे लेकिन अगर गूगल में आपके कीवर्ड को कम लोग सर्च करते हैं तो आप कभी भी ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा नहीं कमा सकते हैं गूगल में आज के वक्त में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जिनमें से कुछ निम्न है
1: keyword.io
2: Ubersuggest
3: Wordtracker
इन वेबसाइटों की सहायता से आपकी कीवर्ड की रिसर्च कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में अधिक से अधिक ट्राफिक लाकर खूब सारा पैसा कमा सकते हैं
आर्टिकल को चोरी होने से रोकने के लिए टूल्स
कई लोग हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को हमारे ब्लॉग से copy past करके अपने ब्लॉग में डाल देते हैं जिससे गूगल सर्च इंजन में हमारे आर्टिकल रैंक नहीं कर पाते हैं जिस कारण से हम ब्लॉगिंग क्षेत्र में कभी सफल नहीं हो सकते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग के आर्टिकल को कॉपी पेस्ट नहीं कर पाएगा और आपके आर्टिकल्स गूगल सर्च इंजन में रैंक कर पाएंगे हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने आर्टिकल ओं को चोरी होने से बचा सकते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग की मेनू( ≡)ऑप्शन में जाएं
स्टेप 2: मेनू ऑप्शन में जाने के बाद आपको layout के ऑप्शन में क्लिक करना है
स्टेप 3 : इसके बाद आप add a gadget के ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपको html/java का एक ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करें और हमने नीचे आपको एक html code दिया हैं उसे डाले ।
<script type=’text/javascript’>
if (typeof document.onselectstart != “undefined”) {
document.onselectstart = new Function(“return false”);
} else {
document.onmouseup = new Function(“return false”);
document.onmousedown = new Function(“return false”);
}
</script>
इस html code व डालने के बाद save ऑप्शन में क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपके ब्लाॅग से कोई भी आपके आर्टिकल को नहीं कर पाएगा ।
Cononical link errors fix करने टूल्स
अक्सर हमें गूगल सर्च कंसोल में cononical link errors देखने को मिलता है इस errors के कारण ब्लॉगिंग क्षेत्र में आए हुए नए ब्लॉगर इस क्षेत्र को छोड़ देते हैं और ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे नहीं कमा पाते है अगर आपके गूगल सर्च कंसोल में error देखने को मिल रहा हैं तो गूगल सर्च इंजन में आपका ब्लॉग रैक नहीं कर पाएगा और आप इस क्षेत्र से पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप cononical link errors बड़ी आसानी से fix कर पाएगे हम भी नीचे आपको कुछ स्टेप बता रखे हैं उन्हें फॉलो करके cononical errors fix करें
स्टेप 1: आपको theme क्या ऑप्शन में जाकर customize में जाकर आपको html edit ऑप्शन में क्लिक करना है
Head आपको यह code डालना है
<link href=’https://www.mysmarttips.in/’ rel=’canonical’/>
स्टेप 2: Www.mysmarttips.in कि जगह पर अपनी वेबसाइट डोमेन लिखे और कुछ दिनों के बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में यह cononical link errors नहीं दिखेगा
Blog में page बनाने के टूल्स
ब्लॉग में पेज बनाना अतिआवश्यक है। क्योंकि जब आप ब्लॉग में पेज बनाते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस जल्दी मिल जाता हैं। हम आपको ब्लॉग में पेज कैसे बनाए जाते हैं इसके बारे में आपको नीचे आपको जानकारी दे रखी है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग के लिए पेज बना सकते हैं
1:private policy का पेज बनाने के लिए आपको https://www.privacypolicygenerator.info/ इस website में जाना होगा और आपको अपनी बेवसाइट का नाम बेवसाइट URL डालकर आपको next की के ऑप्शन मेंं क्लिक करना है
2:उसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनका आपको जवाब देना है और आपको next ऑप्शन में क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी देनी है और my private policy के ऑप्शन में क्लिक कर देना है इसके इसके बाद आपको link to your private policy के नीचे कॉपी के ऑप्शन में क्लिक करना है
3:उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में पेज के ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको एक पेंसिल (compose view ) वाले ऑप्शन को आपको html view में बदलना है
4:आपने जो कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट करना है और आपको फिर से html view को compose view में बदलना है।
5:इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है उसके बाद reader comment के ऑप्शन में do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका privacy policy का पेज बन जाएगा.
Contact us का पेज बनाने के लिए ब्लॉग में मैन्यू (≡)के ऑप्शन में जाना होगा और वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा page का . उसमें क्लिक करें
उसके बाद आपको (+) इस ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको टाइटल contant us लिखना है को अपनी जीमेल आईडी लिखनी है ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर पाए.
6: इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है उसके बाद reader comment के ऑप्शन में do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका content us पेज बन जाएगा.
About us पेज बनाने के लिए आपको पेज के ऑप्शन में क्लिक करना है । टाइटल में आप about us लिखें और कांटेक्ट में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आप लोगों को अपने ब्लॉग में क्या जानकाारी देने वाले है ।
Option के ऑप्शन में जाकर आपको reder comment मेंdo not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दे. और आपका about us पेज बन जाएगा.
SEO की जांच करने के लिए टूल्स
अपनी वेबसाइट की seo जांच करने के लिए आप नीचे दिए गए वेबसाइट में क्लिक करें और अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाएं
https://www.seobility.net/en/seocheck/
वेबसाइट की स्पीड की जांच करने के लिए टूल्स
किसी भी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए तभी उसमें ट्राफिक चाहता है अपनी वेबसाइट की स्पीड की जांच करने के लिए नीचे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी वेबसाइट की जांच करें
https://developers.google.com/speed/pagespeed/insights/
आर्टिकल को किसी ने कॉपी तो नहीं करा है कैसे पता लगाएं
यदि आपकी वेबसाइट को किसी ने कॉपी कर रखा है अपनी आर्टिकल की जांच कर सकते हैं और उसके ऊपर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही भी करवा सकते है
फोटो को कम kb में कन्वर्ट करने के लिए टूल्स
यदि आप अपनी किसी फोटो को अपने आर्टिकल में डालना चाहते हैं लेकिन वह अधिक kb अधिक है तो हम आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक के जरिए उसे कम kb कन्वर्ट कर सकते हैं
हमारी राय इस आर्टिकल
आज के वक्त में पैसे कमाना बहुत ही जरूरी है इसलिए हमने आपको आज ब्लॉगिंग टूल्स के बारे में बताया और आपको बताया कि आप ब्लॉगिंग टूल्स सहायता से अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं और अपने नाम को जगह-जगह तक पहुंचा कर लोकप्रिय भी हो सकते हैं अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करके बताएं अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में इनके ऊपर संपूर्ण जानकारी दी है उन्हें भी पढ़ें ।।
Comments are closed.