यदि हमें किसी विषय के ऊपर कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट के माध्यम से आप बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। आज के वक्त में कोई भी खाली नहीं बैठना चाहता है हर कोई खाली समय में पैसे कमाना चाहता है। यदि आप भी खाली समय में पैसे कमाना चाहते हैं और freelancer बनकर बहुत अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Fiverr, upwork का नाम अपने अवश्य सुना होगा और आपने यह भी देखा हुआ। कि कई लोग इन app के माध्यम से बहुत अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं यदि आप भी इन app के माध्यम से बहुत अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि हर कोई इस विषय के ऊपर जानकारी प्राप्त कर सके।।
SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं ?
जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है ?
Fiverr kya hai
Fiverr एक ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकता है आज के वक्त में लाखों लोग इस ऐप के माध्यम से घर बैठे बैठे लाखों पैसे कमा रहे है।
यदि आपके पास website development, logo design, content writing, video editing, social media marketing, graphics design, language translator, etc से संबंधित कोई भी skills है तो आप इस प्लेटफार्म में काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आप किसी व्यक्ति को hire करना चाहते हैं तो आप इस प्लेटफार्म के जरिए बड़ी आसानी से अपना कार्य करवा सकते हैं और उसे पेमेंट भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
इस साल 2010 में shai wininger और kaufman नई लांच किया था आज के वक्त में गूगल प्ले स्टोर 10 बिलियन से अधिक लोग अपने डिवाइस में डाउनलोड कर चुके हैं
और 326k लोग अपना रिव्यू इस app को दे चुके हैं अब आप सोच सकते हैं यह कितनी पॉपुलर ऐप है नीचे हमने इस ऐप का लिंक दिया है इस एप्लीकेशन को आप अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। या आप गूगल प्ले स्टोर सर्च कर सकते हैं Fiverr। और जो पहले अप आपके सामने आ रही है उसे डाउनलोड कर दे ।
Fiverr में अपना अकाउंट कैसे बनाएं
Fiverr म अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताएंगे इस टाइप को फॉलो करना पड़ेगा
1: सबसे पहले आप अपने डिवाइस में फाइबर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें
2: जब आपका डिवाइस में जो इंस्टॉल हो जाए उसके बाद इसे ओपन करें और साइट कॉर्नर पर राइट साइड कोने में आपको join का एक ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करें उस पर क्लिक करें
>
3: जैसे ही आप join की ऑप्शन में क्लिक करेंगे तो वहां आपके सामने कुछ तीन तरह के ऑप्शन आएंगे आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी रूप में अपने अकाउंट को क्रिएट कर सकते हैं मेरा कहने का मतलब यह है कि आप फेसबुक के जरिए , ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बड़ी आसानी से बना सकते हैं
4: उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है और ज्वाइन के ऑप्शन में क्लिक करना है आपने यदि ईमेल आईडी में क्लिक किया था । तो आपकी ईमेल आईडी में एक वेरिफिकेशन कोड आएगा आपको अपना ईमेल अकाउंट ओपन करना है। और उसे ईमेल में जाकर activate your account के बटन पर क्लिक करना है
5: इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा और आप यदि इस अकाउंट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रोफाइल के ऑप्शन में क्लिक करना है seller ऑप्शन में क्लिक करें
6: और उसके बाद आपको अपना नाम अपने बारे में कुछ जानकारी अपनी स्किल आदि विषयों के ऊपर जानकारी डालनी है और जो भी जानकारी डालें वह सही-सही डालें।
Fiverr से पैसे कैसे कमाए
फाइबर से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हमने नीचे आपको पूरी जानकारी दे रखी है कृपया करके वह जानकारी पढ़े।।
1: सोशल मीडिया मार्केटिंग करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
2: ग्राफिक डिजाइन करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
3: वेबसाइट डिजाइन करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
4: लोगो डिजाइन करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
5: यदि आप आर्टिकल लिखते हैं तो आप आर्टिकल लिखकर भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
6: यदि आप एक वेब डेवलपर हैं तो आप इस ऐप के जरिए बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं
7: अपने दोस्तों को इस ऐप को रेफरल करके भी आप पैसा कमा सकते हैं
Fiverr काम कैसे करता है
जब भी आप फाइबर में कोई काम करते हैं तो फाइबर पहले ही उसे व्यक्ति से पेमेंट ले लेता है इस व्यक्ति के लिए आप कार्य कर रहे हैं लेकिन जब तक कंप्लीट नहीं होता तब तक आपके अकाउंट में पेमेंट नहीं आता और जब आप काम कंप्लीट कर लेते हैं उसके बाद फाइबर कुछ परसेंट कर लेता है और आपको पेमेंट दे देता है। फाइबर मुख्य तीन रूप से कार्य करता है जिनके बारे में हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दे रखी है
Step 1: Gig बनाये
इसमें आपको फाइबर को ज्वाइन करना होता है जो की बिल्कुल फ्री होता है उसके बाद आपको अपनी Gig बनानी होती है जो की एक सर्विस होती है जो आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम करना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी डालनी होती है और इसे अपनी सोशल मीडिया में शेयर करें क्या पता आपको काम वहीं से मिल जाए
Step 2: जाॅब कंप्लीट करें
जब आपके पास पहले आर्डर आ जाता है और आप उसमें काम करना शुरू कर देते हैं उस प्रोजेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी पहले ही प्राप्त कर ले। और उस प्रोजेक्ट को पूरा करके अच्छे पैसे कमाए
अपनी पेमेंट प्राप्त करें
जब आपका प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है उसके बाद आपका पेमेंट जो आता है उसमें से 80% हिस्सा फाइबर आपको भेज देता है और 20% काट देता है।
Upwork क्या है
यदि आप अपने खाली समय में कुछ कार्य करके पैसे कमाना चाहते हैं आपको इस प्लेटफार्म को जाने की आवश्यकता है
यह एक फ्रीलांसर ऐप है जहां कोई व्यक्ति कार्य के लिए किसी अन्य व्यक्ति को ढूंढता है और यदि कोई व्यक्ति उसका काम कर लेता है तो उसे पेमेंट प्राप्त होता है आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होता है और आप अकाउंट कैसे बना सकते हैं इसके बारे में हम नीचे आपके संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।
Upwork अकाउंट कैसे बनाएं
हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें और इसमें अपना अकाउंट बनाएं
1: सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में जाना है
2: उसके बाद आपको हायर बटन पर क्लिक करना है
3: अपना ईमेल डालकर आपको अपना अकाउंट बनाना है
4: उसके बाद आपके सामने कुछ निजी जानकारी आपसे मांगी जाएगी जिसमें आपका नाम और आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा वह डालना है
5: उसके बाद आपको अपना अनुभव और अन्य जानकारियां डालनी होती है और अपनी प्रोफाइल भी डालनी होती है इसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है
Upwork मैं आप पैसे कैसे मिलते हैं
जब आप किसी कार्य को पूरा कर लेते हैं तो आप का भुगतान निम्न माध्यमों से किया जाता है
1: अपने बैंक खाते में भुगतान करना = आप अपनी पेमेंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
2: paypal के माध्यम से भुगतान करना – payal अकाउंट में अपने भुगतान किए हुए पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं और कुछ समय लगता है
3: payoneer के माध्यम से भुगतान करना – जब आप अपने भुगतान किए हुए पैसे को payoneer खाते में ट्रांसफर करते हैं तो कुछ दिनों का समय लगता है लेकिन आपका पेमेंट आ जाता है
इन सभी तरीकों में upwork अपना कुछ हिस्सा लेता है
Upwork पर क्या काम कर सकते हैं
आप इस एप्लीकेशन के जरिए क्या-क्या काम करके पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं
1: web development
2: mobile app development
3: digital marketing
4: graphic design
5: content writing
6: video editing
7: virtual assistance
8: Ul/UX design
9: E- commerce
10: data science
Truelancer क्या है
यहां कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को उस समय के लिए हायर करता है यानी एक तरीके से यह फ्रीलांसर प्लेटफार्म होता है जहां आप काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं आपको यदि इसमें अपना अकाउंट बनाना है तो नीचे आपके संपूर्ण जानकारी दी गई है
1: इसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको इस वेबसाइट में जाना होगा Truelancer.com Truelancer.com
2: उसके बाद आपको जॉइन के ऑप्शन में क्लिक करना है और अपना अकाउंट बनाना है
3: अकाउंट बनाने के बाद आपको नीचे बताए गए विषयों से संबंधित कोई भी काम आता है तो यदि कोई व्यक्ति इसमें कोई पोस्ट डालता है किसी काम से संबंधित तो उसके बारे में आपके संपूर्ण जानकारी पहले पढ़नी है फिर यदि आपको काम आता है तो आपको उससे बात करनी है और वह यदि आपको काम देता है और आप अच्छे से उसे काम को पूरा करते हैं उसके बाद आपको वह पेमेंट करेगा
1: web development
2: mobile app development
3: digital marketing
4: graphic design
5: content writing
6: video editing
7: virtual assistance
8: Ul/UX design
9: E- commerce
10: data science
निष्कर्ष
उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हमारा ईमेल पता आपको नीचे दिया गया है यदि आप हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो हम ईमेल करें और हम आपको अपनी वेबसाइट में कंटेंट लिखने का अवसर देंगे।।
Mysmarttips.in@gmail.com