• Sun. Dec 22nd, 2024

    Technical SEO क्या होता है और अपनी वेबसाइट का कैसे करें।(What is Technical SEO and how to do it for your website)

    ByHimanshu Papnai

    May 17, 2024 #seo

    Technical SEO के बारे में आपने कभी ना कभी अवश्य सुना होगा यदि आपकी एक website है या आपका कोई Blog है।  जिसमें कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं और अपनी बातों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं । चलिए सरल भाषा में सीखते हैं technical SEO को . Technical SEO क्या होता है और अपनी वेबसाइट का कैसे करें

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    Technical SEO का मतलब होता है अपनी वेबसाइट की टेक्निकल फैक्टर में सुधार करना और वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाना । यह ON PAGE SEO  का ही एक भाग है जैसा कि आप जानते हैं SEO दो प्रकार का होता है

    1: ON page SEO

    2: off page SEO

    ON page SEO का मतलब होता है आपने अपनी वेबसाइट के अंदर चाहे अपनी वेबसाइट की सेटिंग में कुछ परिवर्तन कर रहे हो चाहे आप कुछ भी कर वह सभी ON PAGE SEO के अंदर आता है।  Technical seo  इसी भी के अंदर आता है।

    गूगल क्वेश्चन हब टूल्स क्या है और इसके फायदे क्या है ?

    एलेक्सा रैंक क्या है और आप अपने ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग कैसे सुधार सकते हैं

    गूगल सर्च इंजन में ब्लॉग रैकं कैसे बढाये ?।

    SEO क्या हैं ?अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें

    अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे उठाएं

    रिज्यूम कैसे बनाएं

    OFF page SEO का मतलब होता है वेबसाइट से बाहर आप जो भी कर रहे हैं चाहे वेबसाइट के लिए backlink रहे हैं चाहे आप किसी दूसरी वेबसाइट में विज्ञापन चल रहे है चाहे आप यूट्यूब चैनल बनाकर अपनी वेबसाइट का प्रचार कर रहे हैं यह सभी off page SEO की अंदर आता है

    Technical SEO हम इसलिए करते हैं ताकि हमारी वेबसाइट गूगल में अच्छे से Indexing हो सके। और हमारे इसमें ट्रैफिक अच्छे से अच्छा आये। technical SEO को आप अपनी वेबसाइट में एक ही बार अप्लाई कर देते हैं दोबारा आपको करने की जरूरत नहीं होती है और आपकी वेबसाइट में लगातार improve होता रहता है यदि आप अपनी वेबसाइट का या अपने ब्लॉग का technical SEO करना चाहते हैं तो हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े ताकि आपको सब कुछ समझ में आ जाए और आप बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक ला सके।

    Technical SEO होता हैं

    Technical SEO का मतलब होता है अपनी वेबसाइट में टेक्निकल फैक्टर में सुधार करना ताकि आपकी वेबसाइट गूगल में अच्छे से Indexing हो सके।

    उदाहरण के लिए

    Sitemap

    Canonical tag

    Technical SEO करने की जरू क्यों पड़ती है

    अपनी वेबसाइट का TECHNICAL SEO करने की जरूरत इसलिए पड़ती है ताकि आप अपनी वेबसाइट में टेक्निकल फैक्टर में सुधार करके आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ सके और आपकी वेबसाइट अधिक से अधिक लोगों तक लोगों तक पहुंच सके और आपकी वेबसाइट गूगल में RANk कर सके ।

    Technical SEO कैसे करें

    अपनी वेबसाइट का technical SEO करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें

    1: Sitemap.xml बनाये अपनी वेबसाइट में = Sitemap generator करने के लिए हमारे द्वारा नीचे आपको एक लिंक दिया गया है आप अपनी वेबसाइट का साइट में बनाकर उसे अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं।

    https://www.mysmarttips.in/2024/04/how-to-create-site-map-and-how-to-rank.html

    Sitemap का मतलब होता है आपकी साइट में किस-किस विषय के ऊपर जानकारी है इसका एक मैप।  ताकि गूगल में आपकी वेबसाइट अच्छे से इंडेक्स हो सके । यदि आपकी वेबसाइट बहुत बड़ी है Sitemap.HTML की आवश्यकता भी पड़ेगी

    2: ROBOTS.TXT = यदि आप अपनी वेबसाइट में ROBOTS.TXT नहीं लगाया है तो आप अपनी वेबसाइट में इसे लगाये । इसका मतलब होता है कि आप सर्च इंजन में किस पेज को दिखाना चाहते हैं और किस पेज को नहीं दिखाना चाहते उसके बारे में गूगल को बताएं।

    ROBOTS.TXT कैसे बना सकते हैं इसके बारे में नीचे आपको लिंक दिया है उसमें क्लिक करें

    https://www.mysmarttips.in/2024/04/-robots-txt-kya-hai-.html

    3: Website Speed = अपनी वेबसाइट की स्पीड को सही करें आप अपनी वेबसाइट में यह देखिए कि आपकी वेबसाइट की स्पीड को कौन-कौन सा चीज कर रहा है आप अपनी वेबसाइट में java और CSS optimization कर सकते हैं ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड सही हो सके आप अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे देख सकते हैं इसके बारे में हमने नीचे आपको एक लिंक दिया है उसमें क्लिक करके अपनी वेबसाइट की स्पीड आप देख सकते हैं

    https://www.mysmarttips.in/2023/10/Website-rank-kya-hai-.html

    4: SSL certificate = जब भी आप किसी वेबसाइट में जाते हैं तो आप देखते हैं https लिखा हुआ होता है किसी वेबसाइट में http लिखा हुआ होता है आपने यदि my smart tips वेबसाइट को कभी खोल कर देखा होगा तो हमारी वेबसाइट के ऊपर आपको डोमेन के वहां पर  https लिखा होता है यानी हमारी वेबसाइट के लिखा होता है यानी हमारी वेबसाइट के पास SSL certificate है और हमारी वेबसाइट पूर्ण तरीके से सुरक्षित है http वेबसाइट के पास यह सर्टिफिकेट नहीं होता है इसलिए यह सुरक्षित वेबसाइट नहीं होती है।

    5: Canonical tag = इसका मतलब होता है कि यदि आपकी वेबसाइट में बहुत सारे पेज है जो की एक ही विषय के ऊपर लिखे गए हैं तो आपका फेवरेट वाला पेज कौन सा यह आप गूगल को बताएं इसके बारे में हमने पूरी जानकारी दे रखी है आप नीचे दिए गए लिंक में जाकर इस विषय के ऊपर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    https://www.mysmarttips.in/2024/05/-canonical-tag-kya-hai-.html

    6: redirection (404, 301,302,) = जब भी आप किसी वेबसाइट में जाते हैं और यदि आपने कोई पेज को सर्च किया जो कि उस वेबसाइट में उपलब्ध नहीं है तो आपको अपनी वेबसाइट में ऐसी सेटिंग करनी होती है आपका यूजर आपकी किसी दूसरे पेज में रीडायरेक्ट हो जाए ।

    7: w3c validation = w3c validation आपको अपनी वेबसाइट का चेक करना होता है यदि आपकी वेबसाइट का w3C validation नहीं होता है तो आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक काम आता है

    8: open graph tag= आपको अपनी वेबसाइट में इस tag का उपयोग करना होता है आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक अच्छा आ सके।struction data भी कहते हैं यानी आपकी वेबसाइट का एक struction होना चाहिए कि आपकी वेबसाइट के ऊपर किस-किस विषय के ऊपर जानकारी है कौन-कौन से पेज है जब गूगल में कोई आपकी वेबसाइट को सर्च करें तो उन सभी विषयों के ऊपर जानकारी उसे देखनी चाहिए।

    निष्कर्ष

    आशा करते हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमारे ईमेल पता नीचे आपको दिया गया है

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »