• Sun. Dec 22nd, 2024

    क्या ब्लॉग शुरू करना लाभदायक है।(Is it profitable to start a blog)

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है आज के वक्त में हमारे देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आज का युवा इस बेरोजगारी से बचने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहता है कई लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आकर खूब अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन ब्लॉगिंग क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको इस क्षेत्र की बेसिक जानकारी होनी चाहिए इसलिए हमने आज की इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे कोड बताने जा रहे हैं जिनको आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग के आर्टिकल  को गूगल में टॉप रैंक में ला सकते हैं इसलिए अगर आपको अपने ब्लॉग के आर्टिकल को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराना है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि जो लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं और ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे कमाना चाहते हैं वे हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल हो सके ।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
     
     
     
     
    बैकलिंक क्या है और क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये ?।।

    BLOG  क्या होता हैं ?

    BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में  हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर  कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन  प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है
    Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।

    Bolgging क्या होता हैं ?

    ब्लॉग बनाकर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉगिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करना होता हैं। ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाइन करना, पोस्ट में आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉक को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम सामान्य भाषा में  कहते हैं।
    ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय में किया जा सकता है जैसे= न्यूज़, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ।

    अगर आप हिंदी में या इंग्लिश में ब्लॉग लिखते हैं तो इस कोडिंग को अपने ब्लॉग में जरूर करें

    1: आपको थीम के ऑप्शन में जाना है customize आपको यह  (⎀) दिखेगा इसमें क्लिक करें इसके बाद आप backup के ऑप्शन मेंं क्लिक करके अपनेेे पुराने template को डाउनलोड  करें । उसके बाद आपको edit html के ऑप्शन में क्लिक करनाा है
     
    2: अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिखते हैं तो आपक expr: dir =data:  blog.language Direction  कोडिग के नीचे आपको यह वाली कोडिग डालनी है
    lang=’hi-in’ xml:lang=’hi-in’ 
     
    ब्लॉग इंग्लिश में लिखते हो तो lang=’en- un’ xml:lang=’en-us’

    ब्लॉग में 404 errors को fix कैसे करें

    1: जब आप किसी पोस्ट को डिलीट कर देते हैं या उसका यूआरएल चेंज कर देते हैं जब मैं आपके ब्लॉक में 404 error आता है कई ब्लॉगर इसerror से  परेशान भी होते हैं। और आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे
    2:404 error fix करने के दो तरीके हैं हम आपको दोनों तरीके बताएंगे आपको जो तरीका अच्छा लगता है आप उसे अपनाये
    3:पहला तरीका= सबसे पहले blog सेटिंग में जाना है. Errors and redirect एक ऑप्शन ऑप्शन मिलेगा उसी ऑप्शन के ठीक नीचे आपको custom 404 का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करें और आपको यह code  डालना है
     
    <script type = “text/javascript”> //Blogger 404 Redirect v1.0 (makingdifferent.com) BSPNF_redirect = setTimeout(function() { location.pathname= “https://www.mysmarttips.in }, 5000); </script>
    लेकिन इस mysmarttips.in  की जगह पर आपको वेबसाइट अपनी का यूआरएल डालना है। save change ऑप्शन में क्लिक करें ।
    4:दूसरा तरीका=  आपको theme क्या ऑप्शन में जाकर  customize में जाकर आपको html edit ऑप्शन में क्लिक करना है
    Head आपको यह code डालना है
    <meta content=’5;URL=https:/Www.mysmarttips.in/’ http-equiv=’refresh’/></b:if>
    और आपकी यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी

    अपने ब्लॉग के आर्टिकल  को चोरी होने से कैसे बचाएं ?

