नमस्कार दोस्तों ! Best My Smart Tips Blog में आपका स्वागत है कई लोग खुद का ब्लॉग(आर्टिकल लिखकर) बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें ब्लॉगिंग कैसे करते हैं यह पता नहीं कैसे वह ब्लॉगिंग की शुरुआत करें उन्हें इस विषय में पूरी जानकारी नहीं है। कई लोगों का तो मानना यह है कि गूगल में सारी जानकारी होती है गूगल एक प्लेटफार्म होता है लोग अपनी जानकारी गूगल में डालते हैं और गूगल में जब आप उसे विषय के ऊपर सर्च करते हैं तो गूगल वही दिखता है जो उसे व्यक्ति ने लिखा होता है इसके बदले उसे व्यक्ति को पैसे प्राप्त होते है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको कई विषयों का अध्ययन करना होता है उसके बावजूद आप इसे पैसे कमा सकते हैं कुछ तरीके नीचे हम आपको बता रहे हैं
1: कीवर्ड रिसर्च करना सीखे
2: जिस विषय में आप आर्टिकल लिखने की कोशिश कर रहे हैं उसे विषय के ऊपर पूरी जानकारी रखें
3: सरल भाषा में आर्टिकल लिखें
4: seo करना सीखें
और आपको ब्लॉगिंग की बेसिक जानकारी भी आनी चाहिए तभी जाकर आप लोगों से पैसा कमा सकते हैं आज हम आपको इस विषय के ऊपर पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आप अपना नया ब्लॉग कैसे बना सकते हैं और आप डोमेन कैसे ले सकते हैं इसलिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढे और अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें
ब्लॉग किसे कहते हैं
BLOG एक अंग्रेजी शब्द है जो WEB BLOG का एक छोटा नाम है इसकी शुरुआत 1998 में हुई । यह गूगल द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं। जिसके जरिए एक व्यक्ति अपनी बात को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकता है। ब्लॉग का प्रयोग लोग अपनी बात को दूसरों तक पहुंचाने के लिए करते हैं ब्लॉग की पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे गूगल में सर्च करता हैं। Blog एक वेबसाइट की तरह होता हैं जिसे फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है कि हर व्यक्ति से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। वेबसाइट और ब्लॉग में बस इतना ही अंतर है वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन प्रोग्राम जानकारी होनी चाहिए और इसमें पैसे भी लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जिसे बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे-blogger ,whatpress, इत्यादि के जरिए कोई भी अपना एक ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकता है. एक blog एक व्यक्ति या एक टीम द्वारा चलाया जाता है
Blog लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और लगभग सभी इसका प्रयोग करना पसंद करते हैं शुरुआत के दिनों में blog को मुक्त बनाया जा सकता है बाद में अपनी जरूरत के हिसाब से उसने बदलाव भी किया जा सकता है क्योंकि मुफ्त ब्लॉग में सभी प्रकार की विशेषताएं नहीं होती हैं। ब्लॉग का आकार वेबसाइट की तुलना में छोटा होता है इसीलिए ब्लॉग को डिजिटल डायरी भी कहते हैं ब्लॉग में वीडियो ,फोटो ,आर्टिकल सब मौजूद होता है ।
स्पैम स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कम करें ?
SMPS क्या है और यह कैसे काम करता हैं ?
जावा क्या है और इस्तेमाल कहां किया जाता है ?
ब्लॉग लिखा क्यों जाता है ?
15 से 20 साल पहले लोग डायरी, पत्रिका में कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे और सब के साथ अखबार और मैचिंग जरिए शेयर करा करते थे इसी तरह आज के आधुनिक युग में लोग इंटरनेट में लिखना पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं किसी को blog कहा जाता है । ब्लॉग में किसी भी विषय बारे लिखा जा सकता है इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी। बहुत सी ब्लॉग किसी खास विषय से संबंध होते हैं और उस विषय में जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराते हैं जैसे= टेक्नोलॉजी से जुड़े blog होते हैं जिनमें पुरानी टेक्नोलॉजी और नई टेक्नोलॉजी संबंधी जानकारी दी जाती है
ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं और जो काम ब्लॉग में होता है उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।
Bolgging क्या होता हैं ?
ब्लॉग बनाकर उसमें हर दिन पोस्ट लिखना उसे पब्लिश करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से डिजाइन करना इन सभी गतिविधियों को ब्लॉगिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले को समय-समय पर अपने विचारों को पोस्ट करना होता हैं। ब्लॉग में पोस्ट लिखना अपने ब्लॉग को डिजाइन करना, पोस्ट में आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉक को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे हम सामान्य भाषा में कहते हैं।
ब्लॉगर के जरिए ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं ब्लॉगिंग किसी भी विषय में किया जा सकता है जैसे= न्यूज़, टेक्नोलॉजी, हेल्थ इत्यादि ।
ब्लॉगिंग को कितनी कैटेगरी में बांटा गया है
ब्लॉगिंग को दो कैटेगरी में बांटा गया है
1: पर्सनल ब्लॉगिंग
2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग
1:पर्सनल ब्लॉगिंग = पर्सनल गूगल ब्लॉगिंग को hoddy ब्लॉगिंग भी कहा जाता है जिनके पास कुछ कहानियां ,सच्ची घटना होती है जिनको को यह सब के साथ शेयर करते है। यह कहानियां उनके निजी जीवन के बारे में भी हो सकती है। या किसी और के जीवन के बारे में भी हो सकती हैं। ऐसा ब्लॉग अक्सर फेमस लोग बनाते हैं ताकि वे अपनी बात आम लोगों तक पहुंचा सके। इन लोगों को ब्लॉगिंग से पैसे कमाना नहीं होता है यह बस इनकी hoddy होती है. पर्सनल ब्लॉग सेलिब्रिटी द्वारा लिखा जाता है इसीलिए आम लोग इन लोग को पढ़ना पसंद करते हैं ताकि वह अपने कलाकार को करीब से जान सके.
2: प्रोफेशनल ब्लॉगिंग = यह वह लोग करते हैं जो ब्लॉग को अपना बिजनेस समझते हैं इससे वे इतना पैसा कमा लेते हैं जिससे वे अपने सपने और अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं इसमें मेहनत के साथ धैर्य की भी आवश्यकता होती है तभी मेहनत का फल मिलता है
प्रोफेशनल ब्लॉगर बहुत से तरीके ब्लॉग monetize करके पैसे कमाते हैं जैसे= गूगल ऐडसेंस , किसी कंपनी के एड लगाकर , इत्यादि से ।
इन सभी में से गूगल ऐडसेंस पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर एक पर्सनल ब्लॉग से बिल्कुल अलग होता हैं। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
और अगर आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाना है तो आपको धैर्य लगन और मेहनत करनी होगी ब्लॉगिंग करने इतना आसान नहीं है और आप सोच रहे हैं कि आज मैंने ब्लॉगिंग शुरू कर दी और कल से पैसे आने लग जाएंगे। तो मैं आपको बता दूं आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। उसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत है
Blogger प्लेटफार्म में अपना blog कैसे बनाएं
1: गूगल पर जाए
आपको सर्वप्रथम अपने फोन या लैपटॉप में गूगल ओपन करना है और blogger search करना है
2: blogger के link पर क्लिक करें
जब आप गूगल पर ब्लॉगर सर्च करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमें आपको blogger का link मिल जाता हैं अगर आपको link नहीं मिलता है तो आप इस link को में क्लिक कर सकते हैं https://www.blogger.com/ ।
3: साइन इन (sign in) के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप इस लिंक में क्लिक करते हैं तो तो आपको साइन इन (sign in ) काहे का ऑप्शन मिलता है और अगर आपका blogger पर पहले से कोई अकाउंट है तो आपको create a blog ऑप्शन मिलेगा आप अपने अनुसार से ऑप्शन का हिसाब कर सकते है
4: blogger पर login करे
अगर आपका पहले से blogger कोई पर अकाउंट नहीं है तो आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा और ना पहले से कोई अकाउंट है तो आप automatic home page पर डायरेक्टर हो जाएंगे. blogger में अपना नया अकाउंट बनाने के लिए आप की इमेल आईडी पूछी जाएगी आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है और next के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।
5: create a blog
जैसे ही आप next ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आप blogger के home page पर पहुंच जाएंगे जिसमें आपको अपने blog चैट संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी जो निम्न प्रकार होंगी।
1:title ( टाइटल)
2: address (पता)
3: theme (थीम)
टाइटल (title)
टाइटल के ऑप्शन में आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है जो भी अपने आप अपने blog का नाम सोचा है उसे डालें ।Address के ऑप्शन में आपको अपने blog का address (पता) डालना है जो कि कुछ इस तरह का का होता है www.mysmarttipsblogsport.com
Theme
Theme के ऑप्शन में आपको कई सारी फ्री थीम मिल जाती है आपको जो अच्छी लगे आप अपने ब्लॉक के लिए सिलेक्ट करें और फिर create a blog के ऑप्शन में क्लिक करें जब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है असके बाद आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल पैसे कमा सकते हैं
मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
मोबाइल से ब्लॉगिंग आप 2 तरीकों से कर सकते हैं
1: Google Chrome
2 : मोबाइल एप्लीकेशन
Google Chrome
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आप गूगल क्रोम का का उपयोग कर सकते हैं जोकि मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का एक अच्छा उपाय है और ब्लॉग में आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन
यदि आप क्रोम ब्राउज़र के द्वारा ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते तो आप लॉगइन एप का उपयोग कर सकते हैं जिसका नाम blogger हैं यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगी वहां से आप से डाउनलोड करके अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग का उपयोग कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी पिक्चर्स मिल जाते हैं जैसा कि आप लैपटॉप पर देखते इसकी मदद से आप किसी भी text को Blod,under line लिंग टाइट करना और बहुत और बहुत कुछ आप इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं और आप इस एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से ब्लॉगिंग कर सकते हैं और घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं
ब्लॉग की पेज कैसे बनाएं
2:उसके बाद आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनका आपको जवाब देना है और आपको next ऑप्शन में क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी देनी है और my private policy के ऑप्शन में क्लिक कर देना है इसके इसके बाद आपको link to your private policy के नीचे कॉपी के ऑप्शन में क्लिक करना है
3:उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में पेज के ऑप्शन में जाना है वहां पर आपको एक पेंसिल (compose view ) वाले ऑप्शन को आपको html view में बदलना है
4:आपने जो कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट करना है और आपको फिर से html view को compose view में बदलना है।
5:इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है उसके बाद reader comment के ऑप्शन में do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका privacy policy का पेज बन जाएगा.
Contact us का पेज बनाने के लिए ब्लॉग में मैन्यू (≡)के ऑप्शन में जाना होगा और वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा page का . उसमें क्लिक करें
उसके बाद आपको (+) इस ऑप्शन में क्लिक करना है और आपको टाइटल contant us लिखना है को अपनी जीमेल आईडी लिखनी है ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर पाए.
6: इसके बाद आपको option के ऑप्शन में जाना है उसके बाद reader comment के ऑप्शन में do not allow, hide existing के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आप publish के ऑप्शन में क्लिक कर दें. और आपका content us पेज बन जाएगा.
About us पेज बनाने के लिए आपको पेज के ऑप्शन में क्लिक करना है । टाइटल में आप about us लिखें और कांटेक्ट में आपको अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आप लोगों को अपने ब्लॉग में क्या जानकाारी देने वाले है ।
और वर्डप्रेस पर बनाने के लिए आपको सक्सेस एप्लीकेशन को डाउनलोड
प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए यह जरूरी नहीं हैं। कि आपको वेब डिजाइनिंग आये। आप कुछ ऐसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां वेबसाइट बनाने के सारे ऑप्शन दिए जाते हैं आप उनकी मदद से वेबसाइट बना सकते हैं। और एक ऐसा ही tool है WordPress .
2. WordPress बनाया किसने
WordPress को मैट मुलेनवेग ने बनाया जब मैट मुलेनवेग 20 साल के थे उन्होंने WordPress तभी बना दिया था और इन्होंने इसे लॉन्च करा सन 2003 में। और आज दुनिया की ज्यादातर वेबसाइट WordPress मैं ही बनाई जाती है.
WordPress एक कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) हैं। जहां पर आप इमेज और आर्टिकल और वीडियो को इंटरनेट में स्टोर कर सकते हैं उन्हें मैनेज कर सकते हैं। और अपनी वेबसाइट मे डाल सकते हैं।
3. प्रोफेशनल ब्लॉगर WordPress को ही क्यों चुनते हैं.
अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी है तो उसके 3 तरीके हैं।
1: सबसे पहला तरीका है आपको वेब डिजाइनिंग आनी चाहिए वह भी प्रोफेशनल लेवल की. उसके बाद आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं
2. दूसरा तरीका यह है आप किसी वेब डिजाइनर से बात करें उसको बताएं आपको अपनी वेबसाइट को कैसे डिजाइन करनी हैं। उस वेबसाइट में क्या ऑप्शन होने चाहिए आपकी जरूरत के हिसाब से वेब डिजाइनर आपको आपके हिसाब से वेबसाइट बना कर दे देगा। इस काम के लिए के लिए वह आपसे कुछ पैसे लेगा।
3: तीसरा तरीका है WordPress में जाएं। वहां पर आप domai और होस्टिंग को add करें। और वेबसाइट बनाये.WordPress मैं वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे Plugin उपलब्ध है आपको किसी ऑप्शन की जरूरत है या WordPress जो कुछ भी ऐड करना है आप वहां पर pinging इंस्टॉल करें और आप बड़ी आसानी से बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे। सारे काम कर सकते हैं।
आप थीम इंस्टॉल कर सकते हैं कई सारे ऐसे ऑप्शन होते हैं प्रोफेशनल वेब डिजाइनर ऑप्शन को बनाने के लिए कुछ चार्ज ले सकता है लेकिन आप WordPress में उन कामों को फ्री में कर सकती हैं वह भी बिना वेब डिजाइनिंग सीखे।
WordPress कमाल की चीज़ है आप कोई चाहे ब्लॉग बनाना हो या फिर Wikipedia जैसी या फिर एनेमिक वेबसाइट बनानी हो आपको WordPress में सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। और आप कुछ ही घंटों में एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं।
4 .अब बहुत सारे लोग पूछते हैं।क्या WordPress फ्री हैं।
WordPress जो प्लेटफार्म है वह फ्री है. अब आपको जो समझना है कि जब आप WordPress. Org में जाते हैं तो वहां पर आपको अपना डोमेन नेम और होस्टिंग उसके साथ में अटैच करनी पड़ती है अब जाके वहां पर आप अपनी एक वेबसाइट बना बाते हैं। और उसको अच्छे से चला पाते हैं
लेकिन अगर आप डोमेन और होस्टिंग का खर्चा ही नहीं करना हैं। तो आप WordPress .com मैं जाइए. एक बात और एक समस्या क्या है वहां पर आप अपना कस्टम डोमेन ऐड नहीं कर सकते हैं। यानी वहां आपके नाम से डोमिन पूरी तरह रजिस्टर्ड नहीं होगा उसके पीछे WordPress.com लगा रहेगा . बात करें हेस्टिंग्स सर्विस की उसने भी आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है वह सर्विस भी WordPress की है।
5.WordPress मैं फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं
1:सबसे पहले आपको किसी भी browser में सर्च करना है www.wordpress.com
2:उसके बाद आपको start your website के ऑप्शन में क्लिक करना है.
3:इसके बाद आपको अपना ईमेल, यूजरनेम, और पासवर्ड डालना है याद रहे आपने जो पासवर्ड जो अपने ईमेल में डाल है वही यहां डालें.
4:उसके बाद आप continue के ऑप्शन में क्लिक करें ।इसके बाद आपको अपना डोमेन नेम एंटर करना है
5:इसके बाद आपको फ्री वाले प्लान को सिलेक्ट करना है फ्री वाले प्लान में आपकी वेबसाइट के नाम के पीछे WordPress.com होगा। उसके बाद आपको सिलेक्ट की ऑप्शन में क्लिक करना है
6:उसके बाद आपको start with free site के ऑप्शन में क्लिक करना है
7:इसके बाद आपको get started के ऑप्शन में क्लिक करना है फिर आपको name your website के ऑप्शन में क्लिक करना है site title, site tagline डालना है save के ऑप्शन में क्लिक कर देना और आपकी वेबसाइट बन जाएगी.
8: Write के ऑप्शन में क्लिक करके आप अपने आर्टिकल लिख सकते हैं और उन्हें पब्लिश कर सकते हैं।
WordPress.org मैं अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग की आवश्यकता होती है इनके बारे में नीचे आपको हम जानकारी दे रहे हैं
Domain name क्या होता हैं ?
Domain name किसी वेबसाइट तक पहुंचने का एक पता (address) होता है जिसे आप सर्च इंजन में लिखकर उस वेबसाइट के सर्वर (server) तक पहुंच सकते हैं डोमेन नेम को DNS के नाम से भी जानते है DNS का पूरा नाम = डोमेन नेम सर्वर (domain name server) होता है किसी भी डोमेन नेम के पीछे उस वेबसाइट का आईपी ऐड्रेस (internet protocol address)छिपा होता है और इंटरनेट में उस वेबसाइट की डोमेन नेम को सर्च करते ही उस बेवसाइट के IP address के कारण आप उस वेबसाइट के सर्वर तक आसानी से पहुंच सकते हैं ।
चलिए आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करता हूं किसी किसी भी वेबसाइट के डोमेन नेम के पीछे उस बेवसाइट का IP address (internet protocol address) छुपा होता है यह IP address (internet protocol address) डोमेन नेम में इसलिए होता है ताकि हम किसी वेबसाइट को आसानी से पहचान सके क्योंकि जो आईपी एड्रेस होता है जो कि अंको में लिखा पता है और इसे याद रखना बहुत ही मुश्किल है यदि आप किसी वेबसाइट URL के सहायता से उस वेबसाइट के बेवपेज पहुंचे होगें और उस बेवसाइट के URL में भी डोमेन नेम होता हैं जैसे -https://www.mysmarttips.in/p/about-us.html
यह इसी बेवसाइट का about-us का URLहैं mysmarttips.in इस वेबसाइट का डोमेन नेम है डोमेन नेम के आगे लिखा हुआ /p/about-us.html वह इस वेबसाइट में उपस्थित बेवपेज पता हैं ।
होस्टिंग क्या होती है
जहां आपकी वेबसाइट के सारे आर्टिकल सारी कोडिंग जमा हो। एक तरीके से कह सकते हैं इंटरनेट में एक जमीन अपना खरीदी है जहां आपने अपनी वेबसाइट का सारा सामान रखा हुआ है सरल भाषा में कहूं इंटरनेट में जमीन खरीदना और वहां अपनी वेबसाइट के दस्तावेज रखना “।
आप होस्टिंग इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं
1:Godaddy
2: Bluehost
3: namechepa
4: EwebGuru
5: name.com
6: znetlive
7: Bigrock
8: hostinger
9: yoursite
याद रहे ये बात = hostinger होस्टिंग के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है आप यहां से होस्टिंग खरीदने हैं तो आपको सस्ती भी मिल जाती है आपको 1 साल की होस्टिंग यहां से ₹7000 की मिल जाती है ।
ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करें
ब्लॉगिंग की शुरुआत करने से पहले आपको इन विषयों पर ध्यान देना होगा
1: किस विषय के ऊपर आप लोगों को अच्छे से बता सकते हैं
2: ब्लॉगिंग की बेसिक जानकारी
3: डोमेन के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके पास होनी चाहिए
4: होस्टिंग के बारे में आपके पास जानकारी होनी चाहिए
5: आर्टिकल कैसे लिखा जाता है या आपको पता होना चाहिए
6: जो भी जानकारी दे सही दे
7: seo की सेटिंग करनी आपको आनी चाहिए
8: ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ब्लॉग हमेशा अपडेट रखना होगा
9: धैर्य के साथ आपको काम करना होगा
ब्लॉगिंग की शुरुआत करते वक्त यह गलती ना करें
1: किसी भी आर्टिकल को बड़ा लिखें
2:कीवर्ड रिसर्च सर्च करके आर्टिकल लिखें
3: कॉपीराइट आर्टिकल ना लिखें
4: अपने सोशल मीडिया अकाउंट में आर्टिकल शेयर करें
5: बैकलिंक बनाएं आर्टिकल के
6: यूट्यूब चैनल बनाएं अपनी वेबसाइट का
7: पैसे कमाने के चक्कर में ज्यादा ऐड ना लगे अपनी वेबसाइट में
8: फोटो कम लगाये अपनी वेबसाइट में
9: सही जानकारी दे लोगों को
10: वेबसाइट को हमेशा अपडेट रखें
11: फेसबुक में अपनी वेबसाइट का पेज और ग्रुप बनाएं
12: सरल भाषा में आर्टिकल लिखें
13: कोडिंग का इस्तेमाल कम करें
14: जिसमें आपकी रुचि है इस विषय पर अपना आर्टिकल लिखें
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताइए की जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं
Mysmarttips.in@gmail.com