• April 28, 2025 8:16 am

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के पांच ऐलान

    ByHimanshu Papnai

    Apr 26, 2025 #INDIA, #news
    पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के पांच ऐलानपहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के पांच ऐलान

    जिस तरीके से आतंकवाद भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है यह एक दुख का विषय है जम्मू कश्मीर से 370 धारा हटाने के बाद हर कोई यही सोच रहा था की जम्मू कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो चुका है लेकिन ऐसा नहीं हुआ । आज में मोदी सरकार से सवाल पूछना चाहिए कि मोदी सरकार कह रही थी कि 370 धारा हटाने के बाद आतंकवाद पूरी तरीके से खत्म हो चुका है लेकिन जिस तरीके से आतंकवाद जैसी घटनाएं जम्मू कश्मीर में आ गई।


    और 26 लोग आतंकवादियों ने मार दिए हर किसी एक व्यक्ति से यह धर्म पूछ कर यदि वहां अपना धर्म हिंदू बताता है तो उसे मार देते हैं पहलगाम में घूमने के लिए लोग आए हुए थे लेकिन आतंकवादियों ने अपना रूप बदलकर सेना की वर्दी पहनकर आए हुए थे और और लोगों से उनकी जाति पूछ कर उनका धर्म पूछ कर और जिनका धर्म हिंदू था उन्हें मार रहे थे ।


    भारत की तरक्की को घबरा रहे हैं अपने मुल्क में भूखे मर रहे हैं हर देश से भीख मांग रहे हैं और जो गद्दार है और हमेशा आतंकवाद फैलते हैं ।

    भारत में भारत में बेरोजगारी दर क्या है?(what is the unemployment rate in india)

    ISRO क्या है और यह कैसे काम करता है ?

    भारत का संविधान क्या कहता है||(What does the Constitution of India say)

    पहलगाम हमले कब हुआ


    22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम मैं आतंकवादी हमला हुआ जिसमें वहां घूमने वाले लोगों से उनकी जाति पूछ कर यदि वह अपनी जाति हिंदू बताते हैं उन्हें मार दिया जाता है 26 लोगों को इन्होंने मार दिया

    पहलगाम हमले पर मोदी सरकार के बड़े आदेश


    पहलगाम मैं आतंकवादी घटना जो हुई थी उस पर मोदी सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए

    • सिंधु जल संधि (1960) रोका
    • पाकिस्तानियों का वीजा रद्द
    • 48 घंटे में पाक नागरिकों को छोड़ना होगा देश
    • पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारी कम करना
    • इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी का बंद होना

    निष्कर्ष
    हमारे द्वारा बताई की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें

    himanshupapnai@mysmarttips.in

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »