• May 16, 2025 8:22 pm

    बृहस्पति का गोचर 2025

    बृहस्पति का गोचरबृहस्पति का गोचर

    11 मई 2025 को गुरु अपना गोचर कर रहे हैं यानी गुरु अपनी राशि को बदल रहे हैं। सबसे पहले आप अपनी कुंडली में लग्न में देखें की कौन सा ग्रह बैठा है लग्न का मतलब होता है आपकी कुंडली का पहला घर।

    आपके पहले घर में कौन सा नंबर लिखा है और वह नंबर किस राशि को प्रदर्शित करता है आपको यह जानना है जब आपको इस विषय के ऊपर जानकारी मिल जाए मान लीजिए आपका पहले घर में एक नंबर लिखा है तो आपका मेेष लग्न होगा। राशि के क्रम के अनुसार ही लग्न चलता है कई लोग राशि और लग्न को एक ही मान लेते हैं लेकिन इसमें थोड़ा बहुत अंतर है चंद्रमा और नक्षत्र के मेल से राशि बनती है और लगन आपके जन्म के समय कौन सा ग्रह पृथ्वी के पास में था उससे आपके लग्न का अध्ययन किया जाता है।

    बृहस्पति का गोचर

    ग्रहों की डिग्रियों से भी कई विषयों के ऊपर जानकारी मिलती है आपका ग्रह उच्च डिग्री का है अच्छे स्थान पर बैठा है किसी शत्रु ग्रहों की दृष्टि में नहीं है तो वह अच्छे फल देगा जिस घर में बैठा है उसे घर से संबंधित भी और जहां उसकी दृष्टि जा रही है वहां की भी। बृहस्पति के गोचर को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पड़ी ।।

    बृहस्पति का गोचर कब हो रहा है


    11 मई को बृहस्पति अपनी राशि परिवर्तित कर रहे हैं।बृहस्पति का गोचर । हर 1 साल में बृहस्पति अपना गोचर करते हैं यानी राशि परिवर्तन करते हैं और एक राशि में दोबारा आने में 12 साल लगते हैं

    1. वृषभ, सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशियों के ऊपर बहुत ही अच्छा प्रभाव दे रहा है।

    निष्कर्ष


    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी कि कोई सवाल है अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें
    himanshupapnai@mysmarttips.in

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »