आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Ai Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों जैसा कि आपको पता है आजकल हर एक कार्य डिजिटल तौर पर किया जा रहा है, इसके चलते मार्केट में आए दिन नए नए Ai Tools लॉन्च किए जा रहे हैं, Ai यानी Artificial Intelligence बहुत ही शानदार टेक्नोलॉजी है जो किसी भी कार्य को चुटकियों में पूरा कर सकती है।
Ai की खास बात है कि इसमें ठीक इंसानों की तरह ही सोचने की क्षमता होती है लेकिन कार्य को करने में इंसानों की अपेक्षा कम समय लेता है, इसके चलते कुछ लोगों का यह भी मानना है कि कंपनियां Ai को लॉन्च करके इंसानों की नौकरियां खा रही हैं, हालांकि देखा जाए तो Ai ने इंसानों के कामों को सरल ही बनाया है, अगर आप Ai का सही इस्तेमाल करते हैं तो इसके जरिए अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
जी हां दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा है, आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल केवल मनोरंजन तक नहीं रह गया है, बल्कि Ai के जरिए आप किस भी विषय की जानकारी आसानी से जुटा सकते हैं एवं Ai का प्रयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं, ऐसे में अगर आप Ai से पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और Ai से पैसे कमाने के तरीके जान लेते हैं।
Ai से पैसे कैसे कमाए?
Ai यानी Artificial Intelligence एक तरह की सर्च इंजन मशीन है जो आपके द्वारा दर्ज किए गए Prompts का एकदम सही डाटा निकालकर देती है, अगर आपको कम समय में अधिक जानकारी चाहिए तो आपको Ai का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, इसके अलावा आपको इंटरनेट पर Ai से पैसे कमाने के अनेक तरीके देखने को मिल जाएंगे, लेकिन यहां पर हम आपके लिए पैसे कमाने के जेनुइन तरीके ही लेकर आए, Aiसे पैसे कमाने के जेनुइन तरीके कुछ इस प्रकार हैं-
1. YouTube Videos बनाकर Ai से पैसे कमाए
अगर आप Ai से पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए YouTube Videos बनाना सबसे अच्छा विकल्प है, यूट्यूब से पैसे तो हर कोई कमाना चाहता है लेकिन अगर आप इसके लिए Ai का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी पहचान को सार्वजनिक किए बिना पैसे कमा पाएंगे, इंटरेंट पर आपको ऐसे बहुत सारे सारे Ai Tools देखने को मिल जाएंगे जहां आप टैक्स्ट को वीडियो फॉर्मेट में बदल सकते हैं, उदहारण के तौर पर आप Decohere,
Invideo, Pika Labs, Steve.ai आदि Ai Tools का प्रयोग करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, इंटरनेट पर आपको Ai से पैसे कमाने के जितने भी तरीके देखने को मिलते हैं उनमें YouTube Videos बनाकर पैसे कमाना सबसे आसान तरीकों में से एक है, आपको बस Ai रिलेटेड Niche में YouTube Channel Create कर लेना है और उसके बाद Ai Tools का प्रयोग करके Videos बनानी है,
हालांकि आप चाहें तो अपनी किसी पसंद की श्रेणी में भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आपको Ai Tools में एकदम सही Prompts दर्ज करने होंगे ताकि आपकी Video सौ प्रतिशत जेनुइन वीडियो की तरह तैयार हो पाए, आज के समय में आप Photos Download, Voiceover, Editing जैसे हर कार्य को Ai Tools से पूरा कर सकते हैं, यहां पर आपके जितने अधिक Views आएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।’
राजस्थान कृषि भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें|(How to Apply for Rajasthan Agriculture Recruitment)
2. Affiliate Marketing करके Ai से पैसे कमाए
अगर आपको Ai से पैसे कमाने का जेनुइन तरीका इस्तेमाल करना है तो Affiliate Marketing सबसे बेस्ट विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पहले किसी लोकप्रिय कंपनी का Affiliate Program Join करना होगा, उदहारण के तौर पर आप Amazon, ClickBank, Shopify, Ajio आदि कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं, उसके बाद आपको कंपनी की तरफ से Affiliate Link प्रदान किया जाएगा जिसके जरिए आपको एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होगा।
ऐसे में अगर आपको Ai की अच्छी खासी जानकारी है तो आप Ai का प्रयोग करके एफिलिएट प्रोडक्ट्स संबंधित आकर्षक Ads बना सकते हैं, उसके बाद आपको यह Ads अपने सोशल मीडिया, ब्लॉग आदि पर शेयर कर देनी हैं, Ai की सहायता से आप Affiliate Products को कम समय में अधिक लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे, उसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट्स खरीदेगा कंपनी की तरफ से आपको अच्छा खासा कमीशन दिया जाएगा।
