जब भी हम शिक्षा प्राप्त करने की सोचते हैं या कहीं कोचिंग लेने की सोचते हैं तो उसकी फीस को देखकर हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं क्योंकि एक कोचिंग की फीस इतनी होती है कि एक आम व्यक्ति उस फीस को नहीं दे पाता है ऐसे में नेशनल कौंसिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च और ट्रेनिंग( राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) जिसकी स्थापना 27 जुलाई 1961 को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा की गई और इसका मुख्यालय दिल्ली में है |
एनसीईआरटी में छात्रों के लिए फ्री कोचिंग सर्विस का ऑप्शन खुला है हर कोई छात्र इसमें भाग ले सकता है और एनसीईआरटी के द्वारा समय-समय पर आपकी टेस्ट और आपको हर एक टॉपिक अच्छे से पढ़ाया जाएगा यदि आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं और फ्री में एनसीईआरटी कोचिंग सर्विस लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें
एक राष्ट्र, एक चुनाव योजना क्या है|(What is one nation one election scheme)
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना क्या है|(What is One Nation One Subscription Scheme)
भारत में भारत में बेरोजगारी दर क्या है?(what is the unemployment rate in india)
GST क्या है और कितने प्रकार की होती है।(What is GST and how many types are there)
एनसीईआरटी होता क्या है
एनसीईआरटी का राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद होता है इसकी शुरुआत 1961 में की गई थी इसका मुख्य कार्य स्कूली शिक्षा के लिए शैक्षिक नीतियां बनाना- किताबों को प्रकाशित करना
शिक्षकों के सतत पर व्यवसायिक- विकास के लिए दिशा निर्देश देना ।
एनसीईआरटी की फ्री कोचिंग कैसे ले
मेडिकल इंजीनियरिंग और एसएससी जैसे बड़े-बड़े प्रतियोगिताओं के लिए जो छात्र तैयारी कर रहे हैं उनके लिए NCRT और SATHEE (Self-Assessment, Test and Help for Entrance Examination) एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके जरिए NEET,JEE,CUET जैसे प्रतियोगिता की तैयारी इस पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे ।- इसका फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करना होगा यह लिंक SATHEE का ऑफिशियल की वेबसाइट है https://jeetest.prutor.ai/jee-test-series/#login
और इसमें अपना अकाउंट बनाएं अकाउंट बनाने के बाद आप उसे परीक्षा का चयन करें जिसकी आप तैयारी कर रहे हैं
यह पोर्टल 10:00 बजे सुबह से शाम के 6:00 तक खुला रहेगा बाकी छुट्टियों के दिन या पोर्टल बंद रहेगा
निष्कर्ष
उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई यदि कोई सवाल है कमेंट कीजिए |अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें
Mysmarttips.in@gmail.com