• Sat. Dec 21st, 2024

    Mobikwik क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए |(What is Mobikwik and how to earn money from it)

    नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत  है. आज के वक्त में हर कोई ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के नए-नए माध्यम का पता कर रहा है और उन प्लेटफार्म मे जाकर पैसे भी कमा रहा है । हम भी समय-समय पर आपके लिए नई-नई जानकारी लाते रहते हैं ताकि आप पैसे कमाने से संबंधित जानकारी समझ सके और पैसे कैसे कमाने हैं इसके बारे में आपको जानकारी मिल सके

    क्योंकि आज के वक्त में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जो आपके साथ फ्रॉड करती है और आपका टाइम वेस्ट करती है हम आपको उन एप्लीकेशनों के बारे में जानकारी देते हैं जो रियल होती है आज हम आपको एक एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसका नाम है Mobikwik । शायद आप मैं से कई लोगों ने इस एप्लीकेशन का नाम सुना होगा । क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप बिजली का बिल, रिचार्ज, जीवन बीमा आदि आप भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को Bipin preet singh  बनाया था और अभी के वक्त में यह बहुत ही फेमस चल रही है अगर बात करें प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की 50M+ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर दिया है 2M अधिक लोगों ने अपना रिव्यू भी प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन को दिया है यह एप्लीकेशन 34 mb की है जिसे आप अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं चलिए आप इस एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं.

    Mobikwik मे अपना अकाउंट कैसे बनाएं

    सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है

    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobikwik_new

    यह हमारे द्वारा एक आपको लिंक दिया जा रहा है उस लिंक पर क्लिक करके भी आप डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को। नीचे आप वह लिंक दिया है

    जब आप इस एप्लीकेशन को अपने अपने फोन में डाउनलोड कर लेंगे तो उसके बाद आपको मोबाइल नंबर से इसमें में रजिस्टर करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और ओटीपी को डालकर आपका अकाउंट बन जाएग

    आप इस एप्लीकेशन से अपना मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल किसी को पैसे ट्रांसफर करने का काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं

    ग्रोमो ऐप क्या है और इस ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?

    एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?

    कृषि अधिकारी क्या होता है

    Mobikwik से पैसे कैसे कमाए

    आपके जैसा कि पता है कि दो तरीके की इनकम होती है पहले इनकम को एक्टिव इनकम कहते हैं एक्टिव उनका का मतलब होता है आप रोज काम करके पैसे कमाते हैं दूसरी passive income होती है पैसिव इनकम का मतलब होता है कि आप किसी उस समय काम करके आपको स्वयं ही फायदा हो रहा है उदाहरण के लिए =शेयर मार्केट

    आप जब भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आप एक बार पैसा लगाते हैं उसके बाद आपकी अर्निंग स्वयं होने लग जाती है आपको कुछ नहीं करना होता है इसी को कहते हैं passive income

    Mobikwik से  पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और इसमें अपने अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको xtra के ऑप्शन में क्लिक करना है.

    जब आप इस ऑप्शन में क्लिक करते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें 1000 रुपए तक पैसे लगाकर 12% के हिसाब से इंटरेस्ट प्राप्त कर सकते हैं. आप इसमें ₹1000 से शुरू करके लाखों तक अपने पैसे लगा सकते हैं और आप यदि हजार रुपए लगते हैं तो आपकी अर्निंग 120 रुपए होती है जो आपके अकाउंट में आ जाती है आप इसमें जितना कम अमाउंट लगाएंगे उतनी कम आपकी अर्निंग होती है और आपकी अर्निंग किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है आप जब चाहे अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं

    Xtra आपको इस ऑप्शन में जाकर स्टार्ट के ऑप्शन में क्लिक करना है और वहां से आपको kyc करनी है अपने अकाउंट की जिसमें आपसे पैन कार्ड मांगा जाएगा केवाईसी पूरे होने के बाद आप इसमें अपनी invest करेंगे आप जितनी कम इन्वेस्ट करेंगे उतना कम फायदा आपको होगा. जैसे-जैसे आप अपनी invest बढ़ाएंगे वैसे-वैसे आपका आपका फायदा भी अधिक होगा

    और इन्वेस्ट करने के बाद आपको बहुत डेट मिल जाती है जब से आपकी अर्निंग शुरू होने लग जाती है इसमें और जब आप अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको withdraw ऑप्शन में क्लिक करना है और आपके पैसे उसे बैंक अकाउंट में आ जाते हैं जो आपने जोड़ा होगा

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करें पूछ सकते हैं हमारे ईमेल में भी आप सवाल हमसे पूछ सकते हैं

    Mysmarttips.in@Gmail.com

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »