• Wed. Dec 25th, 2024

    इंटरनल लिंक को और एक्सटर्नल लिंक में क्या अंतर है |(What is the difference between internal links and external links)

    ByHimanshu Papnai

    Aug 26, 2024

    नमस्कार साथियों यदि आपकी कोई वेबसाइट है या आपका कोई ब्लॉग है तो आपने उसमें ट्रैफिक लाने के लिए बहुत कोशिश करते होंगे लेकिन आपको ट्रैफिक कैसे लाना है इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है तो चिंता मत कीजिए क्योंकि हम आपको ऐसे -ऐसे विषयों के ऊपर जानकारी समय-समय इससे आपकी वेबसाइट की रैंक भी बढ़ सके और आपकी वेबसाइट SEO भी हो सके आज हम बात करेंगे एक ऐसी विषय की जिसके बारे में हर कोई बात करता है और हर कोई उसे विषय को अच्छे से समझाना चाहता है External link और inter link क्या होते हैं और इनका प्रयोग कब किया जाता है? क्या फायदा होता है वेबसाइट की ट्रैफिक में .

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    जब आप हमारे आर्टिकल पढ़ते हैं तो आपको हमारे आर्टिकल में कुछ लिंक भी मिलते हैं वह लिंक हमारे दूसरे आर्टिकल  जो हमने लिखे हैं उनके होते हैं किसी को कहते हैं internal link. उदाहरण के लिए– हमने नीचे आपको अपने ही अपनी ही वेबसाइट की दूसरे अन्य आर्टिकल  के लिंक भी दिए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और इसी को कहते हैं internal link .

    एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

    रिज्यूम कैसे बनाएं

    External link का मतलब होता है किसी वेबसाइट में किसी दूसरी वेबसाइट की लिंक को डालना और यूजर उसे लिंक में क्लिक करके किसी दूसरी वेबसाइट तक पहुंचाना external link कहलाता है | आज के आर्टिकल में इस विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें

    internal link क्या होता है

    अपनी वेबसाइट के किसी आर्टिकल में अपनी ही वेबसाइट के किसी दूसरे आर्टिकल के लिंक को डालना internal link कहलाता है इंटरनल का मतलब होता है अपनी ही वेबसाइट में किसी दूसरे पेज में अपनी ही वेबसाइट के लिंक को डालना.

    External link क्या होता है

    External link का मतलब होता है कि अपनी वेबसाइट के किसी आर्टिकल में किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक को जोड़ना ताकि यदि कोई यूजर उसे लिंक में क्लिक करें तो वह किसी दूसरी वेबसाइट में पहुंच  सके और उसे वहां से जानकारी मिल सके . External link कहलाता है

    एक्सटर्नल लिंक आपको एक उदाहरण देकर समझता हूं माना मैंने कोई आर्टिकल लिखा है और उसमें मैंने फेसबुक का कोई लिंक दे रखा है तो यदि यूजर उसे लिंक में क्लिक करेगा तो वह फेसबुक में पहुंच जाएगा यानी मेरी वेबसाइट से किसी दूसरी वेबसाइट में पहुंचना external link कहलाता है

    इंटरनल लिंक से फायदा है

    इंटरनल लिंक से बहुत फायदा होता है यदि आपका कोई आर्टिकल गूगल में रैंक कर रहा है तो आप उस आर्टिकल में अपने दूसरे आर्टिकलों का लिंक उनकी भी रैंक बढ़ा सकते हैं और अपने आर्टिकल जगह-जगह तक लोगों तक पहुंचा सकते हैं

    एक्सटर्नल लिंक करने में फायदा है

    एक्सटर्नल लिंक मैं भी फायदा होता है यदि आपने कोई जानकारी किसी विषय के ऊपर नहीं लिखी है तो आप उसका लिंक देकर लोगों तक वह जानकारी पहुंचा सकते हैं लेकिन इस तरह लिंक डालने से पहले किसी भी वेबसाइट का spam score अवश्य चेक कर ले.

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हमारा ईमेल पता आपको दिया गया है और यदि आप हमारे साथ जुड़कर का कार्य करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »