• Sat. Jan 4th, 2025

    2025 में वर्डप्रेस सफल कैसे हो |(How to be successful with WordPress in 2025)

    whatpress kya hai2025 में वर्डप्रेस सफल कैसे हो

    नमस्कार साथियों आज के वक्त में हर कोई वर्डप्रेस को सीखना चाहता है वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन मैं आपको वेबसाइट बनाने की दो तरीके बताओ पहला तरीका जो बिल्कुल सिंपल होगा और दूसरा तरीका जो थोड़ा सा कठिन होगा लेकिन अगर आपने इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ तो आप वेबसाइट बनाना अच्छे से सीख लेंगे और अच्छा पैसा भी कमाएंगे क्योंकि आज के वक्त में अपनी वेबसाइट बनाना बहुत ही जरूरी है।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    सबसे पहले आप डोमेन नेम खरीद लीजिए आप डोमेन नेम का मतलब क्या है डोमेन नेम का मतलब होता है आपकी वेबसाइट का नाम ।
    और दूसरा आप होस्टिंग खरीद लीजिए जहां आप अपनी वेबसाइट को रखेंगे यानी एक सर्वर ।
    इन दोनों को खरीदने के बाद आप अपनी वेबसाइट की डोमेन को होस्टिंग से ऐड करें ऐड करने के बाद जो तरीके हम आपको बताएंगे उन तरीके को फॉलो करें और अपनी वेबसाइट को बनाये

    डोमेन नेम क्या होता है


    डोमेन नेम वेबसाइट का नाम होता है जिसे आपको खरीदना होता है जिससे आपकी वेबसाइट का नाम इंटरनेट में चलेगा डोमेन के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे आपको एक लिंक दिया जा रहा है उसे लिंक में क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं

    Domain name क्या होता है और यह कैसे कैसे काम करता हैं ?।। (What is a domain name and how does it work?)

    होस्टिंग क्या होती है

    जब भी हम कोई घर बनाते हैं तो उससे पहले हम जमीन लेते हैं होस्टिंग भी एक तरीके की जमीन है यानी आप घर बनाने से पहले इंटरनेट में जमीन खरीद रहे हैं उसी को होस्टिंग कहते हैं जहां आपकी वेबसाइट का डाटा रखा जाएगा आप होस्टिंगर से खरीद सकते हैं कया किसी अन्य प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं

    डोमेन को होस्टिंग से ऐड कैसे करें

    डोमेन को होस्टिंग से खरीदने के लिए सबसे पहले यदि अपने डोमेन और होस्टिंग एक ही प्लेटफार्म से लिया है तो आपका डोमेन होस्टिंग से खुद ही ऐड हो जाएगा अगर अपने दोनों अलग-अलग प्लेटफार्म से खरीदे हैं

    तो आप सबसे पहले अपनी होस्टिंग अकाउंट को ओपन करें और वहां से सर्वर नेम 1 और सर्वर नेम 2 को कॉपी करके अपनी डोमेन के DNS में क्लिक करके वहां डाल दें और आपका डोमेन आपकी होस्टिंग के साथ ऐड हो जाएगा

    .ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें।(How to start blogging)

    our services

    कंधार हाईजैक क्या था|(what was kandahar hijack)

    इंट्राडे ट्रेडिंग और डिलीवरी ट्रेडिंग क्या होता है |(What is intraday trading and delivery trading)

    डोमेन और होस्टिंग क्या है।(What is domain and hosting)

    वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं


    • वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट बनाने के लिए अपना कास्टिंग अकाउंट ओपन करना है और वहां से वर्डप्रेस एडमिन के ऑप्शन में क्लिक करें और उसके बाद आप अपने वर्डप्रेस अकाउंट में पहुंच जाएंगे
      व्हाट इस अकाउंट में पहुंचने के बाद आपको पेज का ऑप्शन दिखेगा जहां आप अपनी पेज बना सकते हैं और आपको एक ऑप्शन दिखेगा पोस्ट का जहां आप अपनी पोस्ट लिख सकते हैं।
    • सबसे पहले आप थीम के ऑप्शन में क्लिक करें और वहां से Ashtra theme को आपको एक्टिव करना है
      जो सबसे ऊपर का लेआउट होता है उसे HEADER कहते हैं और तो सबसे नीचे का लेआउट होता है FOOTHER कहते हैं
      और इन दोनों बीच में जो क्षेत्र होता है उसे Body area कहा जाता है।
    • एक ऑप्शन दिखेगा Plugins । इसमें क्लिक करें
    • इसके बाद elementor Plugins को एक्टिव करना है उसके बाद आपको डीएक्टिव करना है और फिर एक्टिव करना है इसका प्रीमियम वर्जन भी आता है
      उसके बाद आप एक पेज के ऑप्शन में जाएंगे
      आपको कोई इमेज लगानी है तो आप इमेज का ऑप्शन में क्लिक करके कोई इमेज दिखा दे यदि आपको वीडियो दिखानी है तो आप वीडियो के ऑप्शन में क्लिक करके कोई वीडियो लगा सकते हैं।
      सबसे पहले आपको container के ऑप्शन में क्लिक करना है इसका मतलब होता है और आपको चुना है fiexbox । container का मतलब होता है यानी आप किसी फोटो को या किसी आर्टिकल को पब्लिश कर रहे हैं तो वह कहां पर देखनी चाहिए और उसका कितना क्षेत्र होना चाहिए उसी को कहा जाता है
      12 container आपको दिखेंगे किसी एक को चुन लीजिए
      आपने जो container जो आपने चुना है उसके अंदर आप कोई heading लिखना चाहते हैं तो हैडिंग क्या ऑप्शन में क्लिक करें उसके बाद आप पब्लिश करते और आपका पेज पब्लिश हो जाएगा
    • मैंने हेडिंग लिखा था himanshu papnai और मुझे इसका कलर चेंज करना है तो मैंने style के ऑप्शन में क्लिक किया और यहां से इसका fount बदल सकता हूं
    • Text editor के ऑप्शन में क्लिक करके आप कुछ भी लिख सकते हैं और यदि आपको इसमें कलर करना है या कोई या fount लगाना है तो आप वह style ऑप्शन में क्लिक करें और पब्लिक के ऑप्शन में क्लिक कर दे और आपका टैक्स ऐड हो जाएगा।
      यदि आपकी में टाइटल और आपके text के बीच काफी गैप है तो उसे कहा जाता है मार्जिन
      अब आपने style के right वाला ऑप्शन एडवांस सेटिंग के ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां से आप मार्जिन सेट कर सकते हो
    • अब आपको अपनी फोटो लगानी होगी container के ऑप्शन में क्लिक करेंगे और उसकी सेटिंग में जाएंगे इसकी सेटिंग में जाने के लिए container की ऑप्शन में क्लिक (:) इस ऑप्शन में क्लिक करें और आप इसकी सेटिंग में पहुंच जाएंगे उसके बाद आप इमेज के ऑप्शन में क्लिक करें और कोई इमेज डालें यदि आपकी फोटो पूरी नहीं आई है तो आपको पोजीशन करनी है वह सेंटर करनी है
      और discover size में आपको कवर ऑप्शन डालना ह। यदि आपकी फोटो पूरी नहीं आ रही है container का साइज बढ़ाना होगा और इसका साइज बढ़ाने के लिए आपको container की सेटिंग में जाना है और लेआउट के ऑप्शन में आपको एक ऑप्शन दिखेगा मिनिमम हाइट वहां आपको मिनिमम हाइट के ऑप्शन में PH करना है और उसके नीचे आपको याद आना है फोटो की साइज 1000 कितनी इतनी डालनी है
      और अपनी लिखी हुई टैक्स को बीच में लाने के लिए आपको center ऑप्शन में क्लिक करना है
      उसके बाद आप ऐसे ही काम करते रहें और अपनी फोटो डालते रहे।
    • और मेनू के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आप अपने वेबसाइट में मेनू लगा सकते हैं और मेनू बनाने के लिए आपको मेनू ऑप्शन में क्लिक करके से में save करना है

    वर्डप्रेस में ट्रैफिक कैसे लाएं

    • वर्डप्रेस में ट्रैफिक लाने के लिए इन बातों का ध्यान रखा जाए
    • कीवर्ड रिसर्च करें
    • अपनी वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखे
    • वेबसाइट की स्पीड अच्छी रखें

    निष्कर्ष


    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है कमेंट करके पूछे अधिक जानकारी हमारा ईमेल पता नीचे दिया गया है

    mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »