• Sun. Dec 22nd, 2024

    शॉर्टकट कुंजी क्या है |(what is the shortcut key)

    जब से इंटरनेट दुनिया में आया तब से हमारे कई जरूरी कार्य हमारे मोबाइल के माध्यम से या हमारे कंप्यूटर के माध्यम से बड़ी आसानी से पूरे हो रहे हैं आज के वक्त में हर कोई इंटरनेट जुड़ा हुआ है कई लोग इंटरनेट के माध्यम से बहुत अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं तो कई लोग इंटरनेट से अच्छा ज्ञान भी प्राप्त कर रहे हैं इंटरनेट एक क्रांति है जो दुनिया को बदल रही है ।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    एक समय वह भी था जब बैंक में पैसे जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और आज का वक्त है कि आप अपने मोबाइल के माध्यम से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने से संबंधित या कोई अन्य दस्तावेज बनाने से संबंधित कार्य अपने मोबाइल फोन या अपने लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे डिवाइस में इंटरनेट के माध्यम से बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं औरऔर यदि आपको टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान है तो आप इंटरनेट के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे short code जिनका उपयोग आप अपने डिवाइस चलाते वक्त अपने कार्य के समय उपयोग कर सकते हैं जिससे आपका समय भी बचेगा डाटा एंट्री का नाम अपने अवश्य सुना होगा डाटा एंट्री का मतलब होता है किसी डाटा को इंटर करना यानी डाटा को  इकट्ठा करना . यदि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी समझ में आए तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और कमेंट करके अवश्य बताएं कि यह जानकारी आपको कैसी लगी .

    गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?

    एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

    रिज्यूम कैसे बनाएं

    डाटा एंट्री करते वक्त इन code का इस्तेमाल करें

    यदि आप डाटा एंट्री करते वक्त हमारे द्वारा बताए गए code का इस्तेमाल करेंगे .आपका समय भी बचेगा और आपका कार्य भी जल्दी हो जाएगा इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो अवश्य करें ।

    ctrl + A =  पूरे पेज को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए

    ctrl  +B=  TEXT को मोटा करने के लिए

    ctrl + C = SELECT TEXT कॉपी करने के लिए

    ctrl + D = FONT BOX OPEN  करने के लिए

    ctrl + E = SELECT TEXT को पेज की मध्य लाने के लिए

    ctrl + F = लिखे हुए TEXT को खोजने के लिए

    ctrl + G = किसी विशेष पेज में जाने के लिए

    ctrl + H = टैक्स में भी गलतियों को सुधारने के लिए

    ctrl + I = TEXT को तिरछा  दिखाने के लिए

    ctrl + J = TEXT को दोनों तरफ बराबर करने के लिए

    ctrl + K = SELECT TEXT में लिंक ऐड करने के लिए

    ctrl + L = TEXT को  लेफ्ट साइड  ले जाने के लिए

    ctrl + M = paragraph indent करने के लिए

    ctrl + N = नए पेज को ओपन करने के लिए

    ctrl + O = SAVE डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए

    ctrl + P = डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए

    ctrl + Q = एक्टिव विंडो को बंद करने के लिए

    ctrl + R =   TEXTको राइट साइड ले जाने के लिए

    ctrl + S = FILE को SAVE करने के लिए

    ctrl + T = टैब ऑप्शन सेट करने के लिए

    ctrl +U  = टैक्स को अंडरलाइन करने के लिए

    ctrl + V = कॉपी किए गए टैक्स को पेस्ट करने के लिए

    ctrl + W = एक्टिव प्रोग्राम बंद करने के लिए

    ctrl + X = TEXT और इमेज को हटाने के लिए

    ctrl + Y = undo किए  गए टैक्स को पुन प्राप्त करने के लिए

    ctrl + Z = undo करने के लिए

    निष्कर्ष

    उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं ब्लॉगिंग से संबंधित समस्त जानकारियां हमारी my smart tips प्लेटफार्म में डाल दी गई है आप ब्लॉगिंग के ऑप्शन में जाकर समस्त जानकारी पढ़ सकते हैं और आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं।  अधिक जानकारी के लिए हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे आपको दिया गया

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Comments are closed.

    Translate »