अपनी ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए आपको बैक लिंक का सहारा लेना पड़ता है बैकलिंक का मतलब होता है – किसी दूसरे की वेबसाइट या उसके ब्लॉग में अपनी वेबसाइट का लिंक डालना ।और आपके द्वारा डाले गए लिंक के जरिए कोई व्यक्ति उस वेबसाइट से आपकी वेबसाइट में आता है इसी को हम कहते हैं बैकलिंक । बैकलिंक के बारे में हमने अपने पिछले आर्टिकल में भी लिखा है उस आर्टिकल का दिल का हम आपको नीचे दे रहे हैं आप हमारे उस आर्टिकल को नीचे दिए गए लिंक के जरिए उस आर्टिकल तक पहुंच सकते हैं और उस आर्टिकल को पढ़कर blacklink से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!https://www.mysmarttips.in/2022/03/Blacklink-kya-hai.html
कई लोग हमसे पूछते हैं कि हम बैकलिंक कैसे बनाएं ? तो मेरा में जवाब रहता है कि आप अपनी वेबसाइट के आर्टिकल अलग-अलग प्लेटफार्म में चाहे आप फेसबुक में डालें ,इंस्टाग्राम में डालें किसी भी प्लेटफार्म में डालें और अपनी वेबसाइट का लिंक भी अवश्य डालें ताकि वहां से आपको blacklink मिल जाए । आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि आप अपने लिए फ्री में backlink कहां से बना सकते हैं ?और अपनी वेबसाइट में या अपने blog में ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं इसलिए हमारी आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए और अधिक से अधिक लोग शेयर ताकि हर कोई जानकारी प्राप्त कर सके ।
ग्रोमो ऐप क्या है और इस ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?
Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?
एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?
बैकलिंक क्या हैं
बैकलिंक ऐसा लिंक होता है जो दूसरे वेबसाइट से आपकी वेबसाइट तक जाने का एक माध्यम होता हैं जब एक वेब पेज दूसरे बेव पेज के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम बैकलिंक कहते हैं चलिए आपको हम एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करते हैं कि बैकलिंक क्या होता हैं
मान लीजिए कि कोई बहुत अच्छी वेबसाइट है उस वेबसाइट में अच्छे आर्टिकल लिखे गए हैं प्रतिदिन उस वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक आता है और अगर आपकी साइट का लिंक उस वेबसाइट में होगा तो उस वेबसाइट से लोग आपकी वेबसाइट में आएंगे इस कारण से सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंक बढ़ेगी और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे। बैकलिंक बनाने के लिए कुछ नियम होते हैं उन नियमों को जानना अति आवश्यक है क्योंकि अगर आप उन नियमों को नहीं जानते हैं तो आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में असफल हो जाएंगी हमने आपको नीचे कुछ नियम बता रखे हैं जिन्हें आप अच्छे से पढ़ ले
1: Link juice : जब एक वेब पेज का लिंक आपकी वेबसाइट के किसी भी एक आर्टिकल के लिंक से या फिर आपकी वेबसाइट के होमपेज से जुड़ा होता हैं तो वहां से लिकं flow होता है इस लिंक पर क्लिक करने पर वह सीधे आपकी वेबसाइट में पहुंचाता है और इसे सरल भाषा में Link juice कहा जाता हैं यह Link juice सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट के लिंक सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंक को बढ़ाता है और इसके साथ ही आपकी वेबसाइट का domain authority (DA) को भी बढ़ता हैं
2 : Low quality links :Low quality links वो लिंक होता है जो किसी गलत वेबसाइट , स्पैम बेवसाइट ,या फिर porn sites से आपकी वेबसाइट पर आ रही होती है तो ऐसे लिंक आपकी बेवसाइट फायदा नहीं बल्कि नुकसान करवाते हैं इसलिए जब भी आप बैकलिंक कि अपने ब्लॉग के लिए बना रहे हो तो जो आप अपने बैकलिंक बना रहे हैं वे high quality links होने चाहिए
3: high quality links: हमने आपको Low quality links के बारे में जानकारी दे दी चलिए आप समझते हैं high quality links क्या होते हैं बहुत ही सरल भाषा में कहूं तो high quality links का मतलब है जो वेबसाइट बहुत ही लोकप्रिय है और जिनका वैल्यू गूगल में ज्यादा रहता है अगर आपके वेबसाइट में भी quality website से बैकलिंक मिलते हैं तो आपकी वेबसाइट गूगल में हाई रैंक में आ जाएगी और आपके ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ने लगेगा ।
एक बात आप ध्यान रखें कि जब भी आप high quality Blacklink बनाएंगे तो आपको automotive और relevant site से बैकलिंक मिले इसका अर्थ है कि आपका ब्लॉग जिस niches पर बना है आप उसी niches से संबंधित बैकलिंक को पाना होगा
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका टेक्नोलॉजी संबंधित कोई ब्लॉग है तो आपको ब्लॉग से बैकलिंक बनाना होगा जो टेक्नोलॉजी संबंधित से संबंधित है तभी आप को फायदा होगा अगर आप किसी दूसरे fashion से संबंधित ब्लॉग से बैकलिंक बनाते है तो आपको कुछ फायदा नहीं होगा
4: internal link : internal link का मतलब है जो आपकी वेबसाइट की एक पेज से लेकर दूसरे पेज तक जाते हैं जिसे हम internal link कहते हैं इसे अच्छे से समझाने के लिए में आपको एक उदाहरण देता हूं
आपने अपने ब्लॉग में एक आर्टिकल लिखा और वह आर्टिकल गूगल में अच्छी रैंक पर है और आपने ब्लॉग अन्य आर्टिकल को भी उसी तरह से गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो आप जिन आर्टिकल को गूगल में रैंक कराना चाहते हैं उन आर्टिकल के लिंक उस आर्टिकल में डाल देंगे जो गूगल में पहले से रैंक में चल रही है जिससे आपके ब्लॉग में उपस्थित अन्य आर्टिकल भी लोग पढ़ेंगे और धीरे-धीरे आपके ब्लॉक के सभी आर्टिकल गूगल में रैंक करने लग जाएंगे ।
बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं
बैकलिंक के दो प्रकार होते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है हमने आपको दोनों प्रकारों के ऊपर संपूर्ण जानकारी दे रखी है
1: DOfollow balicklink
2: Nofollow Blacklink
Dofollow balicklink क्या होता हैं ?
