• Fri. Dec 13th, 2024

    बैंक का पीओ कैसे बने

    ByHimanshu Papnai

    Jun 15, 2021

    हर कोई चाहता है कि वह अच्छी जॉब करे।। और आज बैंकिंग क्षेत्र में विकास हो गया है। समय-समय पर बैंक की वैकेंसी निकलती है

    बैंकिंग क्षेत्र युवाओं को रोजगार देती है यह संस्था बहुत बड़े स्तर पर परीक्षा करती है एसबीआई की शाखाएं देश के प्रत्येक स्तर पर फैली है।

    आज हम आपको बताने जा रहे हैं ।  SBI PO के एग्जाम के बारे में और साथ ही आपको इस एग्जाम को देने के लिए क्या  योग्यता होनी चाहिए।

    Bank PO क्या होता है

    बैंक पीओ को probationary officer कहते हैं यह पद बैंक में junior manager की तरह होता है और आपको इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है

    बैंक PO की फुल फॉर्म

    PO=PROBATIONARY OFFICER  होता है ।

    तैयारी कैसे करें

    इस एग्जाम के लिए आपको अधिक परिश्रम करना होगा और रणनीति बनाकर   इस एग्जाम को पास करना होगा

    Bank PO के लिए शैक्षणिक योगिता

    Bank po एग्जाम देने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्थानांतरण 55% पास करना होगा. आपको b.a. बीकॉम बीएससी होना चाहिए  इंजीनियर ग्रेजुएशन Bank PO के एग्जाम को दे सकते हैं. आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए चाहे आप किसी भी विषय से हो.

    एग्जाम देने के लिए आयु

    एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए आयु=21 से 30 वर्ष होनी चाहिए जबकि OBC के लिए=3 साल की छूट,SC/ST के लिए=5 साल की छूट, तथा जनरल वर्ग के लिए 10 साल की छूट निर्धारित की गई है

    एग्जाम पैटर्न

     SBI Bank po एग्जाम पेपर तीन स्तर मे होता है

    Bank

    1..प्रारंभिक परीक्षा

    2.मुख्य परीक्षा

    3.इंटरव्यू

    प्रारंभिक परीक्षा

    इस परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं जो बहुविकल्पी होते हैं एग्जाम 100 नंबर का होता है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 1 घंटा दिया जाता है। गलत जवाब देने पर  .25  की निगेटिव मार्किंग होती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप मुख्य परीक्षा दे सकेंगे।

    मुख्य परीक्षा

    यह परीक्षा 2 सेक्शन मे होती है बहुविकल्पी और वर्णमाला। पहले भाग में 200 अंकों के 155 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए आपको 3 घंटे दिए जाते हैं हर विषय के लिए अलग-अलग समय होता है। दूसरा भाग वर्णमाला मैं आपका 50 घंटे का टेस्ट लिया जाता है जिसके लिए आपको समय 30 मिनट का मिलता है

    इंटरव्यू

    जो व्यक्ति प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों पास कर देते हैं उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें व्यक्ति की योग्यता को जांचन के लिए उससे प्रश्न पूछे जाते हैं व्यक्ति के दिए गए सवालों के आधार पर उसे अंक दिए जाते हैं

    English language 

    Bank po एग्जाम के लिए English language का ज्ञान होना जरूरी है ex= सामान्य इंग्लिश,spelling आदि

    Computer 

    बैंक पीओ का एग्जाम देने के लिए आपको कंप्यूटर की सामान्य जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि इसमें कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं ex= Ms office,  Ms world , सॉफ्टवेयर ,हार्डवेयर आदि

    सामान्य ज्ञान

    आपको भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के बारे में पता होना चाहिए भारतीय संविधान, खेल जगत, घटनाओ आदि के बारे मे पता हो।

    सैलरी

    आपकी basic  सैलरी 23700 होती है तथा भक्तों को मिला कर po का वेतन 42,020 होता है

    बैंक पीओ का कार्य 

    बैंक पीओ का काम ग्राहकों को ऋण  प्रदान करना होता है।   ऋण   प्रदान करने के लिए ग्राहकों के दस्तावेजों वह चेक किया जाता है उसके बाद उन्हें ऋण दिया जाता है

    2: bank po को अन्य क्षेत्रों की जानकारी रखनी पड़ती है जैसे मार्केटिंग लोन आदि

    3: बैंक पीओ का काम ग्राहकों को दी दी जाने वाली सुविधाओं का ध्यान रखना होता है जैसे एटीएम कार्ड चेक बुक आदि आदि और यदि ग्राहकों की कोई खाते से संबंधित समस्या है तो उसे हल करना होता है

    मेरी बात

    आशा करता हूं कि आपको Bank PO के बारे में समस्त जानकारी मिल गई होगी यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप में कमेंट कर सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते है

    Mysmarttips.in@gmail.com 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »