नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप किसी की कुंडली को देखकर किसी भी व्यक्ति की जन्म की और उसके जन्म का महीना पता लगा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ विषयों का ध्यान होना चाहिए मैं आपको कई तरीके बताऊंगा जो सरल भाषा में होंगे जिससे आप किसी व्यक्ति का जन्म कब हुआ है इसका पता लगा सकते हैं इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कुंडली को देखकर जन्म समय का पता लगाये
यदि आपकी कुंडली में सूर्य लग्न में बैठा है तो आपका जन्म 6:00 बजे से लेकर 8:08 बजे सुबह का होगा
यदि आपका सूर्य द्वितीय भाव में बैठा है तो आपका जन्म 4:00 बजे से 6:00 के मध्य में हुआ होगा
यदि आपका सूर्य तृतीय भाव में बैठा है तो आपका जन्म 12:00 से 2:00 के मध्य हुआ होगा
यदि आपका सूर्य पंचम भाव में बैठा है तो आपका जन्म 10:00 बजे से 12:00 के मध्य हुआ होगा
यदि आपका सूर्य छठे भाव में बैठा है तो आपका जन्म 8:00 बजे से 10:00 के मध्य हुआ होगा
यदि आपका सूर्य सातवें भाव में बैठा है तो आपका जन्म 6 बजे से 8:00 शाम के मध्य हुआ होगा
यदि आपका सूर्य आठवें भाव में बैठा होगा तो आपका जन्म 4:00 बजे 6:00 बजे के मध्य हुआ होगा
यदि आपका सूर्य 9 भाव में बैठा होगा तो आपका जन्म 2:00 से 4:00 के मध्य हुआ होगा ।
यदि आपका सूर्य 10 भाव में बैठा है तो आपका जन्म 12:00 से 2:00 के मध्य हुआ होगा
यदि आपका सूर्य 11 भाव में हो तो आपका जन्म 10:00 से 12:00 के मध्य होगा
और यदि आपका सूर्य बारे में भाव में बैठा है तो आपका जन्म 8:00 से 10:00 की मध्य हुआ होगा
यदि आपका लग्न में सूर्य चंद्रमा एक साथ बैठे होंगे तो हो सकता है कि आपका जन्म अमावस्या के आसपास हुआ हो
और यदि सूर्य से चौथे भाव में चंद्रमा हो तो का शुक्ल अष्टमी के आसपास अष्टमी इसका जन्म होता है
यदि सूर्य से दशम भाव में चंद्रमा बैठा हो तो कृष्ण अष्टमी के आसपास जन्म हुआ होता है
और यदि सूर्य लग्न में और चंद्रमा सप्तम भाव में है तो पूर्णिमा के आसपास बच्चे का जन्म हुआ होता है
बच्चों का जन्म कौन से महीने में हुआ है कैसे पता करें कुंडली से
सबसे पहले आपको यह जानना है की सूर्य हर राशि में एक महीना रहता
मेष राशि = 15 अप्रैल
वृष राशि। = 15 मई
मिथुन राशि। = 15 जून
कर्क राशि। = 15 जुलाई
सिंह राशि। = 15 अगस्त
कन्या राशि। =15 सितंबर
तुला राशि। =15 अक्टूबर
वृश्चिक राशि =15 नवंबर
धनु राशि= 15 दिसंबर
मकर राशि =15 जनवरी
कुंभ राशि =15 फरवरी
मीन राशि =15 मार्चसबसे पहले आप अपनी कुंडली में देखिए कि सूर्य कहां बैठा है और कितनी डिग्री का है
मन आपका सूर्य 6 नंबर पर बैठा है यानी कन्या का सूर्य और आपका सूर्य 20 डिग्री का है तो रोज सूर्य एक अंश चलता है
तो सबसे पहले हम देखेंगे कि सूर्य कन्या राशि में कब से कब तक है तो 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक सूर्य कन्या राशि में है
तो हमने 20 डिग्री मे 15 डिग्री को जोड़ा 20+15 = 35 और उसमें से हमने 30 को बताया क्योंकि सितंबर का महीना 30 जाता है तो हमारे पास आया 5 . 5 सितंबर को इसका जन्मदिन है
नवमांश कुंडली क्या होती है और कैसे देखी जाती है |(What is Navamsa horoscope and how is it seen)
कुंडली में सरकारी नौकरी का योग कैसे देखें|(How to see government job combination in horoscope)
व्यक्ति कितनी उम्र का है कुंडली से कैसे पता लगाये
कुछ बातों पर आपको ध्यान रखना है की
- बृहस्पति हर राशि में के चक्कर लगाने में 13 साल लगते हैं
राहु को 12 राशियों के चक्कर लगाने में 18 साल लगते हैं
और शनि को हर राशि के चक्कर लगाने में 30 साल लगते हैं - यदि आपका शनि मेष राशि का है तो यह व्यक्ति कितनी उम्र का है यह पता लगाना है और अभी कोचर में शनि जिस राशि में है वहां तक आपको जोड़ने चले जाना है
मान लीजिए शनि मेष राशि में बैठा हुआ है और और गोचर में शनि अभी मकर राशि का है तो हम में से मकर राशि तक गिनते हुए जाते हैं यानी एक राशि में ढाई । हमारा उत्तर 25 आता है तो यानी इस व्यक्ति की उम्र 25 होगी
और यदि गुरु और राहु उसकी खुद की राशि में नहीं है तो हमको उसे नंबर में 30 और जोड़ना होगा यानी 25 में 30 और जोड़ेंगे तो आंसर आएगा 55 साल ।
हिंदी महीना के नाम से पता लगे आपका जन्म कब हुआ था
- चैत्र,
- वैशाख,
- ज्येष्ठ,
- आषाढ़,
- श्रावण,
- भाद्रपद,
- आश्विन,
- कार्तिक,
- मार्गशीर्ष,
- पौष, माघ,
- फाल्गुन.
अपनी कुंडली को खोलकर आपका सूर्य कहां बैठा है यदि आपका जन्म का महीना चैत्र होगा
निष्कर्ष
उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए जानकारियां आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है कमेंट करके हमें बताएं |अधिक जानकारी ईमेल करें .