जैसा कि ऊपर हमने link juice के बारे में बताया था dofollow balicklink link juice को pass करने में मदद करता है जो कि एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक जाने का एक जरिया बनता हैं उसे Dofollow balicklink कहा जाता है by default सारे लिंक जो आप दसूरे वेबसाइट या अपने ब्लॉग के आर्टिकल में देते हैं वे सभी dofollow balicklink के अंदर आते हैं ये लिंक आपके ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में रैंक लाने के लिए काफी फायदेमंद होता है और एक Dofollow balicklink कभी भी Attribute नहीं रहता हैं । उदाहरण :
<a href=”yourwebsite.com”>Link Text</a>
Nofollow balicklink क्या होता हैं ?
dofollow balicklink link juice को pass करने में मदद करता है इस बैकलिंक की सर्च इंजन में कोई वैल्यू नहीं होती है और यह बैकलिंक आपकी बेवसाइट के लिए बिल्कुल काम नहीं आता हैं लेकिन कुछ हद तक बैकलिंक के फायदे भी होती है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बता रखा है आप उन्हें पढ़कर ही के फायदे जान सकते हैं ।
1: Nofollow balicklink आपकी प्रोफाइल लिंक को natural look देते हैं
2: अगर आपकी वेबसाइट के सारे dofollow balicklink होंगे तो गूगल को ऐसा लगेगा कि आपकी प्रोफाइल लिंक nature नहीं है और ऐसी स्थिति में गूगल आपको penalise भी कर सकता है
3: इस Nofollow balicklink का एक फायदा यह है कि अगर आपकी वेबसाइट में किसी अन्य वेबसाइट का लिंक उपस्थित है और उस वेबसाइट पर डाले गए पोस्ट आपको अगर पसंद नहीं है तो ऐसे में आप उस लिंक के साथ Nofollow Attribute add कर सकते हैं जिसके बाद कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट में उस लिंक के माध्यम से नहीं जा पाएगा . उदाहरण :
<a href=”yourwebsite.com” rel=”nofollow”>Link Text</a>
अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक कैसे बनाएं
जब भी कोई नया ब्लॉगर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आता है तो उसके मन में Blacklink कैसे बनाएं इस विषय को लेकर हमेशा उलझन बनी रहती है Blacklink बनाकर आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन पर रैंक करा सकते हैं आप जितने चाहे उतने Blacklink बना हैं आपको हमेशा quality website से बैकलिंक बनाएं तभी आप को फायदा मिलेगा अगर आप quality website से बैकलिंक नही बनेंगे तो आपको उस बैकलिंक का कोई फायदा नहीं मिलेगा और हो सकता है कि गूगल आपके ब्लॉग को आगे जाकर penalise भी कर सकता हैं
Balicklink कैसे बनाये इसके बारे में हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दे रखी है आप उन्हें पढ़कर balicklink बना सकें
1: Quality content लिखें अपनी ब्लॉग में
अपने ब्लॉग में लिए बैकलिंक पाने का ये सबसे अच्छा तरीका हैं आप अपने ब्लॉग में Quality content लिखे और जो visitors आपके contect पढेगा तो उसे कुछ सीखने को मिलेगा और वह अधिक से अधिक लोगों तक आपके content को शेयर करेगा जिस कारण से आपके वेबसाइट में अधिक ट्राफिक आने लग जाएगा और बहुत बहुत ही जल्द आपकी बेवसाइट गूगल में रैंक करने लग जाएगी ।
2: Guest blogging करें
आजकल के वक्त में ब्लॉगिंग की दुनिया में guest blogging की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही हैं Guest blogging का अर्थ है कि किसी लोकप्रिय ब्लॉग में अपनी ब्लॉग की आर्टिकल summit करके अपने ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम है guest Blacklink की सहायता से अपको अच्छा balicklink प्राप्त होगा
3: comment करना शुरू कर दे
अपने ब्लॉग के niches से संबंधित दूसरे ब्लॉग में कमेंट करना शुरू कर दे जिससे आपको Nofollow balicklink मिलता है लेकिन जब भी आप दूसरे ब्लॉग में कमेंट कर रहे हो तो कमेंट अपने ब्लॉग का URL डालना ना भूले ऐसा करने पर आपको अच्छे Blacklink प्राप्त होते हैं और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लग जाता है और धीरे-धीरे आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन में रैंक करने लग जाता है
बैकलिंक बनाते वक्त ये गलतियां ना करे
बैकलिंक बनाते वक्त आपको इन गलतियों को नहीं करना है वरना आपको पछताना पड़ेगा इन विषयों के बारे में नीचे हमने आपको बता रखा है
1: उसे वेबसाइट का इस spam score अवश्य चेक करें जिससे आप Blacklink ले रहे हैं
2: जो आपकी वेबसाइट का विषय है इस वेबसाइट के विषय से संबंधित वेबसाइट से ही blacklink बनाएं
3: जिस वेबसाइट का इस spam score ज्यादा है उसे बैकलिंक बनाने की कोशिश ना करें क्योंकि ऐसे मगर आपका इस टाइम स्कोर बढ़ गया तो समझ लीजिए आप यहां से गए यानी गूगल आपको रैंक नहीं करेगा
4: कहीं से आर्टिकल कॉपी ना करें क्योंकि हो सकता है ना करे । ऐसे में अगर किसी कॉपीराइट शिकायत कर दी तो आप इस सफल नहीं हो सकते है
5: दूसरों की वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट डालें लेकिन जो वेबसाइट आपके बेवसाइट से संबंधित हो
6: हमेशा अपनी वेबसाइट को अपडेट रखें ऐसा नहीं की 1 महीने के बाद आर्टिकल लिखना शुरू कर रहे और उसके बाद भूल गये
7: हर्ष अग्रवाल जैसे बड़े-बड़े ब्लॉगर से आर्टिकल लिखने वालों से जुड़े और उनसे जानकारियां प्राप्त करें
8: जो भी आर्टिकल आप लिख रहे हो उसके बीच में अपनी पुरानी वाली आर्टिकल के लिंक डालें और लोग आपकी पुराने आर्टिकल को पढ़ सके
फ्री में बैकलिंक कैसे बनाएं
कई लोग इस विषय के ऊपर विचार अवश्य कर रहे होंगे कि आपका तो मैंने सोचा क्यों ना इसी विषय के ऊपर एक आर्टिकल लिख दिया जाए ताकि हर किसी की मदद हो सके ।नीचे हम आपको बता रहे हैं कि आप फ्री में blacklink कैसे बना सकते हैं हमारे द्वारा बताए गए नियमों को फॉलो करें और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाएं
फेसबुक पेज बनाये – आज के वक्त में हर कोई फेसबुक अवश्य चलता है तो आपको अपना फेसबुक पेज बनाना है और एक फेसबुक ग्रुप बनाना है जिसमें आप अपने आर्टिकलों को शेयर करें और अपनी वेबसाइट पर लिंक अवश्य दें ताकि वहां से भी आपको blacklink बन जाए वह भी फ्री में ।
यूट्यूब चैनल बनाएं – आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएं वहां वही वीडियो डालें जिस विषय के ऊपर आपने आर्टिकल लिख रहा है और यूट्यूब में अपनी वेबसाइट का लिंक अवश्य दें ताकि वहां से भी आपको बैक लिखकर मिल जाए और आपकी यूट्यूब की इनकम भी शुरू हो जाए और आपकी वेबसाइट से भी इनकम शुरू हो जाए
इंस्टाग्राम में अपना एक पेज बनाये – इंस्टाग्राम आज हर कोई चलता है वहां अपने वेबसाइट का एक पेज बनाएं और वहां अपने आर्टिकल चाहिए ताकि वहां से भी आपके blacklink तो मिल जाए
अपना व्हाट्सएप ग्रुप बनाया – अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उसमें अपने आर्टिकल शेयर करें अपनी वेबसाइट के लिंक वहां शेयर करें ताकि वहां से भी आपको blacklink मिल जाएगा
Quora मैं अपना अकाउंट बनाएं- आप लोगों के द्वारा दिए गए प्रश्नों का जवाब दे और अपने वेबसाइट का लिंक को वहां शेयर करें आप फ्री मैं बैकलिंक प्राप्त करें
निष्कर्ष
MY SMART TIPS सदैव आपके साथ है आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें और यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं या हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता आपको नीचे दिया गया है
mysmarttips.in@gmail.com
यदि आप हमारे BLOG से बैकलिंक चाहते हैं तो हमें ईमेल कर सकते हैं हम बैक लिंक भी देते