3. Logo Design करके Ai से पैसे कमाए
अगर आप Ai से पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए Logo Design करना सबसे अच्छा विकल्प है, हालांकि ध्यान रहे इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Basic Design Principle जैसे कि कंपोजिशन, टाइपोग्राफी, रंग की जानकारी होना आवश्यक है, इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सारी कंपनियां और क्लाइंट्स देखने को मिल जाएंगे जो इस भीड़ भरी दुनिया में खुद को अलग दिखाना चाहते हैं, और इस कार्य के लिए उनके द्वारा आकर्षक Logo की डिमांड की जाती है।
ऐसे में अगर आपको Logo Design की थोड़ी बहुत भी समझ है तो आप घर बैठे बैठे ₹15 हजार से ₹30 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं, अगर आप अपने Logo Design के कार्य में Ai Tools की सहायता लेंगे तो अपने कॉम्पिटिटर्स से कई कदम आगे निकल जाएंगे, हालांकि अगर आप इस क्षेत्र में पहली बार कदम रख रहे हैं तो आप इंटरनेट पर उपलब्ध Free Courses से Logo Design और Ai Tools के बारे में जान सकते हैं।
4. Coding करके Ai से पैसे कमाए
अगर आपको Ai से पैसे कमाने हैं तो आप Coding का तरीका भी अपना सकते हैं, हालांकि ध्यान रहे इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कोडिंग संबंधित सारी चीजों की जानकारी होनी चाहिए जैसे कि Machine Learning, Deep Learning, Algorithms, कुछ समय पहले तक ऐप डेवलपमेंट का कार्य इंसानों द्वारा ही किया जाता था जिसके चलते प्रोजेक्ट में कुछ न कुछ कमियां निकल जाती थी।
इसके अलावा इंसानों को कोड्स समझने में भी काफी समय लगता था, ऐसे में अगर आप Ai की सहायता से कोडिंग करने का फैसला करते हैं तो आप गलतियों से तो बचेंगे ही साथ ही में आपका अच्छा खासा समय भी बचेगा, Ai की मदद से कोडिंग करने के लिए आप AlphaCode, OpenAI Codex, Codium Ltd, CodeWP जैसे Ai Tools का प्रयोग कर सकते हैं।
इन Ai टूल्स ki सहायता से आप मार्केट में अन्य कॉम्पिटिटर्स की तुलना में बेहतर वेबसाइट्स और ऐप डेवलप कर पाएंगे, उसके बाद आप इन वेबसाइट्स और एप्स को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं, एक सामान्य व्यक्ति भी कोडिंग के जरिए महीने में ₹10-₹15 हजार कमा लेता है, हालांकि अगर आपको कोडिंग के क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है और आप इस कार्य में Ai को शामिल कर लेते हैं तो आप महीने में ₹50 हजार से ₹1 लाख तक कमा सकते हैं।
5. Content Writing करके Ai से पैसे कमाए
अगर आप Ai से पैसे कमाने का जेनुइन तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए Content Writing सबसे अच्छा विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ लोकप्रिय Ai Tools जैसे कि ChatGPT, Shortly AI की मदद लेनी होगी, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी Ai Tool का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आपको बता दें मार्केट में कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए ChatGPT का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है।
आपको बस Chat GPT में Prompt दर्ज करना है और कुछ ही सेकंड्स में Ai आपके लिए कंटेंट तैयार कर देगा, अब आप यह कंटेंट अपनी किसी वेबसाइट या iWriter जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड कर देना है, ध्यान रहे आपको Ai से अपनी पसंद की Niche में ही कंटेंट तैयार करवाना है ताकि आप उस प्रोजेक्ट पर अच्छे से काम कर पाएं, इसके अलावा अगर आप किसी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख रहे हैं तो आपको Ai से कंटेंट नहीं लिखना है,
क्योंकि भी व्यक्ति आपको Ai से तैयार किए गए कंटेंट के बदले में पैसे नहीं देगा, हालांकि मार्केट में आपको ऐसे अनेक राइटर्स देखने को मिल जाएंगे जो वेबसाइट मालिक को Ai से कंटेंट तैयार करके भेज देते हैं और बदले में उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलते हैं, ऐसा वह इसलिए कर पाते हैं क्योंकि उनके द्वारा फाइनल ड्राफ्ट में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाते हैं, कहने का मतलब है कि आपको Ai की सहायता से कंटेंट को लिखना है और उसमें आवश्यकतानुसार बदलाव करके पैसे कमाने हैं।
6. Ai Developer बनकर Ai से पैसे कमाए
अगर आप Ai से पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए Ai Developer बनकर पैसे कमाना भी एक शानदार विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Ai, रोबोटिक्स की अच्छी खासी जानकारी होना आवश्यक है, जैसा कि आपको पता है आजकल इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के हर एक प्रोडक्ट में Ai लॉन्च किया जा रहा है, हर एक कंपनी चाहती है वह अपने तकनीकी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा तरक्की करे,
और इसके लिए वह Ai को सबसे बड़ी ताकत बना रहे हैं, ऐसे में आप Ai Developer बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस तरीके से पैसे कमाने में C++, Python, Java, R जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं की एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, Ai Developer का यही कार्य होता है कि वह कंपनी या क्लाइंट के लिए बेस्ट ऐप डेवलप करे, हो सकता है कि शुरुआत में आपको इन प्रोग्रामिंग भाषाओं को जानने में थोड़ा समय लगे लेकिन आगे चलकर आप यहां प्रति माह लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
7. Ai से Script लिखकर पैसे कमाए
अगर आपको Ai से पैसे कमाने हैं तो आप Ai से Script लिखकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, जैसा कि आपको पता होगा आजकल हर एक व्यक्ति Instagram Reels या YouTube Videos बना रहा है, ऐसे में अगर आपको भी कंटेंट बनाकर पैसे कमाने हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको अपनी Videos के लिए Scripts की जरूरत पड़ेगी, हालांकि आप चाहें तो किसी अन्य छोटे मोटे क्रिएटर्स और कंपनियां के लिए स्क्रिप्ट लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
अपनी Scripts को बेहतर और अच्छा तैयार करने के लिए आपको किसी लोकप्रिय Ai Tool का इस्तेमाल करना होगा, उदहारण के तौर पर आप ChatGPT, veed, vidiq आदि का इस्तेमाल करके काफी अच्छी स्क्रिप्ट्स लिख सकते हैं, जाहिर सी बात है कि आप अपने लिए या जिसके लिए भी स्क्रिप्ट लिखेंगे वह इन स्क्रिप्ट्स को पढ़कर ही Videos बनाएगा, ऐसे में आपको Ai Tool से लिखे गए कठिन शब्दों को छांटकर उनकी जगह आसान शब्दों को डाल देना है।
Conclusion:-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Ai से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, जैसा कि हमने आपको बताया इंटरनेट पर आपको Ai से पैसे कमाने के अनेक तरीके देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके सामने Ai से पैसे कमाने के आसान तरीके प्रस्तुत किए हैं।
हम यह दावे के साथ कहते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Ai से पैसे कमाने के तरीके खोजने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा, हालांकि अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आप Ai यानी Artificial Intelligence से संबंधित कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, अंत में अगर आपको यह आर्टिकल थोड़ा बहुत भी उपयोगी लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद
Thanks for your help and for writing this post. It’s been great. http://www.kayswell.com
Your articles are very helpful to me. May I request more information? http://www.kayswell.com
I am really enjoying the theme/design of your blog. Do you ever run into any web browser compatibility problems? A number of my blog readers have complained about my blog not operating correctly in Explorer but looks great in Opera. Do you have any recommendations to help fix this problem?
Definitely imagine that that you stated. Your favorite justification seemed to be on the net the simplest thing to take into account of. I say to you, I definitely get irked whilst other folks think about worries that they just don’t understand about. You managed to hit the nail upon the top as well as outlined out the entire thing without having side effect , other people could take a signal. Will probably be back to get more. Thank you
Magnificent website. A lot of helpful information here. I am sending it to some friends ans additionally sharing in delicious. And certainly, thanks in your effort!
Do you mind if I quote a few of your articles as long as I provide credit and sources back to your website? My blog site is in the exact same area of interest as yours and my visitors would really benefit from a lot of the information you provide here.Please let me know if this ok with you. Regards! http://www.kayswell.com
I’m really enjoying the design and layout of your website.It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme?