• September 13, 2025 6:54 am

    जीएसटी स्लैब क्या है?

    जीएसटी स्लैब क्या है?जीएसटी स्लैब क्या है?

    अक्सर हम आपको समय-समय पर देश-विदेश में क्या चल रहा है इस विषय के ऊपर जानकारी देते रहती है आज हम आपको बताते हैं कि भारत सरकार ने जीएसटी मैं कुछ बदलाव करें हैं जिनके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

    अनुच्छेद 101 और जीएसटी में बदलाव

    भारत सरकार समय-समय पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) में संशोधन करती रहती है ताकि कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। हाल ही में सरकार ने जीएसटी दरों (GST Slabs) में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद कुछ खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ पहले से सस्ती हो गई हैं।


    जीएसटी स्लैब क्या है?

    जीएसटी स्लैब दरअसल अलग-अलग वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाली कर दरें होती हैं। पहले भारत में कुल 5 जीएसटी स्लैब थे –

    5%

    12%

    18%

    28%

    • कुछ वस्तुएँ शून्य (0%) कर के अंतर्गत भी आती थीं।
    • हाल ही में सरकार ने 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया है।
      अब प्रमुख जीएसटी स्लैब इस प्रकार रह गए हैं:
    • 5% (कम कीमत वाली आवश्यक वस्तुओं पर)
    • 18% (अधिकांश वस्तुएँ व सेवाएँ इसी में आती हैं)
    • 40% (बहुत महंगी और विलासिता की वस्तुओं पर)

    इस बदलाव के बाद कई खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की चीज़ें अब 5% और 18% के स्लैब में आ गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को इनकी कीमत में राहत मिलेगी।


    निष्कर्ष

    सरकार द्वारा किए गए इस बदलाव से आम जनता को फायदा होगा क्योंकि रोज़मर्रा की कई वस्तुएँ सस्ती हो जाएँगी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपके मन में जीएसटी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

    GST क्या है और कितने प्रकार की होती है।(What is GST and how many types are there)

    भारत को क्यों रखना पड़ा अपना सोना गिरवी |(Why did India have to mortgage its gold)

    भारत में बेरोजगारी के प्रमुख कारण क्या हैं।(What are the main causes of unemployment in India)

    भारत के श्रेष्ठ Hindi Blogger कौन हैं ?(Who are the best Hindi bloggers of India)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »