• December 19, 2025 12:18 pm

    डॉलर महंगा क्यों होता है

    नमस्कार दोस्तों। अक्सर हम न्यूज़ में सुनते हैं कि डॉलर महंगा हो रहा है और रुपया घट रहा है यानी डॉलर की कीमत बढ़ रही है और रुपए की कीमत कम हो रही है आखिर यह होता कैसी है क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है यदि नहीं सोचा है तो चिंता मत कीजिए क्योंकि मैं आपको बताऊंगा कैसी है कैसे किसी रुपए की कीमत का पता चलता है कोई रुपया कब ऊपर जाता है और कब नीचे आता है चलिए इसके बारे में जानते हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

    डॉलर महंगा क्यों होता है

    आज विश्व के जितने भी देश है उनमें से अधिकतर देश डॉलर में अपना बिजनेस करते हैं जो भी बिजनेस चलता है जो भी एक्सपोर्ट होता है वह डॉलर के माध्यम से होता है यानी एक्सपोर्ट कर हमने कोई सामान तो हमें डॉलर मिला यानी जब कोई चीज अधिक मात्रा में मैं चालान हो जाए तो उसकी डिमांड बढ़ जाती है यानी जब किसी के डिमांड बढ़ जाती है तो मार्केट में उसकी वैल्यू बढ़ जाती है इसलिए डॉलर महंगा हो जाता है।

    अभी भारत का ₹90 बराबर $1 यानी यदि हमें $1 चाहिए तो हमें ₹90 देने देने देनी पड़ेंगे । लेकिन पहले ऐसे नहीं था पहले रुपया भी महंगा था एक समय था जब रुपए की कीमत अधिक थी वह समय था जब हम अंग्रेजों के गुलाम थे उसे वक्त रुपए की कीमत पाउंड से देखी जाती थी यानी रुपया उसे समय महंगा था। लेकिन धीरे-धीरे डॉलर का प्रचलन होने लग गया हर चीज डॉलर में चलने लग गई जिसके कारण रुपया पतला होता गया।

    क्या रुपए की कीमत काम हो गई तो इससे कोई फायदा भी होता है देखिए अगर बात करें फायदे की तो जो चीन है वह अपनी पैसे की कीमत हमेशा डॉलर से कमदिखता है क्योंकि उसके सामान एक्सपोर्ट बहुत ज्यादा होते हैं

    क्योंकि यदि उसका सामान एक्सपोर्ट हो रहा है तो उसकी रुपए की कीमत यदि कम होगी तो मार्केट में उसके सामान के प्राइस भी काम होगा अब उसके सामान का बहुत ही काम रुपए में मिल जाएगा तो लोग जो समान काम रुपए में मिल रहा है उसे खरीदेंगे लेकिन भारत उतना एक्सपोर्ट नहीं करता जितना चीन करता है

    शेयर मार्केट में विदेश के शेरधारक भारत में नहीं आ नहीं आ रही है वह दूसरे देश में अपना पैसा लगा रहे हैं जिसके कारण उसे देश की करेंसी बढ़ जाती है और हमारी जो ई है वह नीचे चली जाती है दूसरा कारण है कि हमने जब ऋण लिया था तो उसे समय डॉलर सस्ता सा अब हम उसे रन को चुकाएंगे तो डॉलर महंगा हो गया यानी हमें एक तरीके से घटा हो गया

    निष्कर्ष

    आज हमने आपको इन विषयों के ऊपर जानकारी दी उम्मीद करते हैं आपको इन जानकारी अच्छे से समझामें आई होगी

    B.S.C Agriculture क्या है और इसका स्कोप कितना हैं । (What is B.S.C Agriculture and what is its scope)

    शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »