• Sun. Dec 22nd, 2024

    नाबार्ड ग्रेड ए और ग्रेड बी की तैयारी कैसे करें|(How to prepare for NABARD Grade A and Grade B)

    आज के वक्त में युवा अपना कैरियर कृषि के क्षेत्र बनाना चाहते हैं पहले जहां युवा कृषि को नहीं समझते थे कृषि कहते किसे हैं उन्हें इसके बारे में भी कुछ पता नहीं था आज वही हुआ कृषि के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं .

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
    कृषि के क्षेत्र में नए-नए स्टार्टअप खुल रहे हैं भारत सरकार लेने योजनाएं निकल रही है तो आज के वक्त में भारत सरकार सरकारी नौकरियां भी निकल रही है कृषि के क्षेत्र में IBPS -AFO(agriculture field officer) AAO ,AO कई सारी नौकरियां हर साल निकलती है वही NABARD समय-समय पर कृषि के छात्रों के लिए grad A और grad B की परीक्षा समय-समय पर करता है आज हम आपको बताएंगे कि आप इस परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं और यह परीक्षा कब होती है तथा नाबार्ड का कार्य क्या रहता है इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें.

    नाबार्ड क्या है ? (NABARD kya hai)

    यदि आप कृषि के छात्र हैं तो आपने इसके बारे में कभी ना कभी तो अवश्य सुना होगा या आपके टीचरों ने इसके बारे में आपको बताया होगा या आपके घर वालों ने इसके बारे में बताया होगा क्योंकि आप किसी किसान से मिलते हैं.
    तो कभी-कभी किसने की हालत को देखकर रोना आ जाता है जो आज पूरे देश को खाना खिला रहा है उसके पास पैसों की कमी हो उसके पास खाने के लिए पैसे ना हो तो यह कहां का न्याय है.
    आपको सरल भाषा में मैं बताता हूं कि NABARD क्या है ? नाबार्ड का पूरा नाम = राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक है जिसकी स्थापना 12 जुलाई 1982 को संसद के एक अधिनियम के माध्यम से एक विकास बैंक के रूप में की गई नाबार्ड का कार्य होता है छोटे किसानों की मदद करना , और कृषि के क्षेत्र को विकसित करना , नाबार्ड कृषि के क्षेत्र को विकसित करने में भी मदद करता है .

    नाबार्ड का कार्य क्या होता है

    1: छोटे किसानों को लोन देना= छोटे किसान जिनके पास पैसों की कमी होती है उनको लोन देकर उनके आर्थिक स्थिति को सही करना नाबार्ड का कार्य होता है
    2: अपना रोजगार खोलने के लिए प्रेरित करना= युवा कृषि के क्षेत्र में अपना स्वरोजगार खोल सके चाहे उसके लिए उसे लोन देकर उसकी आर्थिक सहायता कर सके
    3: सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना= सरकार किसानों के लिए जो जो नीति बनती है चाहे वह लोन से संबंधित कोई नीति हो या कृषि से संबंधित कोई नीति हो उसे किसानों तक पहुंचाना यह कार्य होता है नाबार्ड का.

    NABARD स्थापित हुआ.

    नाबार्ड को 12 जुलाई 1982 को भारत सरकार ने किसानों को विकसित करने के लिए बनाया था इस योजना की शुरुआत कैसे हुई चलिए हम आपको बताते हैं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को आर्थिक मदद पहुंचने के लिए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत कुछ चरणों में करी.
    भारत सरकार के आगरा पर भारतीय रिजर्व बैंक ने इन महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार करने के लिए कृषि और ग्रामीण विकास के लिए संस्थागत रीड की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए एक समिति बनाई उस समिति का नाम था (CRAFICARD) . इस समिति का गठन 30 मार्च ने 1979 को भारत सरकार के योजना आयोग के पूर्व सदस्य श्री बी. शिवरामन की अध्यक्षता में शुरू किया गया
    28 नवंबर 1979 में प्रस्तुत समिति के अंतिम रिपोर्ट में ग्रामीण विकास से जुड़े मामलों पर अपना ध्यान देते हुए एक नए संस्थान का गठन किया गया जिसका नाम रखा नाबार्ड नाबार्ड का मतलब होता है राष्ट्रीय और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )के गठन को संसद के द्वारा 1981 के अधिनियम 61 के माध्यम से संसद से मंजूरी दे दी गई
    12 जुलाई 1982 को किसानों को आर्थिक मदद देने के रूप में यह अस्तित्व में आया 5 नवंबर 1982 को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया गया 100 करोड रुपए की शुरुआती पूंजी के साथ इसकी चुकता पूंजी 31 मार्च 2024 तक 14,080 करोड रुपए थी
    वर्तमान में नाबार्ड के अध्यक्ष श्री शाजी केवि जी है जिन्होंने 7 दिसंबर 2022 को नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया.

    NABARD Grad A और NABARD Grad B exam बारे में संपूर्ण जानकारी

    नाबार्ड हर साल युवाओं के लिए NABARD Grad A और NABARD Grad B exam करवाता है आज हम आपको इस विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं और यह एग्जाम कब होने वाले हैं इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे इसीलिए आप हमारी इस इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
    सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप NABARD Grad A  ऑफिसर बनने के लिए कुछ निर्धारित योग्यता रखी गई है जिन्हें पूरा करना आवश्यक है जैसे की उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच में होनी चाहिए वही उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों के साथ अपनी ग्रेजुएशन पुरी की होनी चाहिए
    नाबार्ड ग्रेड के अधिकारी का चयन तीन चरणों में होता है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है प्रारंभिक परीक्षा की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा में ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट होता है उसे टेस्ट में आपसे रीजनिंग ,इंग्लिश ,कंप्यूटर, जनरल नॉलेज, इकोनामी सोशल और एग्रीकल्चर से संबंधित कुछ सवाल पूछे जाते हैं यह पेपर  200 अंकों का होता है. और आपके पास 120 मिनट का समय होता है
    मुख्य परीक्षा
    इस परीक्षा में दो पेपर सम्मिलित होते हैं पहले जिसमें आपको लिखित जवाब देना होता है इसका उद्देश्य अंग्रेजी लेखन कौशल का परीक्षण करना होता है दूसरा पेपर आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित होता है और यह बहुविकल्पीय प्रकार का होगा
    इंटरव्यू = अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है जिसके लिए आपको 25 अंक दिए जाते हैं
    नोटिफिकेशन
    नाबार्ड गेट ए ऑफिसर भर्ती के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं इस बार बीच  के नोटिफिकेशन जारी किए
    जब आप मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंक को ध्यान में रखते हुए अंतिम योग्यता की सूची तैयार की जाती है जिन उम्मीदवारों ने दोनों प्रकार की परीक्षाओं में कट ऑफ अंक प्राप्त किए हैं उन्हें अपने नजदीकी डॉक्टर से पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित होने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे .

    नाबार्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    हमने आपको परीक्षा का पाठ्यक्रम तो समझा दिया लेकिन आप कैसे तैयारी कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताते हैं
    अंग्रेजी भाषा = प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी के लिए 40 अंक और आपके लेखन कौशल का परीक्षण करने के लिए मुख्य परीक्षा में एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी प्राइवेट परीक्षा की तैयारी के लिए आप अन्य बैंक परीक्षाओं के जैसे ही करें लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए आप पैराग्राफ ऑन इंग्लिश की बेसिक जानकारी अवश्य रखें आप रोज पैराग्राफ लिखें इंग्लिश को पढ़ें और दूसरे बैंकों में पुराने पेरो में जिस प्रकार के प्रश्न पूछे गए हैं उन्हें सॉल्व करें.
    सामान्य जागरूकता = प्रारंभिक परीक्षा में आपसी 20 अंक के सामान्य जागरूकता से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं आपके पिछले 6 महीने में जो जो घटनाएं हुई थी उन घटनाओं का अध्ययन करना है साथ ही आपको पूंजी मुद्रा और अपनी जनरल नॉलेज का अच्छा करना है मुद्रा से संबंधित हम आपसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आरबीआई और बैंकों में मुद्रा से संबंधित ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं
    कंप्यूटर जागरूकता  = यह परीक्षा का सबसे आसान हिस्सा होगा क्योंकि आपको इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर प्रिंटर ऑपरेटर आदि के बारे में बेसिक जानकारी पढ़नी होती है इन टॉपिक को मैं गहन अध्ययन करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा 20 अंको का है
    तर्क शक्ति= 20 अंक प्रारंभिक परीक्षा में आपसे रीजनिंग के पूछे जाएंगे जिसमें कोडिंग डिकोडिंग, बैठक व्यवस्था, पहली इनपुट, आउटपुट आदि संबंधित है
    और आपसे प्रारंभिक परीक्षा में 20 अंक का हानि ,लाभ और चक्रवृद्धि ब्याज, कार्य, समय आदि पूछे जाते हैं अंकगणित के अध्यायों का मूल सिद्धांत पड़े.
    आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
    साल 2015 में NABARD Grad A की जो परीक्षा हुई थी उसमें यह सम्मिलित नहीं था लेकिन साल 2016 में से सम्मिलित किया गया वर्तमान में जो घटनाएं घटित हुई है उससे संबंधित सवाल इसमें पूछे जाते हैं
    कृषि और ग्रामीण विकास = प्रारंभिक परीक्षा में आपसी इस विषय से संबंधित 25 अंक के सवाल पूछे जाते हैं और मुख्य परीक्षा में 100 अंक के सवाल पूछे जाते हैं कृषि से संबंधित भारत सरकार की जो जो योजना चल रही है उन्हें आपको अच्छे से पढ़ना है और उनके ऊपर संपूर्ण जानकारी करनी है

    नाबार्ड ग्रेड बी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

    नाबार्ड ग्रेड बी के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए वह भी 60% अंकों के साथ .
    आरक्षी श्रेणियां के लिए यह कुछ अलग हो सकती है
    सामान्य वर्ग के लिए = ग्रेजुएट 60% अंकों के साथ पूरी होनी चाहिए
    वही ssc उम्मीदवारों के लिए 55% ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए
    वित्त कृषि एवं समृद्ध तथा ग्रामीण विकास जैसे संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए सामान्य वर्ग के लिए. SSC वर्ग के लिए दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए

    नाबार्ड ग्रेड बी लिए उम्र में छूट क्या रखी गई है

    सामान्य वर्ग के लिए उम्र में किसी प्रकार का कोई छूट नहीं रखी गई है अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 32 .
    पिछड़ा वर्ग के लिए = 3 साल छूट
    अनुसूचित जाति के लिए =  5 साल छूट
    पूर्व भूत सैनिक के लिए =5 साल
    1984 के दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चों की लिए या परिवार के सदस्यों की.  = 5 साल
    विकलांग व्यक्ति
    जनरल( 10 साल)
    पिछड़ा वर्ग के लिए = 13 साल छूट
    अनुसूचित जाति के लिए = 15 साल छूट

    नाबार्ड ग्रेड बी परीक्षा पैटर्न क्या होगा

    नाबार्ड ग्रेड बी में दो परीक्षाएं होती है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
    प्रारंभिक परीक्षा में  आपसे अंग्रेजी से संबंधित 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे रीजनिंग से संबंधित 20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे कंप्यूटर से संबंधित 20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे और सोशल इशू से संबंधित 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे totalआपके उसमें 200 सवाल होंगे. और आपके पास 120 मिनट का समय होगा और आपकी उसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 marks .
    इस परीक्षा को निकलेंगे वहीं दूसरी परीक्षा में जाएगा
    मुख्य परीक्षा में आपसे जनरल इंग्लिश के 100 मार्क्स के सवाल लिखित में पूछे जाएंगे उसके पास आपसे बहुविकल्पी प्रश्न rural development 100 अंक के पूछे जाएंगे और आपसे इकोनामी, statistics से 100 सवाल पूछे जाएंगे इसके बाद आपका इंटरव्यू होता है

    NABARD Grad A सैलरी कितनी होती है

    NABARD Grad A आपको  सैलरी 44,500 मिलती है जो की समय समय पर बढ़ती रहती है

    NABARD Grad B सैलरी कितनी होती है

    NABARD Grad B आपको सैलरी 35,150 मिलती है जो की समय समय पर बढ़ती रहती है

    नाबार्ड ग्रेड A के लिए आवेदन आप कैसे करें

    NABARD GRAD A परीक्षा के लिए अप्लाई आप 27 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से 30 साल तक होनी चाहिए
    आवेदन करने के लिए आप sakariresult.com या आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें
    इस आवेदन को करने के लिए general/EWS/OBC कैटेगरी में आप आते हैं तो 850 रुपए आवेदन शुल्क रखा है वही SC/ST के लिए यह शुल्क 150 रुपए रखा गया है.
    निष्कर्ष
    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं यदि आपको इसका सिलेबस चाहिए तो आप में ईमेल करें हम आपको ईमेल के जरिए आपको सिलेबस प्रोवाइड कर देंगे यदि आपके पास कोई भी सवाल हो तो आप ईमेल भी कर सकते हैं हमारे ईमेल पता नीचे दिया गया है
    Mysmarttips.in@gmail.com

    Comments are closed.

    Translate »