आज के वक्त में युवा अपना कैरियर कृषि के क्षेत्र बनाना चाहते हैं पहले जहां युवा कृषि को नहीं समझते थे कृषि कहते किसे हैं उन्हें इसके बारे में भी कुछ पता नहीं था आज वही हुआ कृषि के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं .
कृषि के क्षेत्र में नए-नए स्टार्टअप खुल रहे हैं भारत सरकार लेने योजनाएं निकल रही है तो आज के वक्त में भारत सरकार सरकारी नौकरियां भी निकल रही है कृषि के क्षेत्र में IBPS -AFO(agriculture field officer) AAO ,AO कई सारी नौकरियां हर साल निकलती है वही NABARD समय-समय पर कृषि के छात्रों के लिए grad A और grad B की परीक्षा समय-समय पर करता है आज हम आपको बताएंगे कि आप इस परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं और यह परीक्षा कब होती है तथा नाबार्ड का कार्य क्या रहता है इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें.
नाबार्ड क्या है ? (NABARD kya hai)
यदि आप कृषि के छात्र हैं तो आपने इसके बारे में कभी ना कभी तो अवश्य सुना होगा या आपके टीचरों ने इसके बारे में आपको बताया होगा या आपके घर वालों ने इसके बारे में बताया होगा क्योंकि आप किसी किसान से मिलते हैं.
तो कभी-कभी किसने की हालत को देखकर रोना आ जाता है जो आज पूरे देश को खाना खिला रहा है उसके पास पैसों की कमी हो उसके पास खाने के लिए पैसे ना हो तो यह कहां का न्याय है.
आपको सरल भाषा में मैं बताता हूं कि NABARD क्या है ? नाबार्ड का पूरा नाम = राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक है जिसकी स्थापना 12 जुलाई 1982 को संसद के एक अधिनियम के माध्यम से एक विकास बैंक के रूप में की गई नाबार्ड का कार्य होता है छोटे किसानों की मदद करना , और कृषि के क्षेत्र को विकसित करना , नाबार्ड कृषि के क्षेत्र को विकसित करने में भी मदद करता है .
बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?
Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?
एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
नाबार्ड का कार्य क्या होता है
1: छोटे किसानों को लोन देना= छोटे किसान जिनके पास पैसों की कमी होती है उनको लोन देकर उनके आर्थिक स्थिति को सही करना नाबार्ड का कार्य होता है
2: अपना रोजगार खोलने के लिए प्रेरित करना= युवा कृषि के क्षेत्र में अपना स्वरोजगार खोल सके चाहे उसके लिए उसे लोन देकर उसकी आर्थिक सहायता कर सके
3: सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना= सरकार किसानों के लिए जो जो नीति बनती है चाहे वह लोन से संबंधित कोई नीति हो या कृषि से संबंधित कोई नीति हो उसे किसानों तक पहुंचाना यह कार्य होता है नाबार्ड का.
NABARD स्थापित हुआ.
नाबार्ड को 12 जुलाई 1982 को भारत सरकार ने किसानों को विकसित करने के लिए बनाया था इस योजना की शुरुआत कैसे हुई चलिए हम आपको बताते हैं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को आर्थिक मदद पहुंचने के लिए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत कुछ चरणों में करी.
भारत सरकार के आगरा पर भारतीय रिजर्व बैंक ने इन महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार करने के लिए कृषि और ग्रामीण विकास के लिए संस्थागत रीड की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए एक समिति बनाई उस समिति का नाम था (CRAFICARD) . इस समिति का गठन 30 मार्च ने 1979 को भारत सरकार के योजना आयोग के पूर्व सदस्य श्री बी. शिवरामन की अध्यक्षता में शुरू किया गया
28 नवंबर 1979 में प्रस्तुत समिति के अंतिम रिपोर्ट में ग्रामीण विकास से जुड़े मामलों पर अपना ध्यान देते हुए एक नए संस्थान का गठन किया गया जिसका नाम रखा नाबार्ड नाबार्ड का मतलब होता है राष्ट्रीय और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )के गठन को संसद के द्वारा 1981 के अधिनियम 61 के माध्यम से संसद से मंजूरी दे दी गई
12 जुलाई 1982 को किसानों को आर्थिक मदद देने के रूप में यह अस्तित्व में आया 5 नवंबर 1982 को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया गया 100 करोड रुपए की शुरुआती पूंजी के साथ इसकी चुकता पूंजी 31 मार्च 2024 तक 14,080 करोड रुपए थी
वर्तमान में नाबार्ड के अध्यक्ष श्री शाजी केवि जी है जिन्होंने 7 दिसंबर 2022 को नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया.
NABARD Grad A और NABARD Grad B exam बारे में संपूर्ण जानकारी
नाबार्ड हर साल युवाओं के लिए NABARD Grad A और NABARD Grad B exam करवाता है आज हम आपको इस विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं और यह एग्जाम कब होने वाले हैं इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे इसीलिए आप हमारी इस इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप NABARD Grad A ऑफिसर बनने के लिए कुछ निर्धारित योग्यता रखी गई है जिन्हें पूरा करना आवश्यक है जैसे की उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच में होनी चाहिए वही उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों के साथ अपनी ग्रेजुएशन पुरी की होनी चाहिए
नाबार्ड ग्रेड के अधिकारी का चयन तीन चरणों में होता है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है प्रारंभिक परीक्षा की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा में ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट होता है उसे टेस्ट में आपसे रीजनिंग ,इंग्लिश ,कंप्यूटर, जनरल नॉलेज, इकोनामी सोशल और एग्रीकल्चर से संबंधित कुछ सवाल पूछे जाते हैं यह पेपर 200 अंकों का होता है. और आपके पास 120 मिनट का समय होता है
मुख्य परीक्षा
इस परीक्षा में दो पेपर सम्मिलित होते हैं पहले जिसमें आपको लिखित जवाब देना होता है इसका उद्देश्य अंग्रेजी लेखन कौशल का परीक्षण करना होता है दूसरा पेपर आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित होता है और यह बहुविकल्पीय प्रकार का होगा
इंटरव्यू = अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है जिसके लिए आपको 25 अंक दिए जाते हैं
नोटिफिकेशन
नाबार्ड गेट ए ऑफिसर भर्ती के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं इस बार बीच के नोटिफिकेशन जारी किए
जब आप मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंक को ध्यान में रखते हुए अंतिम योग्यता की सूची तैयार की जाती है जिन उम्मीदवारों ने दोनों प्रकार की परीक्षाओं में कट ऑफ अंक प्राप्त किए हैं उन्हें अपने नजदीकी डॉक्टर से पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित होने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे .
नाबार्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
हमने आपको परीक्षा का पाठ्यक्रम तो समझा दिया लेकिन आप कैसे तैयारी कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताते हैं
अंग्रेजी भाषा = प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी के लिए 40 अंक और आपके लेखन कौशल का परीक्षण करने के लिए मुख्य परीक्षा में एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी प्राइवेट परीक्षा की तैयारी के लिए आप अन्य बैंक परीक्षाओं के जैसे ही करें लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए आप पैराग्राफ ऑन इंग्लिश की बेसिक जानकारी अवश्य रखें आप रोज पैराग्राफ लिखें इंग्लिश को पढ़ें और दूसरे बैंकों में पुराने पेरो में जिस प्रकार के प्रश्न पूछे गए हैं उन्हें सॉल्व करें.
सामान्य जागरूकता = प्रारंभिक परीक्षा में आपसी 20 अंक के सामान्य जागरूकता से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं आपके पिछले 6 महीने में जो जो घटनाएं हुई थी उन घटनाओं का अध्ययन करना है साथ ही आपको पूंजी मुद्रा और अपनी जनरल नॉलेज का अच्छा करना है मुद्रा से संबंधित हम आपसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आरबीआई और बैंकों में मुद्रा से संबंधित ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं
कंप्यूटर जागरूकता = यह परीक्षा का सबसे आसान हिस्सा होगा क्योंकि आपको इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर प्रिंटर ऑपरेटर आदि के बारे में बेसिक जानकारी पढ़नी होती है इन टॉपिक को मैं गहन अध्ययन करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा 20 अंको का है
तर्क शक्ति= 20 अंक प्रारंभिक परीक्षा में आपसे रीजनिंग के पूछे जाएंगे जिसमें कोडिंग डिकोडिंग, बैठक व्यवस्था, पहली इनपुट, आउटपुट आदि संबंधित है
और आपसे प्रारंभिक परीक्षा में 20 अंक का हानि ,लाभ और चक्रवृद्धि ब्याज, कार्य, समय आदि पूछे जाते हैं अंकगणित के अध्यायों का मूल सिद्धांत पड़े.
आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
साल 2015 में NABARD Grad A की जो परीक्षा हुई थी उसमें यह सम्मिलित नहीं था लेकिन साल 2016 में से सम्मिलित किया गया वर्तमान में जो घटनाएं घटित हुई है उससे संबंधित सवाल इसमें पूछे जाते हैं
कृषि और ग्रामीण विकास = प्रारंभिक परीक्षा में आपसी इस विषय से संबंधित 25 अंक के सवाल पूछे जाते हैं और मुख्य परीक्षा में 100 अंक के सवाल पूछे जाते हैं कृषि से संबंधित भारत सरकार की जो जो योजना चल रही है उन्हें आपको अच्छे से पढ़ना है और उनके ऊपर संपूर्ण जानकारी करनी है
नाबार्ड ग्रेड बी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
नाबार्ड ग्रेड बी के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए वह भी 60% अंकों के साथ .
आरक्षी श्रेणियां के लिए यह कुछ अलग हो सकती है
सामान्य वर्ग के लिए = ग्रेजुएट 60% अंकों के साथ पूरी होनी चाहिए
वही ssc उम्मीदवारों के लिए 55% ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए
वित्त कृषि एवं समृद्ध तथा ग्रामीण विकास जैसे संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए सामान्य वर्ग के लिए. SSC वर्ग के लिए दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए
नाबार्ड ग्रेड बी लिए उम्र में छूट क्या रखी गई है
सामान्य वर्ग के लिए उम्र में किसी प्रकार का कोई छूट नहीं रखी गई है अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 32 .
पिछड़ा वर्ग के लिए = 3 साल छूट
अनुसूचित जाति के लिए = 5 साल छूट
पूर्व भूत सैनिक के लिए =5 साल
1984 के दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चों की लिए या परिवार के सदस्यों की. = 5 साल
विकलांग व्यक्ति
जनरल( 10 साल)
पिछड़ा वर्ग के लिए = 13 साल छूट
अनुसूचित जाति के लिए = 15 साल छूट
नाबार्ड ग्रेड बी परीक्षा पैटर्न क्या होगा
नाबार्ड ग्रेड बी में दो परीक्षाएं होती है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में आपसे अंग्रेजी से संबंधित 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे रीजनिंग से संबंधित 20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे कंप्यूटर से संबंधित 20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे और सोशल इशू से संबंधित 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे totalआपके उसमें 200 सवाल होंगे. और आपके पास 120 मिनट का समय होगा और आपकी उसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 marks .
इस परीक्षा को निकलेंगे वहीं दूसरी परीक्षा में जाएगा
मुख्य परीक्षा में आपसे जनरल इंग्लिश के 100 मार्क्स के सवाल लिखित में पूछे जाएंगे उसके पास आपसे बहुविकल्पी प्रश्न rural development 100 अंक के पूछे जाएंगे और आपसे इकोनामी, statistics से 100 सवाल पूछे जाएंगे इसके बाद आपका इंटरव्यू होता है
NABARD Grad A सैलरी कितनी होती है
NABARD Grad A आपको सैलरी 44,500 मिलती है जो की समय समय पर बढ़ती रहती है
NABARD Grad B सैलरी कितनी होती है
NABARD Grad B आपको सैलरी 35,150 मिलती है जो की समय समय पर बढ़ती रहती है
नाबार्ड ग्रेड A के लिए आवेदन आप कैसे करें
NABARD GRAD A परीक्षा के लिए अप्लाई आप 27 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से 30 साल तक होनी चाहिए
आवेदन करने के लिए आप sakariresult.com या आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें
इस आवेदन को करने के लिए general/EWS/OBC कैटेगरी में आप आते हैं तो 850 रुपए आवेदन शुल्क रखा है वही SC/ST के लिए यह शुल्क 150 रुपए रखा गया है.
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं यदि आपको इसका सिलेबस चाहिए तो आप में ईमेल करें हम आपको ईमेल के जरिए आपको सिलेबस प्रोवाइड कर देंगे यदि आपके पास कोई भी सवाल हो तो आप ईमेल भी कर सकते हैं हमारे ईमेल पता नीचे दिया गया है
Mysmarttips.in@gmail.com
Stay Ahead of the Game: Best My Smart Tips for Navigating the Online World
It's a great place to get some smart tips on how to make the most of your online experience. The articles are easy to read and understand, and they cover a wide range of topics that are relevant to today's world. Whether you're looking for advice on how to stay healthy while working from home, or you want to learn how to make some extra cash online, this blog has got you covered.
One thing I really appreciate about this blog is that the writers seem to know what they're talking about. They don't just regurgitate information that they found on some other website. Instead, they provide their own insights and opinions, which makes the articles more interesting and engaging to read.
Another thing I like about this blog is that it's updated regularly. There's always something new to read, which keeps me coming back for more. And the best part is that the articles are always relevant and up-to-date, so I know that I'm getting the latest information.
Overall, I would definitely recommend this blog to anyone who is interested in technology, health, or making money online. It's a great resource for anyone who wants to stay informed and up-to-date on the latest trends and developments in these areas. So if you're looking for some smart tips to help you navigate the online world, be sure to check out Best My Smart Tips!
Best My Smart Tips: Practical and Useful Tips for Everyone
Best My Smart Tips (mysmarttips.in) is a great website for anyone who wants to learn about different topics. The website is easy to navigate and has a lot of useful information. I found the website to be very helpful when I was looking for tips on how to save money. The website has a lot of great tips on how to save money on groceries, utilities, and other expenses.
One thing that I really like about Best My Smart Tips is that they have a lot of different categories. You can find tips on everything from cooking to gardening to personal finance. The website is also updated regularly, so there is always something new to learn.Another thing that I like about Best My Smart Tips is that the tips are very practical. They are things that anyone can do, regardless of their income or lifestyle. For example, one tip that I found very helpful was to buy generic brands instead of name brands. This is something that anyone can do, and it can save a lot of money over time.
Overall, I would definitely recommend Best My Smart Tips to anyone who is looking for practical tips on a variety of topics. The website is easy to use, and the tips are very helpful. Whether you are looking to save money, improve your health, or learn a new skill, Best My Smart Tips has something for everyone.
related stuff that is very useful for me. I like how they explain things in a simple way that even a noob like me can understand. They have articles about smartphones, laptops, and other gadgets that are very informative. I also like how they give tips on how to save money when buying gadgets. The website is easy to navigate and the articles are well-written. I recommend this website to anyone who wants to learn more about technology.
Best My Smart Tips stands out for their exceptional legitimacy, according to ComplaintsBoard’s detailed analysis. This highlights Best My Smart Tips's reputation as a trustworthy leader in their field. Customers can rely on Best My Smart Tips's services, assured they're dealing with a highly reputable and fully legitimate company.
Best My Smart Tips has received 3 positive reviews on our site. This is a good sign and indicates a safe and reliable experience for customers who choose to work with the company.
Mysmarttips.in has a valid SSL certificate, which indicates that the website is secure and trustworthy. Look for the padlock icon in the browser and the "https" prefix in the URL to confirm that the website is using SSL.
Mysmarttips.in has been deemed safe to visit, as it is protected by a cloud-based cybersecurity solution that uses the Domain Name System (DNS) to help protect networks from online threats.
Mysmarttips.in you are considering visiting, which is associated with Best My Smart Tips, is very old. Longevity often suggests that a website has consistently provided valuable content, products, or services over the years and has maintained a stable user base and a sustained online presence. This could be an indication of a very positive reputation.
A trust mark has been identified for a mysmarttips.in, but it is important to verify the trust mark and its source to ensure that it is legitimate. Ensure that the trust mark is genuine by clicking on it and verifying its authenticity through the issuing organization's website.
Several mixed reviews for Best My Smart Tips have been found on various review sites. While some customers have had positive experiences with the company, others have reported issues with their products or customer service. It's important to read and consider a variety of reviews before making a decision to purchase from this website.
I am really happy with the personal service of himanshu. Extremely professional, courteous and helpful. He was patient with all my questions during my first consultation with me. He responded immediately through audio conference
related stuff that is very useful for me. I like how they explain things in a simple way that even a noob like me can understand. They have articles about smartphones, laptops, and other gadgets that are very informative. I also like how they give tips on how to save money when buying gadgets. The website is easy to navigate and the articles are well-written. I recommend this website to anyone who wants to learn more about technology.