    कई लोग हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल  को हमारे ब्लॉग से copy past करके अपने ब्लॉग में डाल देते हैं जिससे गूगल सर्च इंजन में हमारे आर्टिकल रैंक नहीं कर पाते हैं जिस कारण से हम ब्लॉगिंग क्षेत्र में कभी सफल नहीं हो सकते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग के आर्टिकल  को कॉपी पेस्ट नहीं कर पाएगा और आपके आर्टिकल्स गूगल सर्च इंजन में रैंक कर पाएंगे हमने नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बता रखा है कि  आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने आर्टिकल ओं को चोरी होने से बचा सकते हैं
    स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग की मेनू( ≡)ऑप्शन में जाएं
    स्टेप 2: मेनू ऑप्शन में जाने के बाद आपको layout के ऑप्शन में क्लिक करना है
    स्टेप 3 : इसके बाद आप add a gadget के ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपको html/java का एक ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करें और हमने नीचे आपको एक html code दिया हैं उसे डाले ।
    <script type=’text/javascript’>
    if (typeof document.onselectstart != “undefined”) {
    document.onselectstart = new Function(“return false”);
    } else {
    document.onmouseup = new Function(“return false”);
    document.onmousedown = new Function(“return false”);
    }
    </script>
    इस html code व डालने के बाद save ऑप्शन में क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपके ब्लाॅग से कोई भी आपके आर्टिकल को  नहीं कर पाएगा ।

    Cononical link errors fix कैसे करें

    अक्सर हमें गूगल सर्च कंसोल में cononical link errors देखने को मिलता है इस errors के कारण ब्लॉगिंग क्षेत्र में आए हुए नए ब्लॉगर इस क्षेत्र को छोड़ देते हैं और ब्लॉगिंग क्षेत्र से पैसे नहीं कमा पाते है अगर आपके गूगल सर्च कंसोल में error देखने को मिल रहा हैं तो गूगल सर्च इंजन में आपका ब्लॉग रैक नहीं कर पाएगा और आप इस क्षेत्र से पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप cononical link  errors बड़ी आसानी से fix कर पाएगे हम भी नीचे आपको कुछ स्टेप बता रखे हैं उन्हें फॉलो करके  cononical errors fix करें

    स्टेप 1: आपको theme क्या ऑप्शन में जाकर  customize में जाकर आपको html edit ऑप्शन में क्लिक करना है

     Head आपको यह code डालना है
    <link href=’https://www.mysmarttips.in/’ rel=’canonical’/>
    स्टेप 2: Www.mysmarttips.in कि जगह पर अपनी वेबसाइट डोमेन लिखे और कुछ दिनों के बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में यह  cononical link errors नहीं दिखेगा

    क्या ब्लॉग शुरू करना लाभदायक है?

    हां ब्लॉग लिखना लाभदायक हो सकता है क्योंकि आप अपनी बात को लोगों के सामने प्रकट कर सकते हैं और अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं ब्लॉगिंग के क्या-क्या लाभ है इसके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है
    1: फ्री समय में आर्टिकल लिख सकते हैं
    2: आर्टिकल लिखकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं
    3: अपनी पहचान बना सकते हैं
    4: लोगों के सामने अपनी बातों को प्रकट कर सकते हैं

    क्या सभी ब्लॉग पैसे कमाते हैं?

    ऐसा नहीं है कि सभी ब्लॉग पैसे कमाते हैं अगर आप लगातार इसमें कम कर रहे हैं तो एक समय के बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सबसे जरूरी है परिश्रम और धैर्य । क्योंकि आज के वक्त में लोगों के पास धैर्य नहीं होता वह कोई भी काम करें तो उन्हें तुरंत रिजल्ट चाहिए तो ऐसा अगर आप सोचते हैं तो आप इस फील्ड में ना आए तो ही अच्छा है

    ब्लॉगर्स को भुगतान कैसे मिलता है?

    एक ब्लॉगर को कई माध्यमों से पैसा मिलता है जैसे =
    1: गूगल ऐडसेंस
    2: ईबुक सेल करके
    3: कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर
    4: किसी कंपनी के बारे में आर्टिकल लिखकर
    5: और अन्य एट नेटवर्किंग के माध्यम से
    लेकिन गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस में $100 पूरे करने होते हैं

    ब्लॉगिंग में SEO क्या है?

