Medium App क्या है और इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाएं।(What is Medium App and how to create your account in it)

नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हर कोई ब्लॉगिंग शुरू करके खूब सारा पैसा तो कमाना चाहता है और इस क्षेत्र  में आपको पैसे के साथ-साथ लोकप्रियता भी मिलती है लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगिंग की बेसिक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए लेकिन अगर गूगल में आप अपनी वेबसाइट को रैंक कराना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने पड़ेंगे आप कई लोग सोचते होंगे बैकलिंक क्या होता है चलिए आसान भाषा में समझा देता हूं बैकलिंग पर क्या होता है ? बैकलिंक के किसी अन्य वेबसाइट से आपकी वेबसाइट तक पहुंचने का एक माध्यम होता है और आपकी वेबसाइट में जितने ज्यादा बैकलिंक होगें उतने ज्यादा आपकी वेबसाइट की वैल्यू गूगल में होगी और आपकी वेबसाइट में page authority और domain authority बढ़ती जाएगी

अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पहले से कार्य कर रहे हैं तो आपने कभी ना कभी तो medium प्लेटफार्म का नाम सुना होगा अगर आपने आज पहली बार इस प्लेटफार्म का नाम सुना है चिंता मत कीजिए क्योंकि आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल में medium प्लेटफार्म के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं और इस प्लेटफार्म का आप इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इस विषय में भी आज हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे इसलिए अगर आप लोग इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं या आने की सोच रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और जो लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं उन्हें इस आर्टिकल को शेयर करें ।

Medium क्या है

आप किस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाकर किसी भी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखकर लोगों तक अपनी बातों को शेयर कर सकते हैं ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको बेहतरीन के की आवश्यकता पड़ती है और इस प्लेटफार्म की सहायता से आप बैकलिंक  बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होकर बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं प्ले स्टोर में medium App को लगभग 5 मिलियन से ज्यादा बाहर लोग अपने डिवाइस में डाउनलोड कर चुके हैं और प्ले स्टोर में medium App को 4.6 की रेटिंग मिली हुई अगर आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को इस प्लेटफार्म में भी डालते हैं और बैकलिंक बनाते हैं तो आपका ब्लॉग गूगल में  रैंक करेगा ही और साथ में आपकी भी आपकी आपके आर्टिकल में आएगा जिससे आपके ब्लॉग का dA (domain Authority) और page authority (PA) बढ़ जाएगी जिससे गूगल में आपकी ब्लॉग की वैल्यू बढ़ जाएगी और सभी लोग को आपके ब्लाॅग के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी

ग्रोमो ऐप क्या है और इस ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?

एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?

मीडियम ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें 

आपको अगर आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप फॉलो करके बड़ी आसानी से इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करें

स्टेप 2: सर्च बॉक्स में लिखें medium App और सर्च करें

स्टेप 3: अब आपके सामने यह ऐप आ गई होगी और आप install के ऑप्शन में क्लिक करें कुछ समय बाद आपके डिवाइस में यह ऐप डाउनलोड हो जाए

नोट 1: अगर आप प्ले स्टोर में सर्च नहीं करना चाहते हैं वह हमने आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दे रखा है आप डाउनलोड की ऑप्शन में क्लिक करें और बड़ी आसानी से medium App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इस आपकी सहायता से अपने ब्लॉग में ट्राफिक लाए और अधिक से अधिक पैसे कमाए

Download

नोट 2: अगर आप ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से भी अपने अकाउंट बनाकर बड़ी आसानी से अपनी ब्लॉग ट्राफिक ला सकते हैं हमने आपको नीचे इस की ऑफिशियल वेबसाइट दे रखी है आप उसमें क्लिक करें और इस प्लेटफार्म के फायदे ले । 

ऑफिशियल वेबसाइट =  https://medium.com/

Medium ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं

इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि आप इस ऐप में अपने अकाउंट कैसे बना सकते हैं आप हमारे द्वारा बताए गए ठेकों को फॉलो करके बड़ी आसानी से इसे प्लेटफार्म अपना अकाउंट बनाकर और बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग में ट्राफिक बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं 

स्टेप 1: सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को अपनी डिवाइस में खोलें या अगर आपने  डिवाइस में इस ऐप को डाउनलोड कर रखा है तो उसे खोलें

स्टेप 2 जैसे ही आप अपने डिवाइस में इसकी ऑफिशल वेबसाइट क्या इसकी ऐप को ओपन करते हैं तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देते हैं 

1: sign up with Google 

2: sign up with Facebook 

3: sign up with email 

तीनों में से किसी एक ऑप्शन को चुने

स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने बहुत सारे टॉपिक आएंगे आपका जिन टॉपिको में इंटरेस्ट है या आपकी टॉपिक को में आर्टिकल लिखना या जिन विषयों के बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें चुने

स्टेप4: आपने इन टॉपिको को चुना था उन टॉपिक ओर से संबंधित जानकारी आपको अब दिखने लग जाएगी आप प्रोफाइल के ऑप्शन में क्लिक करें और यहां से आप अपनी प्रोफाइल को edit भी कर सकते हैं

स्टेप 5: जब आप प्रोफाइल के ऑप्शन में क्लिक करते हैं तो प्रोफाइल के नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देता है start your first story इस ऑप्शन में क्लिक करें और अपने आर्टिकल को लिखकर publish के ऑप्शन में क्लिक करें और आप अपने आर्टिकल के बीच में अपनी ब्लॉग का लिंक पर भी लगा सकते हैं जिससे इस प्लेटफार्म की सहायता से लोग आपके ब्लॉग में भी आने लग जाएं और आपके

स्टेप 6: अगर आपने कोई आर्टिकल अपने ब्लॉग में लिखा है और आप उसे इस प्लेटफार्म में भी डालना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें या ऐप को ओपन करें अगर आप वेबसाइट को  मोबाइल ओपन कर रहे हैं तो डेस्कटॉप मोड पर ओपन करें ताकि आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े

स्टेप 7 : वेबसाइट या ऐप को ओपन करने के बाद आप प्रोफाइल के ऑप्शन में क्लिक करें story की ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे

1: Write a story 

2: import a story 

आप दूसरा ऑप्शन में क्लिक करें और जो आर्टिकल आपने अपने ब्लॉग में डाल रखा है उसका लिंक डाल कर import की ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपका आर्टिकल किस कैटेगर से संबंधित है उसे डाले और अपने आर्टिकल में 5 हेशटैग का इस्तेमाल करें और publish के ऑप्शन में क्लिक  दे ।

आज की आर्टिकल पर हमारी राय

हम समय-समय पर आपके लिए ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के तरीके ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारियां समय-समय पर आपको उपलब्ध कराते रहते हैं आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं और हमारी इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं उन्हें इस विषय के ऊपर भी जानकारी प्राप्त हो सके और वह एक सफल ब्लॉगर बन सके ।

One comment
Ajay joshi

Aapne bahut acche article likha hai aur bahut details me topics ko samjhaye ho, mujhe padhke accha laga aur bahut acchi jankari diye ho , I respect your work keep writing 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »