• Fri. Dec 13th, 2024

    My smart tips Blog क्या है। (What is my smart tips blog)

    ByHimanshu Papnai

    Oct 26, 2022

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है हम आपको अपने इस ब्लॉग में ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए ब्लॉगिंग से संबंधित और हेल्थ से संबंधित जानकारियां देते रहते हैं लेकिन आप किस आर्टिकल में हम आपको इन विषयों के ऊपर जानकारी नहीं देने वाले हैं बल्कि My Smart Tips Blog के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे- हम भी इस ब्लॉग को कब शुरू किया? इस ब्लॉग के ओनर कौन है ? और ब्लॉगिंग के लिए किन किन बातों का आपको पता होना चाहिए इन सभी टॉपिको के ऊपर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें ताकि अगर आप लोग ब्लॉगिंग क्षेत्र में आना चाहते हैं या आने की सोच रहे हैं तो आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े और आप एक सफल ब्लॉगर बनकर अधिक से अधिक पैसे कमा सके ।


    Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

    एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे शुरू करें।।

    My smart tips Blog क्या है

    My smart tips Blog आप को हेल्थ से संबंधित  और राशिफल से संबंधित , टेक्नोलॉजी से संबंधित, ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी आपको समय -समय उपलब्ध कराती रहती हैं इस ब्लॉग की शुरुआत साल 2020 में हिमांशु पपनै ने की थी इस ब्लॉग में प्रतिदिन 1000 -1500 विजिटर आते रहते हैं इस महीने की 1 महीने की इनकम लगभग 15$ – 20$ रहती हैं इस ब्लॉग में हर महीने लगभग 7 आर्टिकल डाले जाते हैं My Smart Tips Blog को गूगल ऐडसेंस सितंबर 2021 में मिल गया था इस ब्लॉग पहली इनकम नवंबर 2021 में आई थी ।

    हिमांशु पपनै (himanshu papnai) कौन है

    हिमांशु पपनै My Smart Tips Blog ओनर (CEO) हैं यह हर महीने टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियां अपने ब्लॉग में देते रहते हैं डेलीहंट में इनके लगभग 81k फॉलोवर्स हैं इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज पंतनगर से पूरी करी है और अभी के वक्त में यह देव भूमि कॉलेज देहरादून से एग्रीकल्चर का कोर्स कर रहे हैं कई लोग सोच रहे होंगे कि आज हम अपने बारे में क्यों बता रहे हैं क्योंकि आपको इस ब्लॉग के ओनर (CEO)  की जानकरी आपके पास होनी जरूर चाहिए। 

    हमारा ब्लॉगिंग सफर कैसा रहा 

    चलिए आज मैं आपको अपनी ब्लॉगिंग सफर के बारे में कुछ बातें बताता हूं जिससे आपको ब्लॉगिंग शुरू करने में आसानी होगी और आप ब्लॉगिंग का सही मतलब समझ पाएंगे । मेरा नाम हिमांशु पपनै हैं और पंतनगर ( उत्तराखंड ) में रहता हूं पंतनगर में 1960 में पहली एग्रीकल्चर राज्य मैं बनी थी मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंतनगर से ही पूरी करी है जब मैं क्लास 11th मैं था उस वक्त मैंने अपना पहला ब्लॉग शुरू किया था लेकिन मैं उसे चला नहीं पाया और मैंने ब्लॉगिंग क्षेत्र छोड़ दिया उसके बाद क्लास 12 th में गया और मैं अपना दूसरा ब्लॉग शुरू किया लेकिन बोर्ड एग्जाम के कारण मैंने अपना इस ब्लॉग को भी छोड़ दिया और क्लास 12th में प्रथम श्रेणी से पास हुआ उसके बाद में देवभूमि कॉलेज देहरादून में आ गया और यहां से मैंने एग्रीकल्चरल की पढ़ाई शुरू की अभी मैं 3 year मैं हूं देवभूमि कॉलेज में आने के बाद मैंने एक  प्लेटफार्म डेलीहंट में आर्टिकल लिखना शुरू किया और इस प्लेटफार्म में मेरे 81 k पूरे हो गए लेकिन इस प्लेटफार्म को शुरू करने के एक दो महीने बाद मेरा पहला पेमेंट 200 रुपए आया उसके बात मेरे एक दोस्त पवन खुल्बे ने मुझसे कहा कि तुम्हें लिखने का अनुभव है तुम दोबारा ब्लॉगिंग शुरू करो और उसके बाद मैंने my smart tips नाम की वेबसाइट बनाई और 1 साल लगातार कार्य करने के बाद 2021सितंबर मैं मुझे गूगल ऐडसेंस से approval पर मिल गया

    Himanshu papnai

    लेकिन 1 साल कार्य करने के वक्त मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और मुझे पता था ब्लॉगिंग क्षेत्र में जो  लोग नए आते हैं उन्हें किन- किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है मुझे ब्लॉगिंग क्षेत्र में जो समस्या आई मैं उनके ऊपर आर्टिकल लिखने लग गया और आप लोगों को यह आर्टिकल बहुत ही अच्छे लगे उसके बाद हम पुराने आर्टिकल को आर्टिकल  के साथ जोड़ने लग गए ताकि लोगों को ज्यादा समस्याओं का सामना ना करना पड़े लेकिन मुझसे कई लोग कहने लग गए कि तुम इतना समय किस प्लेटफार्म में लगा रहे हो इससे अच्छा पढ़ाई कर लो लेकिन मुझे पता था कि पढ़ाई करना बहुत जरूरी है लेकिन इस प्लेटफार्म के जरिए हम अपनी बातों को लोगों के सामने बड़ी आसानी से रख सकते थे और मैंने लगातार इस प्लेटफार्म में कार्य किया और आज हम ब्लॉगिंग क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रहे हैं साथियों आप यह ना सोचें कि ब्लॉगिंग क्षेत्र सिर्फ पैसे कमाने का एक माध्यम है बल्कि अपनी बात को लोगों के सामने रखने का एक बहुत अच्छा माध्यम है  अगर आप अखबार में अपने आर्टिकल डालना चाहते हैं तो यह बड़ा मुश्किल का कार्य है क्योंकि अखबार में आपका आर्टिकल छप जाएगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है लेकिन ब्लॉग्गिंग क्षेत्र में आप 1 दिन में कितने ही आर्टिकल लिखकर लोगों के सामने अपनी बातों को रख सकते हैं इस बात को हम मानते हैं कि ब्लॉगिंग क्षेत्र में मेहनत खूब लगती है लेकिन आप मुझे यह बताइए कि मेहनत किस चीज़ में नहीं लगती है आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी और अगर आप मेहनत करते हैं तो फल भी आपको अवश्य मिलेगा बस मेहनत करते रहिए फल की चिंता मत कीजिए ब्लॉगिंग क्षेत्र में फल के साथ-साथ लोकप्रियता भी आपको मिलती है 

    इस आर्टिकल हमारी राय

    आज के इस ब्लॉग हमने आपको My Smart Tips Blog के बारे में पूरी जानकार दी उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको हर वक्त ऑनलाइन माध्यम से पैसे कैसे कमाए इसके ऊपर जानकारी देते रहेंगे इस आर्टिकल को अधिक से लोगो शेयर करे ताकि हर किसी को My Smart Tips Blog से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »