• Sun. Dec 22nd, 2024

    2024 मे डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं।(How to Increase Domain Authority and Page Authority in 2024)

    नमस्कार दोस्तों Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है जब किसी वेबसाइट को गूगल में करना होता है तो उसके लिए जरूरी होता है गूगल सर्च इंजन के बारे में पूरी जानकारी होना । क्योंकि गूगल के कुछ नियम और फायदे होते हैं जिसके माध्यम से गूगल किसी भी आर्टिकल को गूगल में सर्च रैंक में रखता है इसमें डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी दोनों आती है पेज अथॉरिटी दोनों आते हैं। DA और PA कैसे बढ़ाए इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    2024 में वेबसाइट का dA / pA  कैसे बढ़ाएं

    DA क्या होता है ?

    ब्लॉगिंग के क्षेत्र में DA का मतलब domain authority से है यदि आपकी वेबसाइट की  domain authority (DA) अच्छा होगा  और यह आपके वेबसाइट के वेब पेज को सर्च इंजन में  कराने रैंक कराने में सहायता करता हैं जितनी आपकी वेबसाइट रैंक को होगी और आपका blog पर traffic भी increase होगा ।domain authority को short में DA कहा जाता है अगर आपने कोई नई वेबसाइट बनाई है और आप उसका DA चेक करते हैं तो उस वेबसाइट का DA 1 से लेकर 10 के बीच रहता है और

    अगर आप अपने  बेवसाइट में  Blacklinks , seo , ऑर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाते हैं वैसे वैसे आप के वेबसाइट का domain authority (dA) भी बढती जाएगी

    domain authority  को सबसे software as a service (SaaS) कंपनी ने web matric जो moz के जरिए बनाया है moz यह निर्णय करता है कि किसी वेबसाइट या ब्लॉग को 1 से लेकर 100 की संख्या में कितना ग्रेट देना है 1 ग्रेट बहुत ही खराब रैंक और 100 बहुत ही अच्छी रैंक के रूप में होता है यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Seo के लिए बहुत मददगार होता हैं।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    ब्लॉगर कैसे बने? पूरी जानकारी

    Blog को पूरी जानकारी के साथ कैसे लिखें?

    वेब डिजाइनर कैसे बनें?

    HTML और HTML5 क्या हैं ?

    PA  क्या होता है ?

    ब्लॉगिंग के क्षेत्र में PA का मतलब page authority से है। page authority (PA) सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन हैं जोकि गूगल का एक Official algorithm हैं जोकि यह निर्णय करता है कि किस  पेज को सर्च इंजन में पहले दिखाना हैं यदि आपके blog या बेवसाइट की page authority (PA) अच्छी होगी तो गूगल उसे अपने सर्च इंजन में पहली रैंक में दिखाएगा

    domain authority (DA)  और page authority (PA) में क्या अन्तर हैं।

    domain authority (DA) किसी भी डोमेन और उप डोमेन (sub domain) की कल्पनीय moz रैंकिंग शक्ति को मापन करता हैं और अगर page authority (PA)  की बात करें तो वह इसका विपरीत है page authority (PA) किसी एक  बेव पेज शक्ति का मापन करता है

    अपने  ब्लॉग या बेवसाइट की  authority (DA) और page authority (PA) कैसे चेक करें

    अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग  authority (DA) और page authority (PA) चेक करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट में क्लिक करें

    https://websiteseochecker.com/spam-score-checker/

    2: वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का URL डालना है .

    3: उसके बाद I’m not a robot के ऑप्शन में टिक करना हैऔर check के ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आपको वेबसाइट या ब्लॉग का DA और PA  दिख जाएंगे .

    2024 मे डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं

    अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की  domain authority और page authority  बढ़ाना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ तरीके बताए हैं उन तरीकों को आप फॉलो करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की domain authority और page authority बढ़ा सकते है।

    1: आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाये

    2: अपने ब्लॉग या वेबसाइट में daily post published करें यानी मेरे कहने का मतलब है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अपडेट रखें

    3: आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट internal linking को बढ़ाएं और आपके ब्लॉग या वेबसाइट का  तेजी से dA और PA बढ़ेगा।

    4: अगर आप अपने ब्लॉग का domain authority (DA) बढ़ाना चाहते है तो ON page seo आर्टिकल कम से कम 1000 से करीब शब्दों का लिखे

    5: अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का page authority (PA)  बढने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट में इमेज लगाते वक्त At text का इस्तेमाल अवश्य करें और आर्टिकल user friendly ताकि आपके blog या website का DA और   PA बढ़ सके ।

    6: अगर आप चाहते हैं कि blog या website की domain authority (DA) अच्छी हो तो आपको अपने ब्लॉक की या वेबसाइट की स्पीड बढ़ानी होगी तब जाकर आपकी ब्लॉग या वेबसाइट की domain authority (DA) जल्दी से बढ़ पाएगी

    7: यह बात है आपको याद रहेगी अगर आपकी ब्लॉग या वेबसाइट की page authority बढ़ेगी तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट  की domain authority भी तीव्र गति से बढ़ेगी।

    हमारी राय इस आर्टिकल राय

    इस आर्टिकल पर हमने आपको domain authority (DA) और page authority (PA) क्या होता है और आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉकग की page authority (PA)  और domain authority (DA) कैसे जान सकते हैं और साथ में  बेवसाइट ब्लॉग का domain authority (DA)  और page authority (PA) कैसे बढ़ा सकते हैं इन सभी किसी भी टॉपिक को के ऊपर इस आर्टिकल में चर्चा और हमें उम्मीद है कि आप इन टॉपिको को के ऊपर संपूर्ण जानकारी समझ में आ गई होगी और यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं  इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर जरूर करें ताकि वह लोग भी अपने ब्लॉक या अपनी वेबसाइट का domain authority (DA) और page अथॉरिटी को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके मिल सके इसलिए इस आर्टिकल को इसलिए इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करें ।

    Translate »