• Wed. Dec 25th, 2024

    2025 में अपने ब्लॉग को रैंक कैसे कराये |(How to Rank Your Blog in 2025)

    ByHimanshu Papnai

    Nov 14, 2024

     जब भी हम गूगल में कुछ सर्च करते हैं तो हम यह देखते हैं कि गूगल में कुछ वेबसाइट के गूगल की टॉप में आती है तो कुछ वेबसाइट के गूगल के टॉप में नहीं आती है लेकिन गूगल यह निर्धारित कैसे करता है कि यह वेबसाइट टॉप में आएगी और यह वेबसाइट टॉप में नहीं आएगी।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    जब भी कोई वेबसाइट किसी भी विषय के ऊपर अपनी वेबसाइट में जानकारी डालती है तो उसे अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च कंसोल में ऐड करना होता है जब वह अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च कंट्रोल में ऐड कर देता है तो उसके बाद जब भी वह कोई नया आर्टिकल लिखना है जब भी वह कोई नई पोस्ट अपनी वेबसाइट में डालता है तो गूगल का Bot उसके लिखे गए आर्टिकल को पूरा पढता है ।

    ग्रोमो ऐप क्या है और इस ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?

    एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?

    कृषि अधिकारी क्या होता है

    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है

    उसके बाद वह देखता है कि आपका आर्टिकल को गूगल की किस रैंक में रखना है यदि आप अपने किसी पोस्ट को गूगल के रैंक में लाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए SEO को अच्छे से सीखना होगा इसकी फुल फॉर्म होती है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन । गूगल जब भी किसी के आर्टिकल को रैंक करता है तो वहां वेबसाइट  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के नियमों का पालन करती है उसी के बाद वह गूगल में रैंक करती है.

    गूगल सर्च इंजन दो प्रकार का होता है

    On Page SEO 

    Off Page SEO 

    इन विषयों के ऊपर हमने अच्छे से पहले से ही जानकारी डाल रखी है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप 2025 में अपने आर्टिकल को रैंक कैसे कर सकते हैं इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।

    2025 में अपनी वेबसाइट को रैंक कैसे करें

    कीवर्ड रिसर्च करें

    आप जिस भी विषय के ऊपर आर्टिकल लिख  रहा है उस विषय के ऊपर की वह रिसर्च करें कि वह व्यक्ति गूगल में क्या सर्च कर रहा है और उसे किस विषय के ऊपर जानकारी चाहिए और इस विषय के ऊपर आप आर्टिकल लिखे अपने वेबसाइट में ताकि आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक कर सके ।

    अपनी वेबसाइट की स्पीड अच्छी रखें

    आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड हमेशा अच्छी रखनी है और वेबसाइट में काम से कम इमेज डालनी है ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहे और आपकी वेबसाइट तुरंत खुल सके

    अपने विषय से संबंधित आर्टिकल लिखें

    आपको अपने विषय से संबंधित आर्टिकल ही लिखते हैं ताकि आप उस विषय के ऊपर अच्छे से लोगों को बता सके ।

    गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को ऐड अवश्य करें

    गूगल सर्च कंसोल में आपको अपनी वेबसाइट को ऐड करना है ताकि गूगल में आपकी वेबसाइट लोगों को दिख सके यदि आप अपनी वेबसाइट को ऐड नहीं करते हैं तो आपकी वेबसाइट किसी को नहीं दिखेगी ।

    डोमेन लेते वक्त ध्यान रहे

    जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए नाम ले रहे हो तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपका वेबसाइट का नाम आपके विशेष से संबंधित ही हो ताकि हर किसी को पता चल जाए कि इस वेबसाइट में क्या है और आपकी वेबसाइट का नाम बहुत ही छोटा होना चाहिए ताकि किसी को भी याद रह सके

    अपनी वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखें

    हमेशा आपको अपनी वेबसाइट में एक दो आर्टिकल डालते रहना हैं ताकि गूगल को भी लगे की आप अपनी वेबसाइट को अपडेट रखते हैं।

     बैकलिंक अवश्य बनाएं

    आपको अपनी वेबसाइट का blacklink का अवश्य बनाना है बैकलिंक का मतलब होता है की एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर आपने कोई लिंक डाला हो ताकि वह आपकी वेबसाइट में आ रहा है उस लिक की सहायता से  इसी प्रक्रिया को कहते हैं बैकलिंक ।

    आपको दूसरों की वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट भी डालनी है ताकि आपकी वेबसाइट की रैंक बढ़ सके।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता नीचे दिया गया

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »