• Thu. Dec 26th, 2024

    ये 5 गलती कभी ना करें डोमेन लेते वक्त ।(Never make these 5 mistakes while buying a domain)

    आज के वक्त में हर कोई खुद की website या खुद का Blog बनाना चाहता है लेकिन डोमेन नाम लेते वक्त कई लोग बहुत बड़ी गलती करते हैं जिसके कारण वह सफल नहीं हो पाते है Blogging में । डोमेन नाम लेते वक्त आपको बहुत विषयों का ध्यान होना चाहिए

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
    उदाहरण के लिए
    1: आप जिस विषय के ऊपर लोगों को जानकारी देने वाले इस विषय से संबंधित अपना डोमेन खरीदे
    2: डोमेन हमेशा कम शब्दों का और हमेशा सरल भाषा में होना चाहिए।
    3: डोमेन लेते वक्त उस डोमेन का spam score अवश्य देखें
    जब भी आप हमारा डोमेन देखते हैं Mysmarttips.in तो आपको इससे पता चलता है कि हमारा Blog वह टिप्स से जुड़ा हुआ है क्योंकि हमारी वेबसाइट के नाम से ही आपको पता चल जा रहा है। डोमेन का मतलब होता है आपकी वेबसाइट के address से । इसलिए डोमेन नाम लेते वक्त बहुत ही ध्यान से आपको इन बातों का पता होना चाहिए। और आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप खुद के लिए डोमेन लेने से पहले किन-किन विषयों पर जानकारी प्राप्त कर ले ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े । हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर अवश्य करें ताकि हर किसी को किसी के ऊपर जानकारी मिल सके ।

    एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

    रिज्यूम कैसे बनाएं

    डोमेन नेम खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखे।

    डोमेन नेम खरीदने वक्त आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है इसके बारे में हमने आपको नीचे संपूर्ण जानकारी दे रखी है हमारे द्वारा बताए गए जानकारी को पढ़े और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।।

    1: किस विषय के ऊपर आप अपना ब्लॉग बना रहे हैं इस पर विचार करें

    आप अपना Blog जिस भी विषय के ऊपर बना रहे हैं इस विषय से संबंधित अपने blog के लिए domain name खरीदे।
    उदाहरण के लिए
    Mysmarttips.in  हमारा डोमेन है इसके जरिया को यह पता चल रहा है कि हमारा Blog टिप्स से संबंधित है।

    2: डोमेन नेम हमेशा सरल शब्दों का होना चाहिए

    जब भी आप खुद के लिए डोमेन खरीद रहे हैं तो आपका डोमेन सरल भाषा का होना चाहिए यदि कोई यूजर आपकी वेबसाइट में आता है और वह आपके डोमेन को एक बार देख लेता है तो उसे आपका डोमेन याद हो जाना चाहिए
    उदाहरण के लिए
    Mysmarttips.in बहुत ही सरल शब्दों का डोमेन है इस वेबसाइट में कोई एक बार आएगा तो उसे यह डोमेन याद हो जाएगा

    3:domain लेते वक्त उस डोमेन का एक बार DA /PA अवश्य    देखें

    यदि आप कोई ऐसा डोमेन ले रहे हैं जो पहले किसी और व्यक्ति के पास था उस डोमेन का domain authority,  page authority और spam score अवश्य देखें
    Spam score देखने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा Spam score checker और पहले वेबसाइट में क्लिक करें उसके बाद डोमेन नाम डालें और आपके डोमेन नेम domain authority,  page authority,  spam score के सामने आ जाएगा यदि किसी domain का spam score अधिक है तो आप उस डोमेन को ना खरीदें । अगर आप खरीदते हैं तो आपकी डोमेन को गूगल रैंक नहीं करेगा।

    4: https का ध्यान अवश्य रखें

    जब आप डोमेन खरीद कर । खुद के लिए Blog बनाते हैं जिसमें आप प्रतिदिन कुछ ना कुछ डालते रहते हैं तो आपको यह देखना है कि Blog के पास SSL सर्टिफिकेट होना चाहिए। और आपके ब्लॉग के डोमेन के साथ https लगा हुआ होना चाहिए।

    5: आपको डोमेन  खरीदना है इस पर विचार करें

    जब आप अपना डोमेन को सर्च करते हैं तो आप इस बारे में पता होना चाहिए कि आपका जो बिजनेस है वह किस विषय से संबंधित है और आपको com डोमिंग खरीदना है या in डोमेन खरीदना है
    उदाहरण के लिए
    Mysmarttips.in  हमारा डोमेन है और यह .in है । इसलिए इस डोमेन को देखकर यह पता चल रहा है इस domain को मात्र india में rank करने के लिए बनाया गया है। यदि आपको पूरे विश्व में अपने डोमेन को रैंक करना करना है तो आपको com डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी।
     
    निष्कर्ष
    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारा ईमेल पता आपको नीचे दिया गया है
    Mysmarttips.in@gmail.com
    Translate »