• Thu. Dec 26th, 2024

    अपने ब्लॉग को गूगल सर्च पर कैसे लाएं।(How to get your blog on Google search)

    यदि आपकी एक वेबसाइट है तो उसे गूगल में ऐड करना बहुत जरूरी होता है जब तक आप किसी वेबसाइट को गूगल में ऐड नहीं करेंगे । तब तक आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं आएगा कई लोग खुद का ब्लॉग तो बना देते हैं लेकिन उसे google search console में ऐड नहीं करते हैं । और सोचते हैं कि हमारी वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं आ रहा है जब तक आप अपनी वेबसाइट को गूगल में ऐड नहीं करेंगे कोई आप तक नहीं पहुंचेगा। और आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी वेबसाइट को या अपने ब्लॉग को google search console में कैसे ऐड करेंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा जो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे इसीलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ताकि हर कोई अपनी वेबसाइट को या अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंस्टॉल में ऐड कर पाए। और अपनी ट्रैफिक को बढ़ा सके।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    Google search console क्या है

    गूगल सर्च कंसोल गूगल का एक प्लेटफार्म है । गूगल सर्च कंट्रोल में यदि आप अपनी वेबसाइट को ऐड करते हैं तो गूगल सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट ऐड हो जाती है और गूगल में आपकी वेबसाइट दिखने लग जाती है कोई भी गूगल के माध्यम से आपकी वेबसाइट तक सकता है

    JOSH APP क्या हैं और JOSH App से पैसे कैसे कमाए ?

    भारत के 10 सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है और उनकी इनकम कितनी है ?

    गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें।।

    एक सफल ब्लॉगर बनने के 21 टिप्स

    Google search console में अपनी वेबसाइट को ऐड कैसे करें

    सबसे पहले आप गूगल में सर्च google search console । या हमारे द्वारा दिए गए लिंक क्लिक करे

    https://search.google.com/search-console/not-verified

    उसके बाद आप अपनी वेबसाइट का डोमेन डालकर continue के ऑप्शन में क्लिक करे

    और आपकी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में ऐड हो जाएगी और 24 घंटे के बाद गूगल मैं आपकी वेबसाइट दिखने लग जाएगी।

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि कोई प्रश्न है तो आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं हमने अपना ईमेल पता नीचे आपको दिया है

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Comments are closed.

    Translate »