• Sun. Dec 22nd, 2024

    सूर्य का फल कुंडली में क्या होता है।(What is the meaning of Sun in horoscope)

    ByHimanshu Papnai

    May 21, 2024 #blogging

    जब भी हम किसी पंडित को अपनी कुंडली दिखाते हैं तो पंडित उस कुंडली में सूर्य का स्थान अवश्य देखता है क्योंकि सूर्य ग्रहो का राजा होता है यदि सूर्य लग्न की कुंडली में बैठा हुआ है। या अपनी मित्र राशि में बैठा है तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही प्रभावशाली होते हैं उनकी प्रतिष्ठा भी बहुत अच्छी होती है।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?

    एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

    रिज्यूम कैसे बनाएं

    लेकिन सूर्य कितनी डिग्री का है यह भी देखा जाएगा और किस भाव में बैठा है इसे देखने के बाद पंडित किसी निर्णय पर पहुंचता है। यदि आपका सूर्य किसी शत्रु ग्रह की दृष्टि में आ रहा है तो अच्छे परिणाम नहीं देगा आज हम आपको बताने जा रहे हैं सूर्य का फल आपकी कुंडली में क्या रहेगा ?  इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि हर कोई अपनी कुंडली देख पाये।

    सूर्य का फल कुंडली में क्या होता है

    यदि आप आप किसी और लग्न की कुंडली है और सूर्य सिंह राशि में ही बैठा है यानी स्वयं की राशि में बैठा है क्योंकि सूर्य सिंह राशि का स्वामी है तो अच्छे परिणाम दिखने को मिलते हैं लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें।

    1. सूर्य के साथ कोई शत्रु ग्रह तो नहीं बैठा है या किसी शत्रु ग्रह की सूर्य के ऊपर दृष्टि तो नहीं पड रही है यदि पड रही है। तो आपको अच्छे फल देखने को नहीं मिलेंग
    2. सूर्य अगर काम डिग्री का है तब भी आपको अच्छे पर जान देखने को नहीं मिलेंगे
    3. यदि आपका सूर्य अपनी मित्र राशि में बैठा है तो आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे
    4. यदि आपका सूर्य नीच राशि या अपनी शत्रु राशि में बैठा है तो आपको परिणाम अच्छे देखने को नहीं मिलेंगे
    5. सूर्य आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाता है यदि यह लग्न में आ जाए और स्वयं के घर में हो जाए या मित्र घर जाए लग्न में। किसी शत्रु ग्रह की दृष्टि नहीं पड़ रही हो और सूर्य अच्छी डिग्री का हो तो ऐसा व्यक्ति समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है

    जिनका सूर्य कमजोर है वह सूर्य को जल अर्पण करें और सूर्य की पूजा करें

    जिनका सूर्य तेज होता है उन्हें आंखों से संबंधित और सर से संबंधित परेशानी होती है

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको पसंद आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे आपको दिया गया है

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »