यदि आपका कोई Blog या आपकी वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आपकी वेबसाइट को sell कर सकते हैं । यहां तक की यदि आपके पास कोई डोमेन है तो आप उस डोमेन को sell सकते हैं। डोमेन का मतलब होता है किसी वेबसाइट का पता। Www.mysmarttips.in हमारी वेबसाइट का डोमेन है यानी यह हमारी website का पता है ।
Filppa का नाम आपने कभी ना कभी अवश्य सुना होगा यहां एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां पर आप अपनी वेबसाइट को sell कर सकते हैं अपने domain को sell कर सकते हैं। और यदि आपको कोई डोमेग खरीदना है तो वह आप और डोमेन खरीद भी सकते हैं। इस विषय से संबंधित आज हम आपको इस आर्टिकल पूरी जानकारी देंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।।
Filppa क्या होता है
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी वेबसाइट अपना डोमेन बड़ी आसानी से sell सकते हैं। यदि आपको कोई domain लेना है तो आप इस प्लेटफार्म जो किसी अन्य व्यक्ति के पास है लेकिन याद रहे उस व्यक्ति ने उस डोमेन को sell लगाए हो ।
Filppa में अपना अकाउंट कैसे बनाएं
अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे
1: सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है
Filppa। और आपके सामने पहले जो वेबसाइट आएगी उसमें आपको क्लिक कर देना है यह हमारे द्वारा नीचे आपको इस वेबसाइट इस वेबसाइट में क्लिक करें।
2: उसके बाद आपको साइन अप करना है अपनी ईमेल के जरिए और अपना अकाउंट बनाना है।
3: और आपका अकाउंट बन जाएगा उसके बाद आप अपने लिए डोमेन खरीद सकते हैं और अपनी वेबसाइट भी बेचे सकते हैं।
Filppa से डोमेन कैसे खरीदें
डोमेन खरीदने के लिए आपको कुछ स्टेप हम नीचे बता रहे हैं वह फॉलो करें।
1: सबसे पहले आप अपना अकाउंट बनाएं
2: अपने अकाउंट बनाने के बाद आपको डोमेन के ऑप्शन में क्लिक करना है
3: उसके बाद आपको अपना डोमेन डालना है जो कि आपने सोचा था
4: यदि वह डोमेन sell के लिए इस प्लेटफार्म में डाला होगा तो वह आपके सामने आ जाएगा या आप देख सकते हैं की sell करने के लिए कौन-कौन सी डोमेन डाले गए हैं और आप उन डोमेन का मूल्य देखकर उन्हें खरीद सकते हैं।
Filppa में अपना डोमेन कैसे बेचे
अपना डोमेन sell करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताया कि इस step फॉलो करने होंगे
1: अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको sell now के ऑप्शन में क्लिक करना है
2: उसके बाद आपकी वेबसाइट किस विषय से संबंधित है वह आपको डालना है और आपकी वेबसाइट कितने साल पुरानी है यह भी आपको डालना होता है
3: जब आपकी वेबसाइट sell हो जाती है तो आप इस प्लेटफार्म को $10 देते हैं।
4: उसके बाद आपको अपना domain डालना है और कितना आप उसका प्राइस रख रहे हैं आपको डालना ।
5: अपनी वेबसाइट को बेचने के लिए आपको इसमें कुछ भी देनी होती है
यदि आप इस प्लेटफार्म को 199$ देते हैं तो आपकी वेबसाइट sell होने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी।
यदि आप इस प्लेटफार्म को डॉलर 39 pay करते हैं तो आपका डोमेन 3 साल तक उनके प्लेटफार्म में रहता है और 3 साल के अंद भी हो जाता है
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता आपको नीचे दिया गया है
Mysmarttips.in@gmail.com