    ब्लागिंग में seo बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इसी के जरिए आपके आर्टिकल गूगल में रैंक करते हैं और अगर आपके आर्टिकल रैंक करेंगे तो ट्रैफिक बढ़ेगा और अगर आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक पड़ेगा तो आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे इसी के ऊपर हमने पहले से ही कई आर्टिकल लिखे है आप उन्हें पढ़ सकते हैं अगर आप अपनी वेबसाइट को रैंक करना चाहते हैं इन विषयों पर विचार करें
     
    1: जो विषय पर आप आर्टिकल लिख रहे हैं वह कहीं से कॉपी किया हुआ ना हो
     
    2: समय समय पर अपनी वेबसाइट को अपडेट करते रहें है 
     
    3: धैर्य के साथ काम करें
     
    4: इस बात का हमेशा ध्यान रखें की गूगल में वेबसाइट को रैंक होने में समय लगता है अगर आपकी वेबसाइट पुरानी होगी तो आपकी पोस्ट जल्दी होगी
     
    5: कीवर्ड रिसर्च अवश्य करें इस बात का ध्यान रखें कि देश-विदेश में जिस विषय के ऊपर चढ़ता ज्यादा चल रही है उसे विषय के ऊपर आर्टिकल लिखें क्योंकि लोग इस विषय के ऊपर ज्यादा सर्च करेंगे
     
    6: पैसे कमाने की पहले ना सोचे पहले आर्टिकल लिखना सीखें उसी के बाद आप पैसा कमाने की सोचे
     
    7: ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले इस विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले
     
    8: डोमेन हमेशा अपनी विषय से संबंधित ही खरीदें जिस विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिख रहे हैं इस विषय से संबंधित आपका डोमेन भी होना चाहिए । ऐसे ना करें कि आपका डोमेन है क्रिकेट से संबंधित और आप बता रहे हॉकी के बारे में ।
     
    9: आर्टिकल लिखते वक्त ,धर्म जाति अपशब्द का प्रयोग ना करें अन्यथा आपको जेल जाना पड़ सकता है
    10: आर्टिकल हमेशा सरल भाषा में लिखे
    11: जिस भी भाषा में आप आर्टिकल लिखने की इच्छुक हैं उसे भाषा में आर्टिकल लिखें इस बात की चिंता ना करें कि आपका आर्टिकल हिंदी में है रैंक होगा कि नहीं अगर आपने अच्छा लिखा है तो रैंक होगा
    12 : उसे विषय के ऊपर आर्टिकल लिखी जिस विषय के ऊपर गूगल में काम जानकारी है और जो विषय बहुत ही फेमस है जिसके बारे में लोग जानने की इच्छुक हैं
    13: अपनी वेबसाइट के विज्ञापन फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर आदि जैसे प्लेटफार्म में चलाएं ताकि वहां से लोग आपकी वेबसाइट के बारे में जान सके
    14: अपनी वेबसाइट में आर्टिकल लिखे लेकिन उनमें ऐड ज्यादा ना लगे क्योंकि अगर ऐड आपकी वेबसाइट में ज्यादा मात्रा में रहेंगे तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं कर पाएगी क्योंकि वेबसाइट की स्पीड काम हो जाएगी और कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट को खुलेगा तो देर में आपकी वेबसाइट खुलेगी।
    15: किसी भी विषय से संबंधित अगर आपको कुछ भी जानकारी है तो वह जानकारी आप अपने ब्लॉग में लिखे लेकिन याद रहे वह हमेशा सत्य हो
    हमारी राय आज की आर्टिकल
     
    आज किस आर्टिकल में हमने आपको बताया की ब्लॉग शुरू करना आपके लिए लाभदायक है कि नहीं यदि आपको आज की हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके अवश्य बताएं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं
    Mysmarttips.in@gmail.com
    उसके बाद आपको किस विषय के ऊपर आर्टिकल चाहिए हमें अवश्य बताएं ब्लॉगिंग के बारे में वर्डप्रेस के बारे में हमने आर्टिकल पूरे लिख दिए आप हमारे आर्टिकलों को पढ़कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इन सभी क्षेत्र के ऊपर ।
    शुभकामनाएं =
    दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है आप सभी my smart tips Blog की ओर से दीपावली छठ की महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।। दीपावली और छठ जैसे कई त्यौहार हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं दर्शाते हैं इन त्योहारों से मैं कुछ सीखने को मिलता है अपनी संस्कृति का पता चलता है ।
    Translate »