जब भी हम किसी पंडित को अपनी कुंडली दिखाते हैं तो हम करियर के बारे में अवश्य पूछते हैं और कई लोग अपने करियर में सरकारी नौकरी का समय -समय पर पंडितों से पूछते हैं। तो हम लग्न और दशमाश कुंडली देखकर आपको बताएंगे कि आपकी कुंडली में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं। कि हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें
नवमांश कुंडली क्या होती है और कैसे देखी जाती है |(What is Navamsa horoscope and how is it seen)
फलित ज्योतिष और गणित ज्योतिष क्या होता है।(What is Result Astrology and Mathematical Astrology)
कुंडली मेॅ सरकारी नौकरी का योग
यदि लग्न कुंडली में पहले घर, चौथा घर और सातवां घर और दसवां घर को केंद्र स्थान बोला जाता है मान लीजिए आपकी कुंडली के पहले घर में दो नंबर लिखा है यानी आपका लग्न है वृषभ। आपकी लग्न कुंडली का पहला घर जिस नंबर को दर्शाता होगा उस नंबर की जो राशि होगी वह आपका लग्न होगा।
इन घरों में कोई ग्रह उच्च का बैठा हो या खुद के घर में बैठा हो तो राजयोग बन जाता है
यदि आपकी कुंडली में पहले भाव चौथे भाव सातवें भाव और दसवें भाव में मंगल बैठा हो तो रोचक नाम का योग बन जाता है।
यदि आपकी कुंडली में पहले भाव चौथे भाव सातवें भाव और दशम भाव में बुध बैठा हो खुद की मित्र राशि में, या खुद की राशि में तो यह भी सरकारी नौकरी के योग बनता है
यदि गुरु पहले भाव में चौथे भाव में सातवें भाव में दसवें भाव में मित्र राशि या खुद की राशि में बैठे हो का योग बनता है
यदि शुक्र, आपकी कुंडली में पहले घर चौथा घर सातवां घर और दसवां घर में खुद की मित्र राशि या खुद की राशि में बैठा है तो यह भी सरकारी नौकरी में जाने का योग होता है- यदि आपके कुंडली के पहले घर में और दसवें घर में सूर्य बैठा हो और उच्च का बैठा हो और खुद की राशि में बैठा हो तो यह भी सरकारी नौकरी में जाने का योग है।
- सूर्य ,मंगल, गुरु यदि आपकी कुंडली में पहले घर चौथा घर सातवां घर दसवां घर में बैठा हो तो यह बहुत ही अच्छे योग बनता है
यदि आपकी कुंडली में दशम भाव में सूर्य मंगल या गुरु कोई भी बैठे तो सरकारी नौकरी में जाने की योग बनते हैं
अगर अकेले ही बृहस्पति लग्न में बैठा हो यानी आपके पहले घर में बैठा हो तो सरकारी नौकरी में जाने की योग बन जाते है और ग्रहों की डिग्री भी अच्छी होनी चाहिए और घरों पर किसी अन्य शत्रु ग्रह की दृष्टि भी ना पड़े।
लग्न कुंडली का दसवां घर आपका कैरियर का घर होता है उसका स्वामी कहां बैठा है क्या अपनी मित्र राशि में बैठा है यदि वह अपनी मित्र राशि में बैठा है तब बढ़िया है यदि वह खुद की राशि में बैठा है तो अच्छे फल देता है यदि वस्तु राशि में बैठे तो बहुत ही गलत परिणाम देता है
दशमांस कुंडली में सरकारी नौकरी
- दशमांस कुंडली को देखकर आपको उसका दसवां घर में कौन सा ग्रह बैठा है उसे नोट करना है
- यदि लग्न के दशम घर का ग्रह और दशमांस के दशम घर का ग्रह सूर्य का मित्र हो तो सरकारी जाने के योग बनते हैं यह सूर्य की दृष्टि पड़ रही हो तो सरकारी नौकरी में जाने की योग बनती है ।
- यदि आपका दशमेश सूर्य के नक्षत्र में हो तो भी सरकारी नौकरी में जाने की योग बनते हैं
- यदि आपके लग्न कुंडली का दशमेश और दशमांस कुंडली का दसवां घर सूर्य और गुरु की दृष्टि में हो तो भी सरकारी नौकरी में जाने की योग बनते हैं
- यदि आपका कोई ग्रह अच्छी डिग्री का है तो आपको अच्छे फल देता है यदि वह बाल अवस्था में तो 25% फल देता है यदि वह युवावस्था में तो 100% सफल देता है और यदि वह बूढ़ा है तो 25% फल देता है
नक्षत्र किसे कहते हैं
चंद्रमा और तारों के मेल को नक्षत्र कहा जाता है
निष्कर्ष
उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके बताएं अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें ईमेल पता नीचे दिया गया
Mysmarttips.in@gmail.com