नए साल में हर कोई ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाना चाहता होगा और कई लोग ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे होंगे यदि आप भी ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपका फैसला बहुत ही अच्छा है लेकिन ब्लॉग्गिंग के माध्यम से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है। क्योंकि यदि आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाना है आपको सही तरीके से कार्य करना होगा और सही तरीके से ब्लॉगिंग सीखना होगा सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग सीखने वक्त दो चीजों का ध्यान रखना होगा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!- आप किस से के ऊपर अच्छे है
- क्या आप धैर्य के साथ काम कर सकते हैं
यदि आपने इन दो चीजों पर ध्यान रखा तो आप अवश्य ही इसमें सफल हो जाएंगे नए साल 2025 में ब्लॉगिंग से सफल होने क्या तरीके हैं
2024 में एक सफल ब्लॉगर कैसे बने।(How to become a successful blogger in 2024)
SEO क्या होता हैं और SEO क्यों जरूरी है।(What is SEO and why SEO is important)
ब्लॉगिंग क्या है
ब्लॉगिंग का मतलब होता है किसी विषय के ऊपर जानकारी लिखना । और जो उसे विषय के ऊपर जानकारी लिख रहा है उसे ब्लॉगर कहते हैं
2025 में ब्लॉगिंग में सफल कैसे हो
ब्लागिंग में सफल होने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान रखें
अपने विषय का चुनाव करें
आप जिस विषय के ऊपर आर्टिकल लिखने की सोच रहे हैं इस विषय से संबंधित डोमेन भी खरीदें।
कीवर्ड रिसर्च करें
आप जिस भी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखने की सोच रहे हैं उसे विषय के ऊपर कीवर्ड रिसर्च करें का आप जिस भी विषय के ऊपर आर्टिकल लिखने की सोच रहे हैं उस विषय के ऊपर कीवर्ड रिसर्च करें का मतलब होता मतलब होता है कि लोग क्या सर्च कर रहे हैं उस विषय के ऊपर उसका पता लगाना
हमेशा अपनी वेबसाइट को अपडेट रखें
अपनी वेबसाइट में हर दिन कुछ ना कुछ डालें ताकि गूगल को भी लगे कि आपकी वेबसाइट हमेशा अपडेट रहती है और गूगल आपकी वेबसाइट रैंक अच्छी कर सके
अपनी वेबसाइट का on page और off page seo अवश्य करें
On Page SEO का मतलब होता है कि अपनी वेबसाइट की सेटिंग और आर्टिकल को अच्छे से लिखना उसके टाइटल को सही करना यानी वेबसाइट के अंदर आप जो भी सेटिंग कर रहे हैं वह On Page SEO के अंदर आती है ।
off page seo का मतलब होता है बैकलिंक बनाना और अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार करना दूसरों की वेबसाइट जाकर ताकि वहां से लोग आपकी वेबसाइट में आ सके
बैकलिंक का अवश्य बनाएं अपनी वेबसाइट का
अपनी वेबसाइट का बैकलिंक का अवश्य बनाये बैकलिंक का मतलब होता है कि दूसरे की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का लिंक डालना
गूगल विज्ञापन चलाएं अपनी वेबसाइट
आपको अपनी वेबसाइट की विज्ञापन फेसबुक सोशल मीडिया और गूगल जैसे प्लेटफार्म में विज्ञापन चलाने है ताकि वहां से लोग आपकी वेबसाइट में आ सके।
सही जानकारी डालें अपनी वेबसाइट पर
अपनी वेबसाइट में हमेशा सही जानकारी डालें ताकि कोई एक बार पढ़कर उसे समझ में आ जाए अगर आप गलत जानकारी डालते हैं तो आपकी वेबसाइट में दोबारा कोई नहीं आएगा और आपका ट्रैफिक भी ज्यादा नहीं होगा
वेबसाइट की स्पीड सही करें
आपकी वेबसाइट की स्पीड सही करें ताकि आपकी वेबसाइट एक ही बार में खुल जाए और यूजर को ज्यादा रुकना ना पड़े आपकी वेबसाइट को खोलने के लिए ।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताएगी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके बताएं अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें ईमेल पता नीचे दिया गया है हमने ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल और भी लिखे जिन्हें आप पढ़ सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com