Zoho के बारे में आजकल आप लोगों ने अवश्य जरूर सुना होगा आज माइक्रोसॉफ्ट को कोई टक्कर दे रहा है तो भारत की एक एप्लीकेशन zoho है इस एप्लीकेशन की शुरुआत तमिलनाडु से हुई है यह एप्लीकेशन आज माइक्रोसॉफ्ट जैसी एप्लीकेशन है zoho आपको सुविधा देती है वही सुविधा यह एप्लीकेशन भी देतीहै। लेकिन जहां माइक्रोसॉफ्ट विदेश की कंपनी है वही यह एप्लीकेशन भारत की एप्लीकेशन है इसकी शुरुआत कैसे हुई और इसके मालिक कौन है इस विषय के ऊपर जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
जोहो क्या है
जोहो कॉर्पोरेशन की स्थापना 1996 में श्रीधर वेंबू और टोनी थॉमस द्वारा एडवेंटनेट (AdventNet) नाम से की गई थी। बाद में, 2009 में इसका नाम बदलकर जोहो कॉर्पोरेशन कर दिया गया। आज यह आपको ईमेल से संबंधित आपको एक्सेल से संबंधित जितने भी काम होते हैं उन सभी कामों को बड़ी आसानी से आप इस एप्लीकेशन कर सकते हैं यह एप्लीकेशन एक भारतीय एप्लीकेशन है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए कि आज भारतीय एप्लीकेशन जो माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर दे रही है और लगातार तमिलनाडु के एक छोटे से क्षेत्र से यह एप्लीकेशन आज चल रही है।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई यदि कोई सवाल है कमेंट करें कुछ अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल करें