• Sun. Dec 22nd, 2024

    भारत के सबसे बड़े एग्री स्टार्टअप कौन सी है और आप नौकरी के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं |(Which are the biggest agri startups in India and how can you apply for the job)

    भारत जो की एक कृषि प्रधान देश हैजहां कृषि को सम्मान की नजर से देखा जाता है आज भारत सरकार युवाओं को कृषि में अपना करियर बनाने का मौका दे रही है आज की युवा कृषि के क्षेत्र में नए-नए स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं और कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने का विचार करने का मौका रही है भारत सरकार कृषि के क्षेत्र स्टार्टअप ओपन करने के लिए लगातार में नियम निकल रही है और विकसित भारत श्रेष्ठ भारत का मिशन को आगे बढ़ा रही है भारत सरकार कृषि के क्षेत्र में नए-नए रोजगार निकाल कर युवाओं का जीवन सफल बना रही है आज हम बात करेंगे एग्रीकल्चर में उन 10 स्टार्टअप की जिन्होंने शुरू किया था जीरो से लेकर और आज सबसे मुकाम तक पहुंच गई है इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ||

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?

    एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

    रिज्यूम कैसे बनाएं

    भारत के सबसे बड़े एग्री स्टार्टअप

    1.  AGROSTART 

     एग्रोस्टार की शुरुआत साल 2013 में शार्दुल शेठ जी की थी । इस कंपनी का कार्य होता है किसान की समस्या को सुनकर उसका हल निकाला आपने देखा होगा कि किसानों को कई बार कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है

    उदाहरण के लिए  – किसान की फसल में कीट ज्यादा होना और फसल को खराब करना जैसी समस्याओं को एग्रोस्टार हल करता है और और साथ ही कीटनाशक के बारे में जानकारी देकर कैसे फसल को  बचाया जा सकता है इसके बारे में भी बताता है

    एग्रोस्टार में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें 

    नीचे हम आपको एग्रोस्टार कंपनी का लिंक दे रही है आप इस कंपनी की वेबसाइट में जाए और कैरियर के ऑप्शन में जाकर अपनी JOB  के लिए अप्लाई करें

    https://www.corporate.agrostar.in/

    2. FARMKART

    इस कंपनी के संस्थापक – ATUL PATIDAR

    इस कंपनी को शुरू किया गया था = साल 2017 में

    कंपनी का कार्य होता है =इस कंपनी के जरिए फर्टिलाइजर ,seed  खरीद सकता है कंपनी खेती में उपयोग होने वाले टूल्स  को किराए में ले सकता है

    कंपनी की वेबसाइट –https://www.farmkart.com/home

    3.fasal

    इस कंपनी की शुरुआत – साल 2018 में की गई

    कंपनी के संस्थापक  – अनंदा वर्मा और शैलेन्द्र तिवारी

    कंपनी का कार्य –  कंपनी किसानों के खेत में एक यंत्र जो किसानों को घर बैठे बैठे उनकी फसल की जानकारी दे देती है और किसान की फसल को बचा सकता है

    कंपनी की वेबसाइट – https://fasal.co/

    4.BIJAK

    संस्थापक- Mahesh Jakhotia and Nukul Upadhye

    शुरू किया गया – 2019

    कंपनी का कार्य – suppler को जानकरी पता करना

    कंपनी की वेबसाइट -https://bijak.keka.com/

    5. villageagro

    विलेज एग्रो का कार्य – लोगों की रोहतक ऑर्गेनिक फल फूल पहुंचना है
    कंपनी की वेबसाइट https://theagrovillage.in/
     

    6.ninjacart

    इसके संस्थापक धीरू कुमार है
    इस कंपनी को 2015 में शुरू किया गया
    यह कंपनी किसानों से सामान लेकर किसान जिसे बेचना चाहते हैं वहां तक पहुंचती है
    कंपनी की वेबसाइट -https://www.ninjacart.com/

    7.cropin

    इस कंपनी के संस्थापक कृष्ण कुमार और कुनियाल है
    इस कंपनी को 2019 में शुरू किया गया था और यह कंपनी AI पर आधारित है
    यहकंपनी किसने की फसल को देखकर उसका आकलन करता है और उसके अनुसार किसानों को जानकारी देता है जानकारी पहुंचना है
    कंपनी की वेबसाइट- https://www.cropin.com/

    8.gramphone

    यह कंपनी किसानों तक उसके प्रोडक्ट को पहुंचती है यह कंपनी किसानों के घर तक फर्टिलाइजर पहुंचती है https://gramophone.in/

    9. waycool

    इस कंपनी के संस्थापक कार्तिक जय रमन जी है
    इस कंपनी को साल 2019 में स्टार्ट किया गया था
     यह कंपनी लोगों के घर तक फुट पहुंचती है
    कंपनी की वेबसाइट- https://waycool.in/
    निष्कर्ष

    उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं।  अधिक जानकारी के लिए हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे आपको दिया गया

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »